Bhuvan Bam Networth
जिंदगी में सफल होने के लिए "जुनून और संघर्ष " का होना बहुत जरूरी है । इसी तरह के संघर्ष से मिशाल पेश करने वाले चर्चित यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam ) की सफलता की कहानी भी कुछ ऐसे ही है ।
रेस्टोरेंट में कभी पांच हजार की नौकरी करने वाला लड़का , कैसे आज करोड़ों रुपए के संपति का मालिक है । सपना था सिंगर बनने का लेकिन असफल रहा , फिर भी हार नहीं माना , कैसे उसने बीबी की वाइन्स ( BB Ki Vines ) यूट्यूब चैनल से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया
आज हम सभी उसी वायरल भुवन बाम का नेटवर्थ (Bhuvan Bam Networth) , लाइफ स्टोरी , स्ट्रगल के बारे में पढ़ने वाले है ।
भुवन बाम कौन है ?
भुवन बाम भारत के सबसे टॉप यूट्यूबर में से एक है । जिनका जन्म गुजरात में 22 जनवरी 1994 को हुआ था । इन्हें "बीबी की वाइन्स" यूट्यूब चैनल के लिए जाना जाता है जिसने इन्हें पॉपुलर बनाया । आज इनके चैनल पर लगभग 26.6 मिलियन , भुवन बाम यूट्यूब सब्सक्राइबर है । ये एक लेखक , सिंगर और कॉमेडी वीडियो बनाने वाले कलाकार है ।ये अपने यूट्यूब चैनल पर अपना , कई तरह के किरदार निभा कर वीडियो बनाए है ,जो बहुत ही हिट हुए है । भुवन बाम वेब सीरीज “ ढिंढोरा ” और “ताज़ा खबर “में भी अपना रोल अदा किए है जो दर्शकों को खूब पसंद आए है । जिनसे इनकी लोकप्रियता बढ़ती गई , और आज ये भारत में ‘यूट्यूब के सबसे मशहूर हस्ती’ में से एक बन गए है ।
भुवन बाम के संघर्ष ( Bhuvan Bam Struggle )
भुवन बाम के संघर्ष के दिन जब वो वडोदरा से दिल्ली आए थे । सिंगर बनने के लिए ,उन्होंने सिंगिंग शो में ऑडिशन देने के लिए सात–सात घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ा था । सिंगिंग में मिली असफलता के बाद उन्होंने हार नहीं मानी उन्होंने अपने संघर्ष को जारी रखा । भुवन की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी और सपना था कुछ बड़ा करने का , इसलिए उन्होंने दिल्ली के एक होटल में सिंगिंग करते थे जहां उनको 5000 रुपए मिलते थे ।भुवन बाम कुछ अलग और अनोखा करना चाहते थे । इसलिए वे लगातार कुछ ना कुछ उससे ज्यादा बढ़कर करने का प्रयत्न करने की कोशिश कर रहे थे । जब उनको समय मिलता तब वे यूट्यूब पर पेरोडी वीडियो क्रिएट कर चैनल पर डाल देते थे । उस समय उनके वीडियो पर व्यू कम था , लेकिन उनका कुछ करने का जूनून ऐसा था कि , और विश्वास था कि एक न एक दिन मैं कुछ ऐसा करूंगा जो सबको चौका देगा ।
यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइन्स' से मिली सफलता
भुवन बाम के सफलता का राज, उनका यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइन्स' है । क्योंकि उनको जब भी वक्त मिलता वे अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक आदि पर , पैरोडी वीडियो बनाकर डाल देते । उनका प्रयत्न एक दिन रंग ला ही दिया । जब उनका एक पैरोडी वीडियो जो उन्होंने फेसबुक पर डाला हुआ था । जो भारत व पाकिस्तान में वायरल हुआ और लोगों ने उसे बहुत पसंद किया ।भुवन बाम का वायरल वीडियो में कुछ ऐसा था कि , काश्मीर में आए बाढ़ से एक औरत और बच्चे पर था । जिनका बाढ़ में घर बार और बच्चा चला गया था , जिसमें रिपोर्टर के व्यंग्यात्मक सवाल ने भुवन को झकझोर दिया ।
इसी के बाद भुवन बाम की लोकप्रियता बढ़ती गई और उन्होंने इसके बाद 22 जून 2015 को 'बीबी की वाइन्स' नाम से यूट्यूब चैनल बनाया और जिसमें आज के समय में लगभग 26.6 मिलियन सब्सक्राइबर है । भुवन बाम पॉपुलर वीडियो में इसके अलावा , पापा माकीचू ,एग्जामिनेशन हुतियापा और वेडिंग एनिवर्सरी और वैलेंटाइन वीक जैसे और भी भुवन बाम हिट वीडियो है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया ।
भुवन बाम की कुल संपत्ति ( Bhuvan Bam NetWorth
भुवन बाम कभी सिंगिंग करते हुए होटल में पांच हजार रुपए कमाती थे । लेकिन आज उनकी कुल संपति ( 2024 तक ) लगभग 122 करोड़ रूपये है । उनके कमाई का मुख्य स्त्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट , यूट्यूब चैनल और विज्ञापन है । आज वे अपने प्रतिभा से एक सेलिब्रिटी बन गए है ,उनके पास महंगी –महंगी लग्जरी गाड़िया है । तथा कई जगहों पर उन्होंने लाखों करोड़ों रुपए के घर लिए है । आज भुवन बाम भारत के सबसे आमिर यूट्यूबर बन गए है ।अंत में -
भुवन बाम का संघर्ष हम सभी के लिए एक प्रेरणा है ।चाहे परिस्थिति कैसी भी हो निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहो , बेहतर से बेहतर बढ़ कर, कुछ नया करने की कोशिश करते रहो सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी । आज का पोस्ट Bhuvan Bam NetWorth पर था । मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद