most haunted forest in the world : आज भी दुनिया में बहुत से ऐसे भयानक जंगल है जहां पर सूर्य की रोशनी ना के बराबर है आपको वहां दिन के समय में भी अंधेरा नजर आएगा ।
इन घने जंगल में प्रवेश करने पर आपको दुर्गम रास्ते, कंटीली झाड़ियां मिलेंगी जो आपके लिए जंगल में घुसना आसान नहीं होगा ।
इन विशाल जंगलों में बहुत ही खतरनाक और दुर्लभ जंगली जानवर पाए जाते है जो आपको डर के साथ–साथ अनेकों जीव जंतु को देखने का भी मौका मिलेगा । साथ ही आपको इन जंगलों में बहुत से ऐसे डरावनी और रहस्यमई जगह देखने और सुनने को मिलेगी जो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं।
Top 5 Most Haunted Forest in the World
1 – होया बस्यू जंगल
होया बस्यू ( Hoia Baciu )दुनिया में डरावने और रहस्यमी जंगल के रूप में जाना जाता है । आपको बता दे कि यह हॉन्टेड जंगल रोमानिया के ट्रांसवेलिनया प्रांत में स्थित है जो 700 एकड़ में फैला हुआ है । दिन में भी रात का अनुभव कराने वाला यह विशालकाय जंगल के घने पेड़ और उसकी शाखाओं को देख कर यह प्रतीत होता है कि यह भूतिया जंगल वर्षों पुराना है ।
ट्रांसल्वेनिया का बरमूडा ट्राएंगल कहे जाने वाले इस जंगल के बारे में बहुत सी खौफनाक बातें कही जाती है यह जंगल उस समय चर्चा में आया जब होया बस्यू नाम के एक चरवाहा अपने 200 भेड़ों के साथ जंगल में जाता है और फिर कभी वापस नहीं लौटता है इसी घटना के कारण इस जंगल का नाम होया बस्यू पड़ा । जंगल की भयावह कहानी अभी यही नहीं समाप्त होती है बल्कि , एक छोटी लड़की से संबंधित जो जंगल से जुड़ी कहानी भी सुनने को मिलती है । यहां के आस पास के गांव वालों का कहना है कि एक बच्ची इन जंगलों में चली गई और लापता हो गई और पांच साल बाद वापस लौटी तो वह पागल हो गई थी । लड़की की इस हालत को देखकर गांव वाले तभी से उस जंगल में जाने से डरने लगे ।
आपको बता दे कि होया वसु जंगल में द क्लियरिंग नामक जगह है जो अपने रहस्यों के लिए जाना जाता है। आपको यह जगह एकदम खाली दिखाई देता है जो सभी को आश्चर्यचकित करता है कि आखिर इतने विशाल और घने जंगल में यह स्थान खाली क्यों है । वैज्ञानिकों द्वारा इस जगह का परीक्षण भी किया गया लेकिन अभी तक द क्लियरिंग का रहस्य का पता नहीं लग पाया ।
इसलिए इस जगह को ऐसा माना जाता है कि यहां पर जरूर कोई न कोई असाधारण शक्ति मौजूद है ।
आपको बता दे कि इस डरावने जंगल के बारे में अभी जानकारी खत्म नहीं हुई है क्योंकि , सन् 1968 में एमिल बरनिया एक आदमी ने इस जंगल में उड़न तश्तरी को देखने का दावा किया था जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया ।
इस जंगल के खौफनाक किस्से और रहस्य बहुत ही अजीबो गरीब सुनने को मिलते है आखिर इस जंगल में कोई ऐसी असाधारण गतिविधि है कि क्या है जिसके कारण लोग इन जंगल में जाने से डरते है । जो भी शख्स इस जंगल में गया वह कभी नहीं लौटा और , जो वापस आया तो उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था । जंगल के अंदर असामान्य दृश्य का दिखना , डरावनी आवाजें लोगो को चक्कर आना , घबराहट होना और उल्टी करना कोई सामान्य घटना नहीं है । क्या इस जंगल में सच में कोई पैरानॉर्मल एक्टिविटी है या यह केवल कही सुनी हुई कहानियां है जिसका स्पष्टीकरण आज भी एक रहस्य बना हुआ है ।
बस नंबर 375 की डरावनी और रहस्यमयी कहानी
2 – ब्लेयरडैम वन
आपको बता दे कि स्कॉटलैंड का ब्लेयरडैम वन कोई प्रेतवाधित जगह नहीं है लेकिन , इस वन में पहले कुछ ऐसी जानकारियां निकल के आई जो सबको आश्चर्यचकित कर देती है विक्टोरियन कॉल में इस जगह से कोयला की खुदाई होती थी इसलिए यह स्थान उस समय के लोगो के लिए खनन का केंद्र था ।
आज के समय में यह वन टूरिस्ट के लिए पिकनिक स्पॉट बन गया है । यह पर आप साइकिल और बाइक से जंगल का खूबसूरत नजारा ले सकते है ।
इस जंगल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां के एक परिवार ने जंगल में पैदल यात्रा किया जिनके अनुसार यह बहुत रोमांच भरा था । अपनी जंगल के यात्रा के दरम्यान उन्होंने ऐसी कुछ असाधारण गतिविधि नहीं देखी लेकिन, जब उन्होंने घर आकर कैमरे में जंगल की तस्वीरें देखी तो उसमें बहुत डरावने दृश्य थे । जैसे पेड़ के पीछे कोई विशाल आकर का व्यक्ति खड़ा हो और उसकी भेष भूसा और पहनवा विक्टोरियन युग के लग रहे थे ।
कुछ भी लेकिन ब्लेयरडैम वन में जाने वाले बहुत से व्यक्तियों का यह मानना है कि वह उस जंगल में असहज महसूस करते है । और जंगल से आने के बाद उन्हें बेचैनी , घबराहट आदि तरह तरह की बातें करते है
दुनिया की 5 सबसे खतरनाक और रहस्यमयी जगह
3 – गुड़ियों का द्वीप
गुड़ियों का द्वीप कहे जाने वाला तथा मेक्सिको सिटी से सटे जोचिमिको कनाल में बसे यह द्वीप जिसे ला इस्ला डे ला म्यूनेकस नाम से भी जाना जाता है । यह स्थान डरावन गुड़ियों वाला द्वीप से दुनिया भर में मशहूर है । हजारों लोग इस जगह पर गुड़ियों का रहस्य जानने के लिए आते है ।
डरावनी गुड़ियों का द्वीप कहा जाने वाला यह विचित्र स्थान जिसकी देखभाल डॉन जूलियन सैन्टाना बरेरा करते थे । इन्हें पानी में तैरती हुई एक बच्ची और एक गुड़िया मिली थी जो उस समय जीवित थी और बाद में उसकी मृत्यु हो गई । इस घटना से डॉन जूलियन सैन्टाना बरेरा बहुत ही आहत हुए और बच्ची को ना बचा पाने का दुख उनको अंदर से कचोट रहा था । उनको रात में तरह तरह के सपने और आवाजें सुनाई दे रही थी ।
उन्हें ये लग रहा था कि बच्ची के मौत के जिम्मेदार वही है इस लिए उन्होंने बच्ची के साथ आई हुई गुड़िया को वही एक पेड़ पर टांग दिए । कुछ दिनों बाद उनको प्रतिदिन उस झील में गुड़िया तैरती हुई दिखाई देती थी और डॉन जूलियन सैन्टाना बरेरा उन डॉल्स को एक एक करके पेड़ो पर रख देते थे । धीरे गुड़ियों की संख्या पेड़ो पर बढ़ती चली गई वह गुड़ियों का बाजार जैसा लगने लगा था इसलिए , यह स्थान गुड़ियों का द्वीप से दुनिया भर में मशहूर हो गया ।
लोगो का मानना है इन पेड़ो पर लटकी हुई हजारों गुड़िया में कोई न कोई आत्मा का वाश है , कुछ लोगो का मानना है कि जूलियन के मरने के बाद यहां के पेड़ और स्थान डरावनी हो गई । क्योंकि रात में उन पेड़ो से लटकी हुई गुड़ियों से आवाज आती है तथा उनकी आँखें भी हिलती है । हालांकि इस जगह को यहां की सरकार द्वारा हॉन्टेड पैलेस घोषित नहीं किया गया है लेकिन यहां के आस पास के गांव के लोग इस जगह पर अभी भी जाने से डरते है ।
टेरेसा फिडाल्गो की कहानी
4 – त्रिचूर वन
भारत के केरल में स्थित त्रिचूर वन प्रकृति प्रेमियों के लिए एडवेंचर सफर के लिए जाना जाता है । दिन के समय आप जंगल की यात्रा कर सुंदर , घने और विशाल पेड़ो का आनंद ले सकते है । लेकिन शाम ढलते ही लोग इस हॉन्टेड जंगल में सफर करने से बचते हैं ।
किंवदंतियाँ के अनुसार , त्रिचूर वन के बारे में ये कहा जाता है कि एक सात साल के लड़के की आत्मा इस वन में विचरण करती है । सुनने में आता है कि वह लड़का जंगल में गया और कभी वापस नहीं आया । तब से लोग जंगल के बारे में ये अनुमान लगाते है कि वाकई ये वन भूतिया है ।
जंगल के सफर के दौरान बहुत से लोगों को एबनॉर्मल एक्टिविटी का आभास भी हुआ है ।
ये लोग बताते है कि इस वन में किसी के फुसफुसाहट की आवाज सुनाई देती है । और जंगल में कभी कभी कुछ ऐसी चीजें दिखाई देती है जो साधारण नहीं होती है । इसलिए लोग रात के समय जंगल में जाने से डरते है । हालांकि इस वन को अभी तक भूतिया जंगल नहीं माना गया है लेकिन लोगो के जंगल के सफर के अनुभव में जिसको जो लगा , वैसा इसके बारे में बताते है ।
भूतों से जुड़े भयानक तथ्य , घटना व सभी जानकारी हिंदी में
5 – ओकिगहारा जंगल
वृक्षों का समुद्र कहे जाने वाला जापान का ओकिगहारा जंगल बहुत ही डरावना और रहस्यमयी है । इस जंगल में हर साल हजारों लोग मरे हुए पाए जाते हैं । कहा जाता है कि यह जंगल लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है और आत्महत्या करने पर मजबूर कर देता है । इसलिए इस जंगल को Suicide Forest के नाम से भी जाना जाता है ।
इस जंगल के बारे में कई कहानियां और लोककथाएं बताई गई है जो इसके डरावने रहस्य को उजागर करती है । जापानी लोक कथाओं के अनुसार पुराने लोगो में उबासुते नाम की एक प्रथा प्रचलित थी । जिसमें अगर घर या समुदाय कोई शख्स अगर बीमार या बुजुर्ग हो जाता था तो उसे इसी जंगल में छोड़ दिया जाता था जिससे उनको भूख और ठंड से मृत्यु हो जाती थी । और उनकी आत्मा इस जंगल में घूमती रहती है और लोगो को आत्महत्या करने पर विवश करती है ।
यह खूंखार जंगल ट्रैकिंग और एडवेंचर सफर के लिए लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है । जंगल घना होने के साथ साथ इसकी मिट्टी में लौह अयस्क की मात्रा ज्यादा होने से संचार का आदान प्रदान ठीक से नहीं हो पाता है क्योंकि कंपास और जीपीएस सिस्टम भी इस जंगल में काम करना बंद कर देता है । लोग जंगल के रास्ते को याद करने के लिए पेड़ो पर कोई चिन्ह या टेप लगा देते है ।
भारत की 5 सबसे भूतिया जगह