D.B. Cooper : कहानी उस चोर की जिसे दुनिया आज तक ढूंढ नहीं पाई

sbse uper

D.B. Cooper : कहानी उस चोर की जिसे दुनिया आज तक ढूंढ नहीं पाई

 


DB Cooper की कहानी

दुनिया में बहुत सी ऐसी हैरतगंज घटना हुई है , जो आज तक एक रहस्य है । जिसे आज भी कहानियों में सुनाया जाता है । यह कहानी है उस शातिर चोर की जिसका नाम डीबी कूपर था , जिसने 1971 में ,अमेरिका की एक उड़ती हुई फ्लाइट में चोरी किया और रहस्यमय तरीकों से गायब हो गया । आज तक उसका कोई पता नहीं लगा पाया ।

आज उस घटना को बीते हुए लगभग 50 साल से अधिक समय हो गया । लेकिन अमेरिकन पुलिस को आज भी उसका कोई सुराग नहीं मिला । उस शातिर चोर की चोरी , आज भी अमेरिका के लिए एक अनसुलझी पहेली है । इस घटना के बाद डीबी कूपर दुनिया का सबसे शातिर चोर बन गया , आज हम उसी शातिर चोर की कहानी आपको बताने वाले है , जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे कि , वाह क्या शातिर दिमाग वाला चोर था ।

db Cooper ki kahani


रहस्यमय घटना की शुरुआत 

यह रहस्यमय घटना 24 नवंबर 1971 की है , जब अमेरिका की एक फ्लाइट ,पोर्टलैंड से सिएटल अपने गंतव्य स्थान पर जाने वाली थी । प्रतिदिन की तरह उस दिन भी एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन था । लोग इधर–उधर आते जाते दिख रहे थे , देखने में सबकुछ सामान्य प्रतीत हो रहा था लेकिन जब घड़ी में 2 बजकर 50 मिनट का समय हुआ था ।

उस समय एक कोट पेंट पहने और काला चश्मा लगाया हुआ आदमी , अपने हाथों में शूटकेश लेकर एयरपोर्ट में प्रवेश करता है । आदमी की उम्र लगभग 40 वर्ष होगी , और वह अंदर उधर , टिकट काउंटर की तरफ जाता है ।काउंटर से वह सिएटल जाने के लिए 305 फ्लाइट के लिए एक टिकट लेता है । टिकट पर उसका नाम डैन कूपर ( Dan Cooper ) और उम्र 40 वर्ष लिखवाया था ।

जेंटलमैन की तरह फ्लाइट में प्रवेश किया

अमेरिका में उस समय घड़ी में 2:50 बजे ( PST ) हो रहा था एयरपोर्ट पर उस वक्त सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं थे यहां तक कि चेकिंग भी ना के बराबर थी । इसी सुरक्षा के कमी का फायदा उठाकर ‘ डैन कूपर ’ अपने बैग लेकर विमान में प्रवेश कर गया और अपने निर्धारित सीट पर बैठ गया । विमान में कुल 42 लोग सवार थे , जिनमें 36 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे । कूपर अपने ब्रीफकेस लेकर पीछे वाली सीट पर बैठ गया और वहीं से वही से शातिराना तरीके से विमान हाईजैक का प्लान बनाने लगा । उसने अपने लिए पीने के लिए बोरबॉन और सोडा ड्रिंक मंगवाया ।

फ्लाइट अटेंडेंट को एक लेटर दिया 

जब कूपर फ्लाइट में बैठ गया और विमान मेक्सिको के लिए रवाना हुई , हालांकि कूपर को पोर्टलैंड से सिएटल के लिए टिकट किया था । इतनी दूरी तय करने में मात्र 30 मिनट का समय लगता है जो कूपर को ध्यान में था । उसने अपने पास खड़ी फ्लाइट अटेंडेंट , फ्लोरेंस शॉफनर को इशारा किया और अपने पास बुलाकर एक लेटर दिया ।  

फ्लाइट अटेंडेंट ने लेटर तो ले लिया लेकिन , उसको बिना पढ़े हुए अपने पर्स में रख लिया । कूपर ने फिर उसको बुलाकर कानो में कहा कि , जो मैने लेटर दिया है उसको पढ़ो, मेरे पास दो बम है । इतना सुनने और पढ़ने के बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरन्त उसके पास बैठ गई और कूपर से बम देखने की बात कही ।

उसने विमान को हाईजैक कर लिया

कूपर ने ब्रीफकेस का चैन खोलकर बम दिखाया जिसमें दो बम रखे हुए थे । उसके बैग में लाल रंग की छड़े दिख रही थी जो बहुत चमक रही थी और साथ में बहुत से तर रखे हुए थे ऐसा लग रहा था कि शायद यह को विस्फोटक ही होगा लेकिन , ये भी हो सकता है कि वह नकली होगा , केवल विस्फोटक दिखने के लिए रखा गया होगा ताकि , विमान के यात्री और क्रू मेंबर उसे असली बम समझ बैठे और यही हुआ । कूपर ने और होस्टेस से 2 लाख डॉलर और 4 एयर बैग की मांग की । होस्टेस ने विमान अपहरण की जानकारी फ्लाइट के पायलट और गवर्मेंट को दिया । और उस समय यह विमान हाईजैक का समाचार पूरी दुनिया में फैल गया ।

वह विमान से कूदा और लापता हो गया

विमान के अपहरण की खबर सरकार और एफबीआई को जब लग गई तो सरकार ने उसकी मांग को मान लिया क्योंकि , यह यात्रियों की सुरक्षा का सवाल था ।एफबीआई ने विमान हाईजैकर को पैसा देने से पहले नोटों के सीरियल नंबर नोट कर लिए थे । ताकि बाद में उसको पकड़ा जा सके । पैसा और पैराशूट कूपर के मांग के अनुसार उसको मिल गया , जिससे 36 यात्रियों को कूपर ने विमान से रिहा कर दिया ।

फिर उसने विमान को मेक्सिको जाने का आदेश दिया , लेकिन उतनी दूरी तय करने के लिए विमान में पर्याप्त फ्यूल नहीं था । इसलिए पायलट ने फ्यूल भरने के लिए कही पर फ्लाइट को उतारने की बात कही । कूपर ने तो पहले मना किया लेकिन बाद में मान गया । पायलट और एफबीआई वालों ने सोचा कि जब अपहरणकर्ता यहां लैंड करेगा तब वह पकड़ा जाएगा । लेकिन उसके दिमाग में कुछ और चल रहा था उसने विमान को नीचे से उतरने से पहले खिड़की खोलकर फ्लाइट से कूद गया और गायब हो गया।

लापता चोर की पहेली कभी सुलझी नहीं

जब कूपर ने विमान से छलांग लगाई थी तो रात के 8 बज रहे थे । घने अंधकार और उतनी ऊंचाई से एक आदमी का कूदना बहुत आसान नहीं था । इस प्लेन हाईजैक केस का रहस्य पूरी दुनिया में हाई प्रोफाइल बन गया था । उस समय समाचार एजेंसियों ने इसी केस से संबंधित , डैन कूपर नहीं डीबी कूपर नाम से न्यूज छाप दिया । तभी से डीबी कूपर केस दुनिया में प्रसिद्ध हो गया । 

अमेरिका सुरक्षा एजेंसियों ने इस केस को कई एंगल से जांच किया ,लेकिन कोई खास सबूत हाथ नहीं लगा । FBI ने विमान में बैठे कई क्रू मेंबर से पूछताछ किया , स्केच बनवाया लेकिन डीबी केस की पहेली सुलझी नहीं । FBI के पास नोटो का सीरियल नंबर भी था जिससे चोर का पता चल सके , लेकिन उन सीरियल नबर वाले नोट का कही पर उपयोग नहीं हुआ । आखिर में वो नोट कहा चले गए चोरी हुआ तो किसी ने उसका उपयोग नहीं किया , ये अभी भी रहस्य है ।

क्या डीबी कूपर बच निकला 

प्लेन हाईजैक करना और मांगे हुई पैसों को लेकर विमान से कूद जाना , क्या ये कूपर के शातिर दिमाग की कोई चाल थी या वह विमान से भाग्य भरोसे कूदा था ये अभी अस्पष्ट नहीं है । कूपर के बारे में ये कहा जाता है कि वह जिस समय प्लेन से कूदा था उसके कपड़े , जूते और पैराशूट उतनी ऊंचाई से हवा में जंप करने के लिए नहीं बने थे । इस स्थिति में कूपर का जीवित होना असंभव है । कुछ का माना है कि कूपर स्काई ड्राइविंग में एक्सपर्ट था और वह इस घटना को पूरे प्लान के साथ अंजाम दिया है । और वह बच गया होगा । लेकिन अब सवाल ये उठता है कि अगर वह जीवित था तो उसका कोई सुराग क्यों नहीं मिला । कूपर जीवित है या नहीं इसका कोई अभी प्रमाण नहीं मिल सका है । इसलिए FBI ने DB Cooper केस को , 45 साल के खोज बिन के बाद 2016 में बंद कर दिया । इस तरह से डीबी कूपर केस का अंत हुआ , जो अमेरिकी इतिहास का अभी भी सबसे अनसुलझा केस है ।

अंत में - 

डीबी कूपर कौन था , कहा से आया और कहा चला गया , आज तक किसी को कुछ मालूम नहीं हुआ ।आज भी कूपर के सुराग मिलने की कहानी सुनने को मिलता है । लेकिन आज तक यह रहस्य कभी खुला नहीं । इस घटना के बाद डीबी कूपर दुनिया का सबसे शातिर चोर बन गया , जिसके केस को दुनिया के बड़े बड़े जासूस सुलझा नहीं पाए । आज का पोस्ट DB Cooper Ki Kahani  आपको कैसी लगी । हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद

यह भी पढ़ें –

300 साल पुराने भूत से महिला ने की शादी , फिर हुआ ऐसा अंजाम

धरती के 5 सबसे विचित्र गाँव : रहस्य जानकर आप भी कहेंगे " ऐसा भी होता है "

झील में मिला 140 साल पुराना 'भूतिया जहाज' जो

 सदियों से बना रहा अनसुलझा रहस्य



close