5 आदतें जो आपको बनाती हैं भीड़ से अलग और आकर्षक

sbse uper

5 आदतें जो आपको बनाती हैं भीड़ से अलग और आकर्षक

 

Personality Development : आपने कुछ ऐसे लोगों को देखा होगा जिनको सभी पसंद करते है उनकी बातों को सुनना चाहते है । पता नहीं उनमें क्या ऐसी खास बात होती है , जिससे वे सबके फेवरेट हो जाते है और लोग उनके पास चुंबक की तरह खींचे चले आते है । आपको क्या लगता है ? कुछ तो कारण होगा जिनसे लोग आकर्षित होते है । अगर आप भी चाहते है कि लोगों को इंप्रेस करे या हमें भी लोग नोटिस करे । जिससे हमारा भी इज्जत और सम्मान बड़े तो आपको अपनी लाइफ में कुछ आदतें सुधारने चाहिए ।  

क्योंकि केवल बाहरी सुंदरता से आप लोगों को अपना नहीं बना सकता , बल्कि लोगों को अपना बनाने के लिए मिलनसार बनना पड़ता है । लेकिन आकर्षक व्यक्तित्व बनाने के लिए आपको अपने अंदर कुछ बदलाव करना पड़ेगा । इसलिए आज हम इस पोस्ट में Personality Development:भीड़ से अलग और आकर्षक बनने के 5 शानदार तरीके बताने वाले है । जिसके बाद लोग आपको पूछेंगे तथा आपके लिए वेट करेंगे तथा आप लोगों के इतने पसंदीदा बन जायेंगे कि , चारों ओर जहां भी आप जाए आपको ऐसा लगेगा कि इतनी भीड़ में भी लोग हमें पहचान रहे है ।

Personality Development


Personality Development in Hindi

1– खुद को पहचाने 

अगर आप जिंदगी में बड़ा बनना चाहते है तो सबसे पहले खुद को पहचाने । आप इस समय क्या है किस स्थिति में है । खुद को पहचानने के लिए सबसे जरूरी होता है आत्मविश्वास और धैर्य रखना । सबसे पहले आपकी ताकत क्या है और आपकी कमजोरी क्या है इसकी जानकारी होनी चाहिए । क्योंकि ताकत आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है और कमजोरी यह सिखाता है कि आप में क्या कमियां है इसको दूर करना चाहिए । लोग आपको किस नजरिए से देखते है और किस तरह बात करते है और कितना सम्मान देते है या नहीं । इससे आपको कुछ पता चल जाता है कि मेरे में क्या कमियां है । हालांकि लोगों की इन सभी बातों को नजर अंदाज कर अपने कमियों को सुधारना चाहिए ।

"दूसरों को जानना बुद्धिमानी है, लेकिन खुद को जानना ही सच्चा ज्ञान है”।


2 – लोगो से अच्छा व्यवहार करें 

अगर आप चाहते है कि लोग आपको पसंद करे तो आपको दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार रखना होगा । क्योंकि व्यवहार से ही लोग ये तय करते है कि आपको कितना सम्मान देना है । इसलिए आप सभी के साथ अच्छे से बात करें और उनका सम्मान करें । लोगो के साथ मिलनसार बने और जरूरतमंदों की हेल्प करें। व्यक्तित्व विकास ( personality Development ) से आप नई ऊंचाईयां छू सकते हैं , आप उन सभी लोगों को आकर्षित कर लेंगे , जो आपमें कमियां ढूंढते थे । अच्छे व्यवहार वाले इंसान कभी दुखी नहीं होता , क्योंकि ,उनके साथ बहुत से लोग जुड़े होते है जो ऐसे व्यक्तियों को बहुत पसंद करते है और अपना मानते हैं।

“व्यवहार एक ऐसी सीढ़ी है, जिससे आप किसी के मन में उतर सकते हैं और मन से उतर भी सकते हैं”।


3 – खुद को बेहतर बनाएं 

आकर्षक व्यक्तित्व पाने के लिए खुद को बेहतर बनाना पड़ता है । इसलिए पहले आप ये तय करे कि आप पहले क्या थे अब क्या है । इससे आप को ये पता चलेगा कि आपके अंदर क्या कमियां है । अगर आप अपनी कमियां और कमजोरियों का पता लगा लेते है तो आप अपने को सबसे बेहतर बना सकते है । क्योंकि आप अपने कमजोरियों से ये तय कर सकते है कि आप को किस दिशा में जाना है । अपने अवगुणों , कमियां और कमजोरियों को दूर करने के लिए एक लक्ष्य बनाएं और धीरे–धीरे उसपर आगे बढ़ते रहे । एक दिन वो जरूर आएगा जब आप अपनी कमियां दूर कर लेंगे और आपने आपको बेहतर बना लेंगे ।

“हर दिन अपने आप को थोड़ा और बेहतर बनाओ, यही आपकी सबसे बड़ी कामयाबी है।"

4– सामाजिक बनें 

 व्यक्तित्व विकास ( Personality Development ) के लिए आपका समाज के साथ जुड़ाव अच्छा होना चाहिए । केवल जुड़ाव ही नहीं बल्कि लोगों के सुख–दुख में बेझिझक साथ देना चाहिए तभी लोगों का आप के ऊपर भरोसा बना रहेगा । समाज के प्रति कोई भी काम ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य समझकर करना चाहिए । कोई भी इंसान प्रेम और सम्मान का भूखा होता है , इसलिए किसी के साथ मिले तो साकारात्मक रवैया अपनाए । आपकी भाषा एकदम सम्मान जनक होनी चाहिए जिससे किसी को ठेस या ग्लानि की अनुभूति न हो । अच्छे विचार और ईमानदार व्यक्ति से लोग प्रेरित होते हैं और ऐसे लोगों के पास वो खींचे चले आते हैं।

"समाज के बिना व्यक्ति अधूरा है, और व्यक्ति के बिना समाज खोखला है।"

5 - बातचीत करने की कला विकसित करें 

आकर्षक बने रहने के लिए आपके अंदर बातचीत की कला होनी चाहिए । क्योंकि आपकी संवाद की कला अच्छी है तो आप साधारण से असाधारण इंसान बन सकते हैं । अच्छी संवाद शैली वाले व्यक्तियों से लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं । इसलिए अगर आप चाहते है कि लोग आपको पसंद करे तो आपको दूसरों की बातों को भी सुनना चाहिए और जिससे बात कर रहे है उसे ऐसा महसूस कराए कि उसकी बात आप के लिए महत्वपूर्ण है । बात चित के दरम्यान आपके मुख से निकले शब्द मर्यादित होने चाहिए जिससे आपमें अच्छे संस्कार की भावना झलकती है जिससे लोग आपसे इंप्रेस होते है । दयालु बने तथा लोगों के सुख दुख में उनका साथ दे यही आकर्षक व्यक्तित्व की पहचान है ।

"बातचीत सिर्फ शब्दों का आदान-प्रदान नहीं है, यह विचारों, भावनाओं और सम्मान का लेन-देन है।"


अंत में –

व्यक्तित्व विकास ( Personality Development ) के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप अपने कमजोरियों को पहचाने और उसे दूर करें तभी आप अट्रैक्टिव पर्सन बन सकते है । आप के अंदर वे सभी गुड़ होने चाहिए जो दूसरे को प्रेरणा दे । अच्छे व्यवहार और अच्छे गुड़ वाले व्यक्तियों का सभी जगह सम्मान होता है । इसलिए अच्छा सोचें, अच्छा बोले और अच्छा करें , यही आपके जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता है ।


यह भी पढ़ें –

स्मार्ट कैसे बनें –7 बेहतरीन तरीके

जिंदगी बेहतर बनाने के 5 अनोखे टिप्स

हैंडसम बनने के लिए 7 अनमोल टिप्स

क्लास में सबसे सुंदर दिखने के लिए अपनाएं , ये 5 खास टिप्स








close