दुनिया के 5 सबसे बड़े अनसुलझे रहस्य

sbse uper

दुनिया के 5 सबसे बड़े अनसुलझे रहस्य

 

Duniya Ke Ansuljhe Rahasya in Hindi : दुनिया में बहुत सी ऐसी रहस्यमयी घटनाएं छुपी है जिसका कारण आज तक किसी को मालूम नहीं हुआ । बहुत से लोगो के मन में जिज्ञासा हुई उन चुनौतीपूर्ण रहस्यों के बारे में , पता लगाने का या हाल ढूंढने का लेकिन इसमें कोई सफल ना हो सका । इस प्रकृति में मनुष्य के जीवन का अनमोल रोल है जो अद्भुत और रहस्यमयी है ।

वर्षों पहले घटित घटनाएं जो दुनियां के सामने आज एक डरावने रहस्य के रूप में उजागर होती है जो अविश्वसनीय और हैरान करने वाला है । ऐसे अनसुलझे रहस्य को जानकर हम सभी के मन में एक जिज्ञासा उत्पन्न होती है उसके बारे में जानने की , जो कभी सुलझाया न जा सके । तो चलिए आज हम ऐसे ही डरावने रहस्यों के बारे में बात करेंगे, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है ।

Duniya Ke 5 Ansuljhe Rahasya

duniya ke ansuljhe rahsya in hindi



1 – बेबीलोन के झूलते गार्डन ( Hanging Gardens of Babylon )

hanging gardens of babylon


इराक के बेबीलोन में हजारों साल पहले एक हिलता हुआ बगीचा बनाया गया था । जिसका निर्माण वहां के राजा नबूकदनेस्स ने अपनी रानी को खुश करने के लिए बनवाया था । खूबसूरत और अपने अंदर असीम हरियाली समेटे तथा हवा में तैरते इस गार्डन को जमीन के ऊपर बनाया गया था । रहस्य इस बात का है कि हजारों साल पहले इस गार्डन में कैसी अद्भुत तकनीक का इस्तेमाल किया गया होगा कि कोई बाग, बिना मिट्टी और पानी के एक हरियाली और सुंदर बगीचा दिखाई देता होगा ।
इस रहस्यमय बगीचा के बारे में इतिहासकारों ने कई तरह के तर्क दिए है । किसी ने हवा में तैरते हुए झूले को केवल सुनहरा कल्पना बताया है तो किसी ने इमारत में लगे हुए पौधें जो पूरी तरह से चारों ओर फैल गई है बताया है । हालांकि कभी हैंगिंग गार्डन गार्डेन था इसका कोई भौतिक प्रमाण नहीं है । हो सकता है यह मनमोहक गार्डन किसी की काव्य संरचना हो जिसके बारे में बताया गया है । इसलिए आज भी इस हैंगिंग गार्डन का रहस्य एक रहस्य ही माना जाता है ।
दुनिया की 5 रहस्यमयी चीजें जो आपको मालूम नहीं होगा

2 – वाचा का संदूक ( The ark of the covenant )

the ark of the covenant


वाचा का संदूक ( The ark of the covenant )
वाचा का संदूक का रहस्य इजरायल से संबंधित है । यह यहूदियों का एक पवित्र और धार्मिक संदूक है । जिसमें ईश्वर ने 10 आदेशों को पत्थरों की पेटियों में लिखकर मूसा को दिया था , जिसे इस सोने के संदूक में रखा गया है । संदूक के ऊपर दो पंख बने है जो इसके सुरक्षा के प्रतीक माने जाते है ।
इजरायल के लोगो का मानना था कि  इस संदूक में चमत्कारिक शक्ति है और ईश्वर का वाश है । इसलिए यहूदी लोग अपनी विशेष यात्राओं में इसे अपने साथ ले जाते थे । कहा जाता है कि बेबीलोन की सेना द्वारा 587 ईसा पूर्व जब येरूशलम को नष्ट कर दिया गया तब यह संदूक भी गायब हो गया । आखिर में वह सुनहरा संदूक कहा गया किसी को पता नहीं चल सका , जो आज भी एक अनसुलझा रहस्य है ।
सालों से बह रहा है इस महाद्वीप पर खून के रंग का झरना , जाने इसके रहस्य

3 – रोआनोक कॉलोनी ( Roanoke Colony ) 

roanoke colony


दुनिया का एक ऐसा रहस्य जिसकी शुरुआत  1580 के दशक में होती है । जब यूरोपीय देश अपनी सत्ता और वर्चस्व को बढ़ाने के लिए अमेरिका में अपना उपनिवेश स्थापित करने की योजना बना रहे थे। यह कहानी प्रारंभ होता है उत्तरी कैरोलिना के तट पर स्थित एक  रोआनोक द्वीप से , जिसपर बसे हुए गांव रातों रात गायब हो गए । सर वाल्टर रैले जो अपने समूह के प्रमुख थे , इन्होंने सबसे पहले अपने समूह के साथ इस द्वीप पर पहुंचे लेकिन , उनका वहां रुकना और जीवन यापन करना चुनौतीपूर्ण था इसलिए वो अपनी टीम के साथ द्वीप से वापस आ गए ।
सन् 1987 में जॉन व्हाइट के नेतृत्व में 115 लोगो की टीम ने दोबारा रोआनोक द्वीप पर जाने का फैसला किया । जिनका मकसद वहां खेती करके जीवन यापन करना था । लेकिन वहां की परिस्थिति प्रतिकूल थी कॉलोनी के लोगो को जीने के लिए भोजन , उपकरण आदि आवश्यक सामनों की कमी होने लगी ।
इस आपूर्ति को पूरा करने के लिए जॉन व्हाइट  को पुनः वापस आना पड़ा , इस उम्मीद में की वह जल्दी लौटेंगे । लेकिन उन्हें वापस द्वीप पर लौटने में ज्यादा समय हो गया , जब गवर्नर जॉन व्हाइट रोआनोक द्वीप पर पहुंचते हैं तो देखते हैं कि पूरा कॉलोनी ही गायब हो गई है । वहां न कोई सामान ना कोई रहने का ठिकाना कुछ भी नहीं था । जॉन व्हाइट को बस एक किले के चौकी पर लिखे हुए निशान रोआनोक  दिखाई दिया । इसके बाद इस कॉलोनी की बहुत खोज हुई तथा लोगो ने बहुत से तर्क भी दिए , लेकिन रोआनोक कॉलोनी और उसपर बसे हुए लोग आखिर कहां लापता हो गए । आज तक इसकी जानकारी नही मिली जो अभी भी दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य है ।
ये है दुनिया की एकमात्र उबलने वाली नदी , रहस्य चौंका देंगे

4 – किन शी हुआन का मकबरा ( Kin shi huang )

qin shi huang



चीन के इतिहास में किन शी हुआन का मकबरा और उसकी टेराकोटा आर्मी का रहस्य, आज भी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है ।
आज से लगभग 2200 साल पहले चीन के प्रथम शासक किन शी हुआन अपना मकबरा बनाए थे और साथ ही में अपनी और अपने साम्राज्य की सुरक्षा के लिए मिट्टी के हजारों सैनिकों की मूर्तियों का निर्माण भी करवाया था जिसे पेंट से रंगा गया था  । इन मूर्तियों को टेरीकोटा की सेना कहा जाता है ।
कहा जाता है कि किन शी हुआन अमर होने के लिए बहुत से तरीके अपनाते थे और वह चाहते थे कि उनकी मृत्यु ना हो । लेकिन एक युद्ध में शत्रुओं के हमले में उनकी मृत्यु हो गई । मृत्यु के बाद किन शी हुआन के शरीर को जमीन के अंदर दफन कर दिया गया जहां उन्होंने मिट्टी की सेना , घोड़ा , हाथी बनवाए थे , जिसे टेरीकोटा की सेना कहा जाता है ।
कहा जाता है कि जब इस जगह की खुदाई हुई तो हजारों मिट्टी के बने हुए सेना जमीन से निकले । लेकिन , राजा किन शी हुआन का मकबरा की खुदाई नही हुई । हालांकि उस जगह की पूरी खुदाई नहीं हुई क्योंकि , उस समय मकबरे के पास में एक नक्शा बना था जिसमें पारा का धारा बहती थी । हालांकि मकबरे को खोलने की उपयुक्त तकनीकी ना होने से आज तक मकबरे को खोलने की किसी ने कोशिश नहीं की । आज भी किन शी हुआन का मकबरा एक अनसुलझा रहस्य है ।
दुनिया में सबसे सुंदर है ये 5 फूल, कम ही लोग जानते होंगे इनकी विशेषता

5 – ओक द्वीप का रहस्यमयी खजाना ( Oak Island )

oak island


ऐसा कहा जाता है कि यह रहस्यमयी खजाना कनाडा के नोआ स्कोटिया तट के समीप , ओक द्वीप में स्थित है । जिसे  सन् 1795 में सबसे पहले डेनियल  मैकगिनेंस के द्वारा पता लगाया गया । उसने देखा कि रात के अंधेरे में एक जगह से नीली रोशनी आ रही है , जब नजदीक उसके पास गया तो वहां एक गड्ढा था । उस लड़के को शक हुआ कि यहां पर जरूर कोई खजाना गड़ा हुआ होगा । उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर खुदाई शुरू कर दी । उसे अलग अलग दो जगह पर खुदाई में लकड़ी  के और पत्थर के बने हुए कुछ मिले । इससे वो निराश होकर वापस लौट आए ।
ओकलैंड की खजाने की खुदाई बहुत से लोगो के द्वारा किया गया ,जिसमें आधुनिक तकनीकी का भी उपयोग हुआ । लेकिन इस खुदाई में कुछ खास नहीं मिल , कुछ पत्थरों पर लिखे हुए खजाने के बारे में संदेश और कुछ सोने और तांबे की मोहरे भी मिली , जिससे यह स्पष्ट होता है कि वर्षों पहले जरूर यहां पर कोई खजाना गड़ा हुआ होगा । इस खजाने की खुदाई में बहुत लोगो की जान भी गई , क्योंकि ऐसी कोई तकनीकी नहीं था जिससे आगे की खुदाई हो सके क्योंकि 160 फीट की खुदाई के बाद जहरीली गैस होने से इसे रोक दिया गया था । आज भी ओकलैंड का खजाना दुनियां के सामने एक रहस्य है ।

यह भी पढ़ें –

दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत जगह
यह है दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता ! ₹3352 करोड़ का है मालिक....ठाठ-बाट किसी सुपरस्टार से कम नहीं


close