Jio में बिना रिचार्ज के नेट कैसे चलाएं - जाने 3 तरीका

sbse uper

Jio में बिना रिचार्ज के नेट कैसे चलाएं - जाने 3 तरीका

 

Bina Recharge Ke Net Kaise Chalaye Jio : अगर आपके फोन में इंटरनेट डाटा खत्म हो गया है या रिचार्ज भी नहीं है , फिर भी आप फ्री में नेट चला सकते है । जी हां आज हम आपको जिओ नेट फ्री या जिओ डाटा फ्री के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे आप जिओ में बिना रिचार्ज के यूट्यूब वीडियो , इंस्टाग्राम , फेसबुक आदि सभी चला सकते है ।  

अगर आपके फोन में रिचार्ज नहीं है या आपका जिओ इंटरनेट डाटा खत्म हो गया है , तो आप नीचे बताए गए तरीके इस्तेमाल करके  अपने एंड्रॉयड फोन में फ्री इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं ।

free data recharge jio


बिना रिचार्ज के नेट कैसे चलाएं जिओ ऑनलाइन ( Bina Recharge Ke Net Kaise Chalaye Jio Online )

अगर आप जिओ में फ्री इंटरनेट चलाने का तरीका खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल चला सकते है । बिना डाटा के फ्री में इंटरनेट कैसे चलाए ? ये जानने से पहले मैं आपको ये बता देता हूं कि जिओ में बिना रिचार्ज के इंटरनेट चलाने का कोई वैध तरीका नहीं है लेकिन , कुछ ऐसा तरीका है जिससे आप इंटरनेट चला सकते है । जिओ सिम से फ्री में इंटरनेट चलाने का तरीका बहुत ही आसान है आपको एक फ्री इंटरनेट देने वाला ऐप , माई जिओ डाउनलोड करना होगा । जिसके द्वार आप जिओ फ्री डाटा पाकर अपने फोन में इंटरनेट चला सकते है ।

Jio App से फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं ?

जिओ ऐप से अपने मोबाइल में फ्री इंटरनेट चलाने के लिए , सबसे पहले अपने फोन में माई जिओ ऐप डाउनलोड कर अपने मोबाइल नंबर से रेगिस कर ले । अब आपको माई जिओ ऐप खुल जाएगा जहां पर आपको बहुत से ऐसे ऑफर मिलेंगे जिससे आप जिओ में फ्री   डाटा एक जीबी से लेकर 5 जीबी तक पा सकते हैं। आपको बता दूं कि ये ऑफर एक सीमित समय के लिए होता है और समय समय पर बदलता रहता है । लेकिन कुछ ऐसे ऑप्शन भी है जो स्थायी है जिनसे आप अर्जेंट फ्री डाटा पा सकते है , जैसा हमने नीचे बताया है ।

1- Jio Fun Zone से फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं ?

jio Fun jone


अगर आप अपने जिओ सिम में फ्री डाटा से इंटरनेट चलाना चाहते है तो आप जिओ फोन जोन की मदद से मुफ्त इंटरनेट डाटा पा सकते है । जिओ फ्री 5 जीबी डाटा पाने के लिए सबसे पहले आपको My jio app के फन जोन सेक्शन में जाना होगा और वह आपको कुछ 5 आसान सवालों का जवाब देना होगा , जिसमें प्रत्येक सवाल पर आपको 5 कॉइन इनाम के तौर पर मिलेंगे । आपको लगातार 7 दिनों तक स्ट्रीक पर बने रहना है , जब आप का 7 दिन पूरा हो जाता है तो आप यहां से मुफ्त डाटा और अनेकों रिवॉर्ड जीत सकते है ।और अपने फोन में फ्री ऑनलाइन इंटरनेट चला सकते हैं ।

2 - Play&Win से फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं ?

jio play&win


जिओ के प्ले एंड विन सेक्शन से आप मुफ्त डाटा और अन्य रिवॉर्ड जीतकर फ्री इंटरनेट का उपयोग कर सकते है । आपको Jio GB Data के लिए माई जिओ ऐप के प्ले एंड विन सेक्शन में जाना होगा , जहां आपको प्ले क्रिकेट , प्ले क्विज या Nestle का बैनर दिखाई देगा । आपको उसपर क्लिक कर गेम खेलकर , आसान सवालों का जवाब देकर 1 जीबी डाटा और अनेकों रिवॉर्ड जीत सकते है । आप उन रिवॉर्ड को क्लेम कर सकते है और फ्री एक जीबी डाटा अपने मोबाइल सिम में एक्टिवेट कर फ्री इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं ।

3 - Spin 2 Win से फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं ?

Jio spin 2 Win


अगर आप जिओ नेट फ्री में चलाना चाहते है तो आप Spin 2 Win के द्वारा जिओ फ्री डाटा से मोबाइल में फ्री इंटरनेट चला सकते हैं।
अगर आप चाहते है कि जिओ सिम में बिना पैसे के डाटा कैसे पाएं तो आपको My Jio App Login करना होगा । एप में लॉग इन होने के बाद आप जिओ केयर वाले ऑप्शन में जाकर Spin 2 Win ऑप्शन दिखाई देगा जैसे इमेज में दिखाया गया है । जिसमें आपको   एक दिन में पांच बार स्पिन करने का मौका मिलेगा । अगर आप Spin Now पर क्लिक कर व्हील को घुमाते है और अगर आपका luck साथ देता है जिससे अगर व्हील जिओ लक्की ड्रा पर आके रुक जाता है । तो आपको इसमें जिओ फ्री डाटा ऑफर मिलेंगे , जिसे आप क्लेम कर सकते है और जिओ मुफ्त डाटा पा सकते है ।

Conclusion -

जिओ समय समय पर अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बहुत से ऑफर देता रहता है जिसमें फ्री डाटा पाने का मौका भी रहता है । बस आपको माई जिओ ऐप में जाकर ऊपर बताए गए तरीके से फ्री इंटरनेट का आनंद ले सकते है । आज के पोस्ट में आपने पढ़ा कि बिना रिचार्ज के नेट कैसे चलाएं Jio के बारे में जाना । हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित हुआ होगा । धन्यवाद

यह भी पढ़ें –

गर्लफ्रेंड किसी और से बात तो नहीं करती ? पता करें इस खुफिया ट्रिक से - सिर्फ 2 मिनट में

आपका फेसबुक प्रोफाइल सबसे अधिक कौन देखता है - पता करें सिर्फ 2 मिनट में

Fake Apps : ऐप रियल है या नहीं कैसे पहचानें - जानें 5 तरीका

फ्लिपकार्ट से मोबाइल एक्सचेंज कैसे करें - 10 तरीका

close