मोबाइल हैंग होने पर क्या करें - जाने रियल टिप्स

sbse uper

मोबाइल हैंग होने पर क्या करें - जाने रियल टिप्स

 

मोबाइल हैंग होने पर क्या करें : आजकल एंड्रावयड फोन में हैंग की संभावना ज्यादा देखने को मिल रही है जिस कारण सभी लोगो की यह समस्या बनी हुयी है । ऐसा होने पर हम ज्यादातर मोबाइल कंपनी को गलत ठहराते हैं लेकिन मोबाइल हैंग की समस्या हमारे वजह से भी हो सकती हैं  जिसका प्रमुख कारण शायद मोबाइल उपयोगकर्ता को शायद पता नही होता है । तो चलिए आज के पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि मोबाइल हैंग होने पर क्या करें - जाने रियल टिप्स जिससे इसे ठीक किया जाए । हम कुछ सावधानियां रखकर और फोन हैंग होने के संबंध मे जानकारी रखकर इस समस्या को असानी से ठीक कर सकते हैं ।

Mobile Hang


मोबाइल हैंग होने पर क्या करें ? जानकारी

जब हम अपने फोन पर अचानक कुछ वर्क करते है जैसे  में मूवी देखते है , या कोई पेज खोलकर पढते है या कोई भी ऑनलाइन वर्क करते हैं तो हम देखते हैं कि मेरा फोन धीरे चल रहा है और बीच में स्क्रीन रुक जाता है और कोई बटन काम नही करता है जिससे हम परेशान हो जाते हैं और हम यह सोंचने लगते हैं कि शायद यह ज्यादा इंटरनेट चलाने से ऐसा हो रहा है लेकिन यह ज्यादा इंटरनेट लोडिंग से ही नही होता है ।
फोन हैंग होने की बहुत से कारण हो सकते है जो नीचे हम पढने वाले हैं 
मेरा फोन चोरी हो गया कैसे ढूंढे

मोबाइल हैंग होने के लक्षण

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे अपने स्मार्टफोन हैंग होने के लछण मालूम न रहने के अभाव में उसपर निरंतर काम करते रहते है तो आपको बता दूँ ताकि आप जान जाए की हैंग होने के क्या लक्षण होते है ।

  • फोन स्लो काम करता है ।
  • अपलोड हुआ पेज अपने आप बंद हो जाता है
  • फोन की बैट्री तेेजी से खत्म हो जाती है
  • फोन जल्दी चार्ज नही होता है ।
  • फोन ज्यादा गर्म हो जाता है ।
  • मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है ।
  • टच स्क्रीन काम नही करता है ।
  • मोबाइल में अपने आप दुसरा पेज या एप खुलने लगता है ।
  • एप काम नही करता है ।
  • कभी-कभी वेबसाइट ओपन नही होती है ।
  • फोन अपने आप रिस्टार्ट होने लगता है ।

मोबाइल हैंग होने के कारण

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आता है कि मेरा फोन धीरे चल रहा है इसका कारण क्या हो सकता है तो मैं आपको नीचे सब डीटेल में बताया गया है कि किन कारणो से फोन की हैंग होने की संभावना ज्यादा रहती है ।

  • ‌Unknown साइट को ओपन करने के कारण
  • Unknown Link पर क्लीक करने के कारण
  • फोन मे Virous , Maleware , adware , Spyware , Trojan होने के कारण
  • फोन में Malicious & Unknown App इंस्टाल करने होने के कारण
  • फोन के Internal Storage में ज्यादा Data स्टोर होने के कारण
  • फोन में ज्यादा एप इंस्टाल होने के कारण
  • बहुत से एप Runing Process में होने के कारण
  • Whatsapp , Facebook , Chrome आदि अन्य एप ब्राउजर में ज्यादा Data और Cache Data होने के कारण
  • फोन में High Qulity के गेम Install होने के कारण
  • फ्री एंटवायरस का उपयोग करने के कारण

मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है

मोबाइल हैंग और गर्म होने के कारण हमने उपर शार्ट में आपको बता दिया है लेकिन अब Mobile Hanging Problem को थोड़ा और अच्छे से समझते हैं ।
जब हमारा फोन हैंग होने लगता हैं तो हम सभी यह सोचने लगते हैं कि अब फोन एक्सचेंज करना है और जब नया लेते है तब भी कुछ दिनो बाद वह भी हैंग करने लगता है इससे कभी-कभी हम सोंचने लगते हैं कि यार कौन सा मोबाइल हैंग नहीं करता है? तो मै आपको बता दूँ कि आप चाहे कोई भी फोन लों , यदि उसके रख-रखाव के प्रति , उपयोग कैसे कहां ,किस पर करें, कहां पर ना करें , कौन से एप ना  इंस्टाल करें, कौन से लिंक पर क्लीक ना करे , Virous  कहां से आते हैं ,जंक कहां रहता है क्लीन कैसे करें आदि बहुत सी बाते हम लोग ध्यान नही देते हैं इसीलिए हमारा फोन हैंग होने लगता हैं इसलिए फोन को सेफ रखने के लिए हमें इसकी पुरी जानकारी रखना आवश्यक हो जाता है ।

मोबाइल हैंग होने पर क्या करें टिप्स स्टेप बॉय स्टेप

अगर आपका फोन हैंग हो रहा है तो आप नीचे बताए गए टिप्स के माध्यम से अपने फोन की हैंग समस्या समाधान कर सकते हैं ।

  1. सबसे पहले अपने फोन को Restart करें ।
  2. अब Harmful App और Useless App को Uninstall करें ।
  3. अपने फोन के Internal Storage में सेव डाटा को Clean करें या Memory Card में Transfer करें ।
  4. Facebook ,Whatsapp, Chrome आदि बड़े एप ब्राउजरो में से Cache डाटा को Clear करें ।
  5. फोन में मौजुद एप और ब्राउजर का हिस्ट्री क्लीन करें ।
  6. फोन में  Running App को Force Stop करें ।
  7. अपने फोन में एक अच्छा एंटीवायरस और क्लीनर डाउनलोड करें और स्कैन करें ।
  8. स्कैन के बाद कोई अगर कोई एप हार्मफुल बता रहा है तो उसे Uninstall करें तथा वायरस , मेलवेयर आदि मोबाइल वायरस डिलीट करें तथा क्लीनर से जंक को क्लीन करें ।
  9. क्लीनर से App Optimize , App Boosting तथा App Cool Down प्रोसेस करें ।
  10. अपने फोन को एक बार में फुल चार्ज करें ।
  11. फोन में हाई क्वालिटी का गेम ना डाउनलोड करें
  12. किसी Unknown Website पर जाने से बचें ।
  13. Spam Link पर क्लीक करने से बचें ।
  14. एक बार और अपने फोन को रिस्टार्ट करें ।

अंत में - मोबाइल हैंग की समस्या को हम उपर बताए गये लछण तथा कारण को समझकर उसे अच्छे से ठीक कर सकते है हमारे बताये गये टिप्स के माध्यम को अगर आप फोन मे उपयोग करते हैं तो इससे आपको जरुर फायदा मिलेगा । आज की पोस्ट मोबाइल हैंग होने पर क्या करें - जाने रियल टिप्स को पढकर आपको अच्छा लगा होगा , धन्यवाद ।

ये भी पढें -


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close