Nidhivan Ka Rahasya : वृंदावन में स्थित निधिवन का धार्मिक और पौराणिक रहस्य है । यहां आने पर भगवान श्रीकृष्ण और माता राधा के दर्शन करने का आभास होता है । इसलिए इस पवित्र स्थल पर हजारों लोग प्रतिदिन भगवान हरि के उस रहस्यमई लीला को जानने और उनके दर्शन करने के लिए आते है । लेकिन निधिवन में शाम को पूजा करने या प्रवेश करना मना है क्योंकि , ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद अगर कोई निधिवन में प्रवेश करता है तो उसके साथ कुछ अनहोनी घटना हो जाती है ।
इसी लिए श्रद्धालुओं को सूर्यास्त के बाद निधिवन में घुसने नहीं दिया जाता है । आखिर निधिवन में लोगो को रात के समय प्रवेश करने पर क्यों रोक लगा दी जाती है या कोई पहले कोई घटना हो चुकी है । आखिर में निधिवन का रहस्य क्या है इसी बारे में हम आज आपको बताने जा रहे है ।
निधिवन का रहस्य
निधिवन एक पौराणिक व धार्मिक स्थान है जहां भगवान श्री कृष्ण की लीला तथा दिव्यता का अनुभव भक्तों को होता है । दिन भर यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है और रात में यह स्थान सुनसान और वीरान हो जाता है । यहां तक कि एक भी पशु पक्षी यहां रात के समय दिखाई नहीं देते है । किंवदंतियों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जो भी रात के समय यहां गया वह मानसिक विक्षिप्त हो गया या उसकी मृत्यु हो गई । क्या निधिवन का रहस्य सत्य पर आधारित है या केवल अफवाह , कुछ स्पष्ट कहा नहीं जा सकता है ।
निधिवन को रात में बंद क्यों किया जाता है ?
निधिवन में शाम को आरती के बाद किसी को जाने की इजाजत नहीं है क्योंकि रात होते ही मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते है । यहां तक कि यहां के आस पास के घरों की खिड़कियां भी बंद हो जाती है । निधिवन को भव्य तरीके से सजाया जाता है और यहां तक कि मंदिर के अंदर मखमली बिस्तर , वस्त्र , पान , दातुन , लड्डू आदि रखा जाता है । कहा जाता है कि सुबह होते ही जब मंदिर का कपाट को खोला जाता है तो ये सब सामान उपयोग की हुई मिलती है ऐसा लगता है कि कोई रात में मंदिर में आया था ।कल्कि अवतार कब होने वाला है ? जाने कथा व भविष्वाणी
रात के समय निधिवन में कौन आता है
वृंदावन के निधिवन को संध्याकाल से ही सजाया जाता है यहां तक कि यहां के मंदिरों से लेकर बाग बगीचों का भी श्रृंगार होता है ।
निधिवन के बारे में यह कहा जाता है कि यह भगवान श्रीकृष्ण के रास लीला का स्थान है । भगवान यहां श्री राधा के साथ विराजमान होते है और उनके साथ गोपियां भी होती हैं । भगवान श्रीकृष्ण और माता राधा तथा गोपियां यहां मेहमान बन कर आते है और रासलीला करते है ।
निधिवन का चमत्कार
अध्यात्म और भक्ति का केंद्र कहे जाने वाले निधिवन कोई चमत्कारिक स्थान से कम नहीं है । भगवान श्री कृष्ण की चमत्कारिक लीला को कौन नहीं जानता । इसलिए निधिवन भी भगवान के रास लीला का एक स्थान है । जहां भगवान श्रीकृष्ण और राधा अपने गोपियों के साथ यहां आते हैं और रास लीला करते है ।
निधिवन में तुलसी के अदभुत और अनोखे पेड़ है जो आपको दिन के समय सामान्य प्रतीत होते है लेकिन , रात होते ही ये पेड़ गोपियों का रूप धारण कर लेती हैं और भगवान के साथ रास रचाती है । रात के समय निधिवन पूरा जगमगाने लगता है ऐसा लगता है कि यहां का वातावरण अद्भुत और अनोखा हो गया है । मानो स्वर्ग से कोई देवता इस स्थान पर आने वाले है जिसके इंतजार में पूरा निधिवन को सजाया गया है ।
यह भी पढ़ें –
रामायण में 100 योजन पुल का क्या रहस्य है
बलराम जी के हल की कथा
कामाख्या देवी मंदिर का रहस्य | जाने से पहले जान ले ये 5 बातें
Krishna Kansa Vadh : कंस की मृत्यु के बाद कैसा एक दिव्य ज्योति प्रकट हुआ था ?
उत्तराखंड का एक ऐसा मंदिर जहाँ पर भक्तो का प्रवेश वर्जित है
केदारनाथ मंदिर कितने साल पुराना है ? निर्माण और रहस्य