UAN Number Kaise Pata Kare

sbse uper

UAN Number Kaise Pata Kare

 


EPFO ( Employee Provident Fund Organization )द्वारा प्रदान किया गया UAN (Universal Account Number ) नंबर 12 अंको का Unique Number होता है क्योंकि PF से सबंधित कोई भी कार्य हम UAN Number के बिना नही कर सकते है । अगर आपको PF का पैसा चाहिए या फिर आपको PF का बैलेंस चेक करने का मन किया या आपको पासबुक निकलवाना हो तो ऐसे मे आपके पास UAN Number का होना अनिवार्य हो जाता है । लेकिन किसी कारणवश आपके पास UAN Number ना हो या आप अपना UAN Number भूल गए तो इस स्थिती में आपको परेशान होना पड़ सकता है । लेकिन इस स्थति को देखते हुए तथा इसी पर अधारित हम आपके लिए ये आर्टिकल लिख रहें है जो आपके UAN Number कैसे पता करे से सबंधित हर समस्या के लिए उपयोगी होगा तथा आप जान पाएंगे की UAN Number Kaise Pata Kare .यहा पर हम How to Know My UAN Number से सबंधित जानकारी देंगे जिससे आप पढकर अपना UAN Number पता कर सकते हैं । <

UAN Number



यूएन नंबर कैसे पता करें ?

UAN Number Kaise Pata Kare

How To Know My UAN Number


Step - 1 अगर आप UAN Number पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको निचे दिए गए  लिंक पर Click करके यूएएन पोर्टल पर जाना है ।
Employees Provident Fund Organisation

UAN Portal


Step - 2 अब आपको नीचे Know Your UAN के लिंक पर Click करना है ।

Know Your UAN


Step - 3 अब आपके सामने जो पेज Open होगा उसमें आप अपना मोबाइल नंबर जो PF एकाउंट में एड है उसे Enter करे तथा Capcha Code को भरकर Request OTP पर Click कर दें ।

Request OTP


Step - 4 आपके नंबर OTP आया होगा उसे Enter कर Validate Ok पर Click करें और जब आपके सामने OTP Validate Successfull शो हो तो OK पर पर Click कर दीजिए ।

Step - 5 अब आपको नए पेज में अपना नाम , जन्मतिथि , अधार या PAN Number भरना होगा । यदि आपने अपने PF Account में अधार या पैन नंबर लिंक नही किया है तो आप अपना PF एकाउंट नंबर Enter कर सकते है ।

Step - 6  उपर फार्म Fill करने के बाद आप Captcha को भरकर Show My UAN पर क्लीक कर देना है ।

Show My UAN पर क्लीक करते ही आपके सामने आपका 12 अंको का UAN नंबर प्रदर्शित हो जाएगा ।
जो इस तरह का लिखा हुआ Your UAN Number is ************  दिखाई देगा ।
तो इस तरह आप अपना UAN Number असानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

Conclusion - आज के पोस्ट में आपने ये पढा और जाना कि UAN Number Kaise पता करें । अगर आपको यूएन नंबर कैसे पता करें पोस्ट पसंद आया है तो कृपया मेरे Facebook Page को Like करें तथा सोशल मीडिया पर शेयर करें ।


Read This ➡ फ्लिपकार्ट में पुराने मोबाइल बदलकर नये मोबाइल कैसे ले ?

Read This ➡ मोबाइल फोन किस्त पर कैसे लेते है :?



Top Post Ad

Below Post Ad

close