झील में मिला 140 साल पुराना 'भूतिया जहाज' जो सदियों से बना रहा अनसुलझा रहस्य

sbse uper

झील में मिला 140 साल पुराना 'भूतिया जहाज' जो सदियों से बना रहा अनसुलझा रहस्य

 F.J.King Ghost Ship : अमेरिका की एक ऐसी जहाज जो सदियों तक पानी में डूबा रहा । वर्षों तक उस जहाज को खोजा गया , लेकिन उस जहाज का कोई सुराख नहीं मिला जिसके बाद उसका नाम 'घोस्ट शिप' रख दिया गया । हाल ही के खबर के मुताबिक , लगभग 140 साल बाद अब दोबारा ' घोस्ट शिप रिटर्न ' हुआ है । यानी उस जहाज के मलबे का पता चला है जिसका नाम F.J. King था ।  

आज हम आपको F. J. king Ship की कहानी बताने वाले है , जो बहुत ही रहस्यमई और इंटरस्टिंग कहानी है । शिप के लापता होने से लेकर , शिप का इतिहास और F.J. King Ghost Ship डूबने का रहस्य , और इतने वर्षों बाद कैसे मिला , किसने खोजा सभी जानकारियां हम यहां पढ़ेंगे ।

f.j. king ship


FJ किंग जहाज की कहानी

एफ.जे. किंग जहाज को सन् 1967 में ओहियो में बनाया गया था , जो बहुत ही मजबूत , टिकाऊ और विशेष लकड़ी के डिजाइन का इस्तेमाल किया गया था । 19 वीं सदी के महान और कुशल जहाज निर्माता जॉर्ज आर. रोजर्स ने इसे तैयार किया था ।

जहाज की लंबाई 144 फुट थी , जो बंदरगाह से बड़ी से बड़ी और भारी से भारी वस्तुओं को अपने साथ एक साथ ले जा सकता था । जहाज पर दो मस्तूल लगे थे जिसे बाद में तीन कर दिया गया । जहाज के लिए मस्तूल, पाल लगाने के लिए होता था जो हवा के साथ शिप को समुद्री तूफान में भी आगे बढ़ाने का काम करता था ।

जहाज के तूफानी रात का सफर

यह घटना सन् 1986 के समय की है , जब जहाज मिशिगन के एस्कानाबा से शिकागो की ओर लौह अयस्क और अनाज लेकर जा रहा था । उस समय जहाज को चलाने की जिम्मेदारी कप्तान विलियम ग्रिफिन और उनकी टीम की थी ।

ग्रिफिन और उनकी टीम ने सफर के दरम्यान देखा कि बहुत रात भी हो गई है और मौसम भी खराब हो रहा है तथा समुद्री तूफान आ गया है । जहाज का संतुलन बिगड़ रहा है , लेकिन उसके बाद तो मानो तूफान का बवंडर आ गया । समुद्र की लहरे लगभग 10 फीट तक ऊपर आ रही थी , लहरें और हवा से जहाज की लकड़ियां टूट रही थी , जिससे जहाज में दरारें आ गई और पानी जहाज के अंदर आने लगा । जहाज पर मौजूद चालक दल ने जहाज से पानी को निकालने लगे , लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण बाहर निकालना अब असंभव हो गया था ।

जहाज का लहरों में गुम हो जाना

एफजे किंग जहाज के कप्तान और टीम ने जहाज से पानी निकालने के लिए पंप भी लगाए , लेकिन पानी की अधिकता के कारण ग्रिफिन को समझ आ गया कि अब जहाज को संभालना असंभव है । उन्होंने तुरन्त जहाज पर मौजूद सभी लोगों को जहाज खाली करने का चेतावनी दिया । संयोगवश उसी समय पास में एक अन्य चालक दल ने सभी को अपने शिप पर बैठाया जिससे उन समुंद्री तूफान से सभी सुरक्षित बच निकले

रात को 2 बज रहे थे जहाज कभी लहरों के साथ ऊपर जाता तो कभी नीचे , जहाज में पानी की अधिकता और लौह अयस्क का भार जहाज को आगे से पानी में दबा रहे थे । जहाज का अगला हिस्सा पानी में डूब गया और पीछे से जहाज खड़ा दिखने लगा । लेकिन कुछ समय बाद मिशिगन झील में विस्कॉन्सिन तट के कुछ पास आते आते जहाज पूरी तरह पानी के अंदर चला गया ।

इस घटना से सभी की आंखे फटी की फटी रह गई । बाद में जहाज की खोज भी की गई लेकिन जहाज का कोई सुराग नहीं मिला , इसलिए एफजे जहाज को 'भूतिया जहाज' कहा जाने लगा ।

वर्षों बाद जहाज का पता लगना

एफजे किंग जहाज उस समय एक रहस्य बन गया था कि , आखिर में जहाज कहा गया , उसे ढूंढने के लिए बहुत प्रयत्न किए गए लेकिन सभी प्रयत्न असफल हुए थे । लेकिन समुद्री इतिहासकारों और खोजकर्ताओं ने अपना प्रयास रुकने नहीं दिया और लगातार कोशिश करते रहे जो रंग लाई । मिशिगन झील में डूबे जहाज का पता 28 जून 2025 चल गया ।

एफजे किंग जहाज का पता लगाने का काम खोजकर्ता ब्रेंडन बैइलोड और उनकी टीम ने किया । ब्रेंडन बैइलोड ने मिशिगन झील में जहां जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां सोनार और रडार सिस्टम लगाकर , बस कुछ आधा मील की दूरी पर समुद्री रहस्य बना जहाज के पता लगा लिया और 140 वर्षों से लापता जहाज के रहस्य भरे चुनौती को भी समाप्त किया ।

Conclusion - 

अमेरिका के मिशिगन झील से संबंधित , एफजे किंग जहाज का रहस्य 140 वर्षों तक रहा । जहाज का तूफान में गुम हो जाना और बहुत प्रयत्न के बाद भी नहीं मिलना ये एफजे किंग जहाज की कहानी बहुत ही रोमांचकारी और रहस्यमई रहा । उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद 

यह भी पढ़ें- 

दुनिया के 5 सबसे बड़े अनसुलझे रहस्य

दुनिया की 5 रहस्यमयी चीजें जो आपको मालूम नहीं होगा ।

सालों से बह रहा है इस महाद्वीप पर खून के रंग का झरना , जाने इसके रहस्य

ये है दुनिया की एकमात्र उबलने वाली नदी , रहस्य चौंका देंगे






close