क्वीन मैरी जहाज की भूतिया कहानी

sbse uper

क्वीन मैरी जहाज की भूतिया कहानी

 

Queen Mary Ship Haunted Story:आज तक आपने कई जगहों पर भूतों के बारे में सुना होगा जैसे कि , भूतिया होटल , भूतिया बंगला या दुनिया का सबसे डरावना जंगल आदि के बारे में । लेकिन आज मैं आपको अमेरिका की एक भूतिया जहाज के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसमें बहुत से आत्माओं का वाश है ।
जी हां क्वीन मैरी जहाज एक ऐसी भूतिया जहाज है जिसमें भूतों की आत्मा सफर करती है । क्वीन मेरी जहाज की भूतिया कहानी क्या सच में है या अफवाह , आज हम जानने की कोशिश करेंगे तो चलिए Qu
een Mary Ship Haunted Story पोस्ट नीचे विस्तार से पढ़ते हैं।


Queen Mary Haunted Ship



क्वीन मेरी जहाज की भूतिया कहानी हिंदी में

क्वीन मेरी , एक विशाल जहाज जिसने उस दौर में लगभग 16683 लोगो को एक साथ ले जाने का दुनिया में रिकॉर्ड बनाया था । इस जहाज में आलीशान होटल , स्विमिंग पुल आदि सभी व्यवस्थाएं थी । क्वीन मेरी जहाज सन् 1934 में बनकर तैयार हुआ था तथा इसे सन् 1936 में समुद्र में पहली यात्रा पर छोड़ा गया था । इस जहाज को यात्रियों को सफर कराने के साथ साथ इसे , द्वितीय विश्वयुद्ध में भी शामिल किया गया था । आज यह जहाज कैलिफोर्निया के लॉन्ग बीच पर रखा गया है जो टूरिस्टों के आकर्षण का केंद्र है ।

आज बहुत से लोग क्वीन मेरी जहाज की वो अनसुनी और डरावनी कहानियों के बारे में जानने आते हैं जो इस जहाज पर पहले घटित हुई थी । कहा जाता है कि इस जहाज पर आत्माओं का कब्जा है जो लोगो को कही न कही या किसी रूप में दिखता है और भूतों की आवाज भी सुनाई देती है । आज हम इसी क्वीन मैरी  जहाज की भूतिया कहानी के बारे में और चर्चा करेंगे ।

टेरेसा फिडाल्गो की कहानी

रूम नंबर बी 340 का भूतिया मंजर

क्वीन मेरी जहाज के रूम नंबर बी340 की डरावनी कहानी दुनिया भर में सबसे ज्यादा चर्चित है । कमरा नंबर बी 340 के बारे में यह कहा जाता हैं कि यह वाल्टर जे. एडमसन नामक एक यात्री का है जिनकी मौत इसी रूम में हुई थी । अब इनकी आत्मा इस कमरे में रहती है और जहाज पर आने वाले लोगो को कई रूपों में डरावना अहसास दिलाती है ।

जैसे रूम और खिड़कियों के दरवाजे अपने आप खुलना या बाथरूम के नल से अपने आप पानी गिरने लगता है । यहां तक कि क्वीन मेरी जहाज के कर्मचारी बताते थे कि रूम की लाइट अपने आप बुझ जाती थी तथा विस्तार पर की चद्दर अपने आप नीचे खिसक जाना । बहुत ही भयानक मंजर होता था । इसलिए बहुत से लोग इस कमरे की सच्चाई जानने के लिए यहां आते है ।
भूतों से जुड़े भयानक तथ्य , घटना व सभी जानकारी

इंजन रूम में भूत का साया

क्वीन मैरी जहाज पर बहुत सी घटनाएं घटित हो चुकी है जिनमें से एक इंजन रूम की घटना प्रमुख माना जाता है । कहा जाता है कि जहाज के इंजन रूम में एक 18 वर्षीय लड़का जिसका नाम जॉन पेडर था । वह जहाज का चालक था जिसकी मृत्यु यही इंजन रूम में हुई थी । उसकी आत्मा इसी कमरे में चारों ओर भटकती है ।
इस इंजन रूम के दास्तान के बारे में यह सुनने में आता है कि जॉन पेडर की मृत्यु दरवाजे में दबकर हुई थी जो बहुत ही भयानक मंजर था । आज भी लोगो को वहां भूतिया परछाई दिखाई देता है तथा जहाज के यात्री कहते हैं कि वहां चलने पर ऐसा लगता है कि कोई साथ साथ चल रहा है । यहां तक कि कुछ लोगो ने यह भी बताया कि हमें लगा कि हमारे कंधे पर हाथ रख कर कोई कुछ बोल रहा है । लेकिन  चारों तरफ देखने पर कोई नजर भी नहीं आता है
दुनिया की 5 सबसे खतरनाक और रहस्यमयी जगह ।

स्विमिंग पूल का भूत

क्वीन मेरी बहुत बड़े आकार की जहाज थी जिसमें स्विमिंग पूल भी था । इस स्विमिंग पुल में एक सफेद साड़ी वाली भूत रहती है । इस भूतिया चुड़ैल के बारे में ये कहा जाता है कि यह भी इसी जहाज की यात्री थी और खुली विचारों वाली थी । यह महिला सफेद वस्त्र पहनकर चांदनी रात को सुनसान समय में जहाज पर गाना गाते हुए इधर उधर घूमती रहती थी ।
लेकिन एक दिन इस महिला का शव इसी स्विमिंग पुल के पास में मिला । कहा जाता है तभी से यह प्रेतवाधित पुल बन गया । आज भी उस महिला की आत्मा स्विमिंग पुल के आस पास मंडराती रहती है । पुल के पास में कभी किसी के होने का आभास होता है तो कभी ऐसा लगता है कि पुल से पानी की आवाज आ रही हो जैसे पानी में कोई कूदा हो । लेकिन पुल में जब देखा जाता है तो ना कोई उसमें दिखाई देता है और ना ही पानी ही रहता है ।
बस नंबर 375 की डरावनी और रहस्यमयी कहानी

इसके अलावा क्वीन मैरी जहाज में और भी बहुत सी भूतिया घटनाएं हुई है । द्वितीय विश्व युद्ध के समय इस जहाज का उपयोग किया गया था जिसमें सैनिकों के साथ गोला बारूद और हथियार ले जाना । बताया जाता है कि उस समय युद्ध में मरे हुए सैनिकों की आत्माएं भी इस जहाज पर वाश करती है । बहुत से लोगो को वार्डो हुए सैनिक भी दिखे है और फिर गायब हो गए है । तो आज क्वीन मैरी  जहाज की भूतिया कहानी यही है जो होटल में तब्दील हो गया है । जो आज लोगो के लिए एक हॉन्टेड टूरिस्ट स्पॉट बन गया है ।
यह भी पढ़ें –
भारत की 5 सबसे भूतिया जगह
मसूरी के सवॉय होटल की भूतिया कहानी

close