Duniya Ke Sabse Vichitra Gav:दुनिया में बहुत से ऐसे विचित्र गांव हैं, जहां बहुत से अजीबो–गरीब रहस्य छिपे है । उनका वहां जीवन यापन–रहना करना सभी को आश्चर्यचकित करता है ।
हम सभी ने तो विचित्र आदमी या अनोखा आदमी शायद देखे होंगे , लेकिन ये विचित्र गांव क्या है ये सुनकर थोड़ा आश्चर्य लगता है । आज के पोस्ट में आपको ऐसे ही विचित्र गांव के अनोखे रहस्य के बारे में बताएंगे , जो आपको एक बार सोचने पर मजबुर कर देगा , की क्या ऐसा भी होता है या धरती पर ऐसे भी विचित्र गांव है जो , अपने विचित्र कारणों से दुनियां में चर्चित हुए हैं ।
धरती के 5 विचित्र गांव
अगर विचित्र या अनोखा गांव की बात आती है तो , हमें ये लगता है कि ये गांव दूसरे गांव से कुछ मामलों में थोड़ा अलग होगा । लेकिन नहीं , हम आपको जो रहस्यमय गांव के बारे में बता रहे है , जहा गांव के लोग एकदम अंधेरे में रहते है । कोई गांव तो ऐसा है जहां पूरा घर नीला है , बहुत से ऐसे विचित्र गांव है जिन्हें कुंग-फ़ू विलेज बोला जाता है । किसी गांव के लोगों के पास एक किडनी नहीं है तो कोई गांव ऐसा है जहां के सभी लोग अंधे है।1 – टिल्टेपक गांव , मेक्सिको
दुनिया का एक मात्र गांव जहां के सभी लोग अंधे है , आपको मेक्सिको के टिल्टेपक गांव में देखने को मिलेगा । आपको जानकर ये हैरानी होगी कि यहां के लोग तो अंधे है ही लेकिन ,यह के जानवर , पशु पक्षी भी अंधे है । अगर कोई अंधा नहीं है तो जन्मा बच्चा , लेकिन वह भी कुछ दिनों बाद अंधा हो जाता है । जन्म के समय आंखे सही रहता है । लेकिन धीरे धीरे उम्र बढ़ने के साथ साथ उनकी आंखों से दिखना कम हो जाता है और बंद हो जाता है ।
वहां के लोगों ने टिल्टेपक गांव के अनोखे रहस्य , के बारे में बताया कि यहां पर लवजुएला नाम का एक पेड़ पाया जाता है । इस रहस्यमयी पेड़ को जो भी देख लेता है , धीरे धीरे अंधा हो जाता है । हालांकि विशेषज्ञों ने इसे कोई जहरीली मक्खी के काटने का कारण बताया । यहां की सरकार ने इन लोगों को दूसरे जगह बसाने की कोशिश किया , लेकिन दूसरी जगह की जलवायु उनके लिए अनुकूल नहीं थी ।
2 - विगानेला गांव , इटली
इटली का विगानेला गांव , अपने विचित्र भौगोलिक स्थिति के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है । इस गांव के लोग सर्दी के समय में , तीन महीने तक अंधकार में जीते है । इस अनोखे गांव का ऐसा कारण यहां का भौगोलिक पर्यावरण है । यह गांव चारों ओर घाटियों से घिरा हुआ है और बहुत ही गहराई में बसने के कारण दिन के समय में सूर्य की रोशनी गांव तक नहीं पहुंच पाती है । जिससे , पूरा गांव में अंधेरा रहता है ।अजीब और विचित्र बात ये है कि , इस समस्या का निपटारा करने के लिए , गांव वालों ने एक बहुत बड़ा सीसा लगाया हुआ है । जिससे सूर्य का प्रकाश रिफ्लेक्ट होकर गांव के ऊपर पड़ता है और पूरे गांव को रौशनी मिलता है । इस तरह से गांव वाले सर्दी के दिनों में लगातार 3 महीने अपना जीवन यापन यहां करते है । इसी कारण इस गांव का नाम " आइना वाला गांव " पड़ा है ।
3 - कुंग-फ़ू विलेज , चीन
दुनिया का एक ऐसा गांव जहां के सभी लोग कुंग-फ़ू कला में एक्सपर्ट हैं । जी हाँ चीन में में ऐसा ही एक गांव है जिसका नाम गांक्सी डोंग है । यहां के सभी लोग आदमी ,औरत और बच्चे नियमित कुंग–फू का अभ्यास करते हैं। यहां के लोगों का मानना है कि ये मार्शल आर्ट कला उनकी पूर्वजों द्वारा दी गई प्राचीन धरोहर है । जिसे इस गांव के लोग आज भी जीवित रखे हुए है ।बहुत लोगों का कहना है कि यह कुंग-फ़ू परंपरा बहुत पुराने समय से चली आ रही है , क्योंकि पहले के लोग चोर–डाकुओं और जंगली–जानवरों से सुरक्षा करने के लिए कुंग-फ़ू शैली को अपनाया था । आज भी आप अगर इस गांव में कदम रखेंगे तो हर जगह कुंग-फ़ू आर्ट का प्रदर्शन दिखाई देगा । यहां तक कि यह गांव के लोग नए लोगों को जो इस कला को नहीं जानते है उनको ट्रेनिंग भी देते है । इसलिए आज इस अनोखे गांव की अनोखी परम्परा दुनिया भर में चर्चित है ।
4 - होकसे गांव , नेपाल
नेपाल का होकसे गांव दुनिया भर में इसलिए प्रसिद्ध है कि , यहां के लोगों के पास केवल एक किडनी है । इसलिए इस गांव को ‘ किडनी वाले गांव ’ के नाम से या " किडनी वैली ’’ के नाम से जाना जाता है । यह दुनिया का सबसे विचित्र गांव क्यों है ? इसलिए क्योंकि , यहां के लोग गरीब और सीधे-साधे है । जिनके भोलेपन का फायदा यहां के किडनी तस्कर लोग उठाते हैं और उनको किडनी के बदले कुछ पैसे देकर बहला फुसला देते हैं । गांव के लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और अशिक्षित है । अंगों की तस्करी करने वाले इनसे मिलते है और पैसों का लालच देते है और एक किडनी की मांग करते है । और ये कहते है कि, किडनी निकले के बाद दूसरी किडनी कुछ समय बाद अपने आप उग जाती है ।और ऐसे ही उन भोले लोगों से किडनी ले लेते है ।5 - जुजकार गांव , स्पेन
दुनिया भर में स्पेन का यह जुजकार गांव अपने अनोखे घर के लिए प्रसिद्ध है । इस गांव को विचित्र इसलिए कहा जाता है कि यहां के सभी घर नीले रंग के है । इस वजह से इसे ‘ ब्लू विलेज ’ भी कहा जाता है ।इस गांव के विचित्र होने और दुनिया भर में मशहूर होने का कारण पूरा गांव का नीला होना है । सन् 2011 में इस गांव में ‘ द स्मार्फ ’ थ्री डी फिल्म की शूटिंग हुई थी । जिस वजह से कुछ घरों को नीला रंग से रंगा गया था । इस गांव के बारे में यह कहा जाता है कि जुजकार गांव वालों ने इस खूबसूरत धरोहर को बनाए रखने के लिए पूरे गांव के घरों को नीला रंग से रंग दिया । आज यह जगह दुनिया भर के पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
Conclusion -
दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है हमें बहुत से ऐसे विचित्र रहस्य , सुनने को मिलते है जो अपने किसी खास कारणों से दुनिया उनको याद करती है । आज का पोस्ट धरती के 5 सबसे विचित्र गांव भी उन अनोखे गांव के रहस्यों में से एक है ।
यह भी पढ़ें –
झील में मिला 140 साल पुराना 'भूतिया जहाज' जो सदियों से बना रहा अनसुलझा रहस्य
300 साल पुराने भूत से महिला ने की शादी , फिर हुआ ऐसा अंजाम
दुनिया के 5 सबसे बड़े अनसुलझे रहस्य