Rihanna NetWorth : दुनिया के अरबपतियों में शामिल रिहाना का शुरुआती जीवन बहुत संघर्षों से गुजरा है । बारबाडोस की रहने वाली रिहाना का असली नाम रॉबिन रिहाना फेंटी ( Robin Rihanna Fenty ) है । जिन्होंने अपने संगीत से दुनिया में धमाल मचा दिया , आज ये दुनिया के दूसरे सबसे आमिर संगीतकार की सूची में शामिल हो गई है । इन्होंने संगीत के साथ–साथ बिजनेस में भी काफी शोहरत और पैसा कमाया है । पॉप स्टार सिंगर रिहाना ने अभी हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है । ये उनकी तीसरी बेटी है और बेटी के साथ में फोटो भी शेयर किया है ।
फेंटी की दुनिया भर में इतनी फैन फॉलोइंग और पॉपुलैरिटी है कि वो आज ग्लोबल सुपरस्टार बन गई है। 22 फरवरी के दिन बारबाडोस में Rihana Day मनाया जाता है और इस दिन हॉलिडे रहता है । रिहाना के नेटवर्थ का राज क्या है , कैसे उन्होंने संगीत और बिजनेस से अपनी किस्मत को बदला । रिहाना कैसे इतना अमीर संगीतकार बन गई , रिहाना सक्सेस स्टोरी क्या है ये सभी जानकारी आज हम पढ़ने वाले है ।
रिहाना की संपत्ति का राज
रिहाना एक सफल सिंगर और बिजनेस वूमेन है ,उन्होंने संगीत और बिजनेस से अरबों रुपए कमाई है । आज वह बहुत आलीशान जिंदगी जीती है । उनके पास आलीशान घर , महंगी गाड़िया सब कुछ है । अगर 2025 में उनकी कुल संपति के बारे आंकलन किया जाए तो , उनकी संपति में लगभग 30 % की गिरावट आई है जिससे उनकी टोटल नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर यानी 8300 करोड़ रुपए है । रिहाना पॉप सिंगर के साथ साथ एक सफल बिजनेस वूमेन भी है ।
उनकी कुल संपत्ति में से एक बड़ा हिस्सा उन्होंने बिजनेस से भी कमाया है । रिहाना का सीवेज एक्स फेंटी फैशन और कॉस्मेटिक फेंटी ब्यूटी ब्रांड का बिजनेस है , जो उनको एक सफल मुकाम पर पहुंचा दिया । उन्होंने फेंटी ब्यूटी ( Fenty Beauty ) और सेवेज एक्स फेंटी ( Savage X Fenty ) ब्रांड से अपना बिजनेस शुरू किया , जिसमें कॉस्मेटिक और लॉन्जरी के प्रोडक्ट ने मार्केट में उछाल लाया और वो एक सक्सेस बिजनेस वूमेन बन गई । रिहाना बिजनेस के साथ साथ संगीत शो से भी करोड़ों रुपए कमाती है ।
संगीत से बिजनेस वूमेन बनने का सफर
बारबाडोस के एक गरीब घर से निकली एक 17 साल की लड़की जिसने संगीत की दुनिया में धमाल मचा दिया । रिहाना 2005 से ज्यादा चर्चित हुई , जब उन्होंने पोन दे रिप्ले' (Pon de Replay) संगीत का प्रदर्शन किया । इसके बाद भी इन्होंने कई हिट गाने दिए जिससे रिहाना की लोकप्रियता बढ़ती गई और लोगों के दिलों में अपने संगीत का छाप छोड़ दिया । आज महज 34 साल की उम्र में ये दुनिया के दूसरी सबसे अमीर महिला संगीतकार बन गई है ।
पॉप स्टार सिंगर रिहाना का संगीत के बाद , बिजनेस में कदम रखना कोई एक दिन का फैसला नहीं था । उन्होंने अपने संगीत के कैरियर में ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर , महिलाओं के स्किन और फैशन से संबंधित कमियों को जाना और परखा । उन्होंने इन कमियों को एक बिजनेस रूप दिया और महिलाओं के लिए फैशन और स्किन से संबंधित कई ब्रांड्स बनाए , जिसके प्रोडक्ट महिलाओं की उन कमियों को पूरा कर सके । फेंटी के प्रोडक्ट से लोगों में पॉजिटिव रिस्पॉन्स आने लगे और फेंटी ब्रांड मार्केट में धमाल मचा दिया ।
रिहाना का कमाई के अन्य तरीके
रिहाना के संपति का मुख्य स्त्रोत उनका बिजनेस है , फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक और फैशन एक्स सीवेज जैसे पॉपुलर ब्रांड से बहुत पैसा कमा लेती है ।
इसके अलावा फेंटी के कमाई के और भी स्त्रोत है जैसे लाइव स्ट्रीमिंग , स्टेज शो के द्वारा वह बहुत पैसा कमा लेती है । हालांकि उन्होंने 2016 के बाद से कोई एल्बम नहीं बनाया है। लेकिन अभी भी उनके पुराने गानों का क्रेज है और उससे इनको पैसा मिलता है । इसके अलावा रिहाना कमाई का जरिया विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन भी है ।
रिहाना के संघर्ष और सफलता
आज रिहाना की लोकप्रियता पुरे विश्व में है । कैसे उन्होंने गरीबी से निकलकर ,मात्र 15 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा , और अपने कड़े संघर्षों से मात्र 33 साल की उम्र में वो अरबपति बन गई ।
उनको केवल सिंगिंग में ही नहीं बल्कि बिजनेस आइकन के रूप में भी जाना जाता है । फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक और लॉन्जरी ब्रांड , सैवेज एक्स फेंटी जैसे बिजनेस से उन्होंने फैशन और मेकअप की कमी को पूरा किया और बहुत पैसा और शोहरत कमाई , और अपनी किस्मत को बदल कर सफल बनी ।
अंत में –
पॉप स्टार सिंगर रिहाना के पास ,आज भले ही अरबों रूपये की संपति लेकिन , उनका जीवन कड़े संघर्ष , जिंदगी में उतर चढ़ाव से भी गुजरा है । लेकिन उन्होंने उन चुनौतियों का सामना किया और आज एक दुनिया की दूसरी सबसे आमिर सिंगर बन गई । आज का पोस्ट Rihanna NetWorth पर था , हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा। धन्यवाद
यह भी पढ़ें –
Elon Musk Biography : एलन मस्क का जीवन परिचय व सफलता की कहानी
Real Actor:इस एक्टर ने किया था बैकांक में वेटर का काम,जानिए इनके बारे में सबकुछ ?
आजकल सीमा हैदर यूट्यूब से कितना पैसा कमा रही हैं ?
अपने बॉडीगार्ड्स को करोड़ो की सैलरी देते हैं ये बॉलीवुड सितारे ,जानिए इनके बारे में सबकुछ ?