Mysterious Things of the World : दुनिया में अभी तक बहुत सी रहस्यमयी चीजें छुपे हुए है जिनका पता आज तक कोई नहीं लगा पाया है । रहस्यों से भरी इन जगहों के बारे में की , यह कैसे बना है या इसका निर्माण कैसे हुआ अथवा यहां पर कैसे आया बहुत से रहस्य आज तक कोई नहीं सुलझा पाया ।
अगर आपको भी रहस्यम चीजों को जाने का शौख है तो नीचे हम कुछ आपके लिए दुनिया के 5 रहस्यमयी चीजें के बारे में जानकारी देंगे । जिसे पढ़कर आपको जरूर अच्छा लगेगा
Mysterious Things of the World
1 - द डेविल्स केटल
अमेरिका के मिनेसोटा में जज सीआर मैगनी स्टेट पार्क में एक ऐसी गुफा है जिसमें पूरा नदी का पानी समा जाता है । हालांकि , यह एक छिद्र है लेकिन बाहर से देखने पर गुफा के सामान लगता है । सोचने वाली बात ये है कि आखिर नदी का पानी इतनी छोटी छिद्र के माध्यम से चला कहा जाता है । नदी के इसी रहस्य के कारण लोग इसे शैतान की केतली के नाम से पुकारते है ।
आपको जानकर हैरानी होगा कि ब्रुल नदी का पानी यहां वॉटरफॉल के रूप में गिरता है जो संकीर्ण और घुमावदार चट्टानें से होते हुए इस छिद्र वाली गुफा के पास पहुंचते ही पूरा पानी अंदर चला जाता है । वैज्ञानिकों ने द डेविल्स केटल के रहस्य के बारे में जानने की बहुत कोशिश की लेकिन हरबार निराशा ही हाथ लगी । इस छोटे से छेद के अंदर से पानी कहा जाता है के बारे में जानने के लिए बहुत से लोगो ने तमाम प्रयास किए लेकिन 'द डेविल्स केटल' का रहस्य आज भी दुनिया के सामान एक रहस्य ही है ।
2 - एरिया 51
अमेरिका के नेवाडा स्टेट में एयरफोर्स का एक सीक्रेट ट्रेनिंग बेस है जिसे एरिया 51 के नाम से जाना जाता है । यह ट्रेनिंग रेंज चारों ओर रेगिस्तान से घिरा हुआ है । यहां पर एडवांस तकनीकि के हथियार रखे हुए है जिनकी टेस्टिंग और चलाने के लिए उत्तम ट्रेनिंग यहां पर दी जाती है । यहां पर रिस्ट्रिक्टेड एरिया का बोर्ड भी लगा है और कहा गया है कि इस जगह पर किसी को आने की अनुमति नहीं है ।
एरिया 51 ,अमेरिका का टॉप सीक्रेट मिलिट्री बेस है । इस खुफिया जगह के बारे में यह सुनने में आता है कि यहां पर एलियंस रहते है और आसमान में यूएफओ को भी देखा जाता है । लोगो द्वारा कहा जाता है कि अमेरिकी सैनिकों द्वारा यहां पर एलियंस स्पेसशिप को पकड़कर उसके पायलट को कैद करके रखा जाता है जिनपर नासा के वैज्ञानिक शोध करते है । यह जगह इतनी गुप्त क्यों रखी गई है क्या यहां एलियंस रहस्य है । इसके बारे में स्पष्ट कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन , अभी भी एरिया 51 अमेरिका की सबसे रहस्यमयी जगहों में से एक बनी हुई है ।
Real Dragon Lok Katha Hindi : रियल ड्रैगन लोक कथा , इतिहास की जानकारी हिंदी में
3 - द ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा
दुनिया के सात अजूबे में से एक कहे जाने वाले मिस्र का पिरामिड के बारे में कौन नहीं जानता है । 'द ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा' का इतिहास लगभग 4000 साल पुराना है लेकिन , इस पिरामिड से संबंधित बहुत से रहस्यमई चीजें है जिसका पता आज तक कोई नहीं लगा पाया ।
मिस्र के रहस्यमयी पिरामिड को बनाने में कई हजार टन के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है जिनमें लाइमस्टोन और ग्रेनाइट पत्थर भी सम्मिलित है । इन पथरों का वजन 2000 किलो से लेकर 45000 किलो तक बताया जाता है । आखिर सोचने वाली बात यह है कि इतने सालों पहले किस यंत्र से इन पथरों को उठाकर लाया गया होगा क्योंकि , अगर क्रेन की बात करें तो वह भी अधिकतम 20 हजार किलो तक ही वजन उठा सकती है । इसलिए इतने भरी पत्थरों से बनी पिरामिड की कलाकृतियां आज भी एक रहस्य बनी हुई है ।
यह है दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता ! ₹3352 करोड़ का है मालिक....ठाठ-बाट किसी सुपरस्टार से कम नहीं
4 - रिचट स्ट्रक्चर
अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान में एक रहस्यमी आंखों की संरचना दिखाई देती है जिसे रिचट स्ट्रक्चर के नाम से भी जाना जाता है ।आंतरिक से देखने पर इसका व्यास लगभग 50 किमी के आस पास होगा ।
‘सहारा की आंख’ नाम से विख्यात इस रहस्यमी संरचना का निर्माण कैसे हुआ होगा इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है । आखिर में इतनी बड़ी और विशाल संरचना का निर्माण किसने और क्यों किया होगा किसी को जानकारी नही है । रिचट स्ट्रक्चर के बारे में यह भी दावा किया जाता है कि यह आकृति एलियंस के स्पेसशिप की है लेकिन अभी तक इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल पाया है ।
10 Most Beautiful Places in the World - दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत जगह
5 - ब्लड फॉल्स
अंटार्कटिका महाद्वीप में पाए जाने वाला टेलर ग्लेशियर एक रहस्यमयी जगह है । यहां आपको लाल रंग का झरना दिखाई देगा जो खून के सामान प्रतीत होता है । इस जगह की खोज सन् 1911 में ब्रिटिश वैज्ञानिक थॉमस ग्रिफिथ टेलर ने किया था और उन्होंने इस खूनी झरना को बल्ड फॉल्स नाम से संबोधित किया था ।
अंटार्कटिका के ग्लेशियर में सालों से बह रहा खूनी झरना के बारे में वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया और पाया कि ग्लेशियर में लौह अयस्क , सोडियम , मैग्नीशियम , सिलिकॉन के सूक्ष्म कड़ प्रचुर मात्रा है तथा ग्लेशियर में बहुत से सूक्ष्म जीव है जो बहुत सालों से पनफ रहे है जो दुर्लभ इकोसिस्टम का हिस्सा हैं।
भारत के 6 सबसे जहरीले सांप
35+ Fun Facts About Life | जिंदगी से जुड़े मजाकिया तथ्य और रोचक जानकारी
50 amazing fact ideas : अनोखे रोचक तथ्य व जानकारी
The 5 Most Luxurious Train in the World | दुनिया की 5 सबसे शानदार लग्जरी ट्रेन
5 Most Luxurious House In The World | दुनिया के 5 सबसे आलीशान घर |