airtel ki sim kaise chalu karen : अगर आप ने अभी हाल ही में airtel new sim लिया है और airtel sim activate नही हो पाया है तो हम यहां पर नई सिम चालू कैसे करें airtel के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और साथ में एयरटेल की सिम बंद हो गई चालू करने के लिए क्या करना पड़ेगा? सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी
तो चलिए शुरु करते हैं airtel ki sim kaise chalu karen- सिम एक्टिवेशन , पोर्ट तथा सभी जानकारी हिंदी में
एअरटेल की सिम कैसे चालू करे (airtel ki sim kaise chalu kare sabhi jankari )
जब हम किसी एयरटेल नया का सिम लेते हैं तो कभी-कभी हमारा sim activate नही हो पाता है या हमारा पुराना airtel sim बंद हो जाता है जिसके बाद हम परेशान हो जाते हैं और सोंचने लगते हैं कि airtel sim chalu kaise kare .
सिम बंद हो जाए तो कैसे खोलें
अगर आपका सिम बंद हो गया है और आप उसे फिर से चालू करना चाहते हैं तो आप पहले यह सुनश्चित करें कि आप का नंबर बंद हुए 90 दिन हो गया है और आप Grace Period में सिम चालु कराना चाहते हैं ।
ध्यान रहे कि अगर आपका Grace Period भी समाप्त हो जाता है तो आप अपने उस नंबर को दुबारा नही ले सकते ।
यह भी पढें -
फ्लिपकार्ट में पुराने मोबाइल बदलकर नये मोबाइल कैसे ले ?
मोबाइल फोन किस्त पर कैसे लेते है ?
10th 12th मार्कशीट पर लोन कैसे ले?
एयरटेल सिम बंद होने का कारण
आपको याद होगा कि पहले हम लोग कोई भी sim card लेते थे तो उसमें बिना Recharge करवाए बहुत दीनो तक छोड़ देते थे तब भी हमारा नंबर बंद नही होता था लेकिन आज के समय में अगर आप Recharge ना करोगे तो सिम कार्ड बंद या Deactivate हो जाता हैं
इसका कारण है Telicom Company जिसमें Airtel terms and conditions के अधार पर अब अपने ग्राहको को सेवा दे रही है ।
Airtel sim kitne din me band hota hai
जब किसी airtel sim number पर outgoing call और incomming call की युज होना बंद हो जाता है तब टेलीकॉम कंपनी 90 दीन की अवधी तक प्रतिछा करती है और नंबर Notification भेजती रहती है । अगर आप इस समय अंतराल में validity recharge करवा देते हैं तो आपका नंबर बंद या डीएक्टिवेट नही होगा लेकिन अगर 90 दीन की limit पार हो जाती है तो सिम बंद हो जाता है तब आप Message , Call आदि सेवा का उपयोग करने से वंचित हो जाते हैं । हलॉकि इसके अलावा 90 दिन के बाद भी आपको एक चांस 15 दिन का मिलता है जो Grace period का होता है अगर इस बीच भी आप Recharge करवा देते हैं तो सिम बंद नही होता है ।
क्या मुझे अपना पुराना एयरटेल नंबर वापस मिल सकता है?
जब आपका नंबर बंद हो जाता है तथा Grace Period भी समाप्त हो जाता है तब आप अपने पुराना एयरटेल नंबर को Prepaid में नही ले सकते है आप उस नंबर को Postpaid में ले सकते है और फिर 90 दिन बाद चाहे तो उसको Prepaid Mobile Number में चेंज करवा सकते हैं ।अगर आपका सिम कार्ड Deactivate हो गया हैं और बहुत समय से बंद है और आप Purana Airtel Number वापस पाना चाहते हैं तो आप एक बार अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर से संपर्क करके और जानकारी पता कर सकते हैं ।
एयरटेल सिम बंद हो जाए तो कैसे चालू करें ( airtel ki sim kaise chalu karen )
अगर आपकाAirtel SIM बंद हो गया है या आपने airtel new sim card लिया है उसे चालू कराना है तो आप बंद सिम कार्ड को निम्न तरीको से चालू करवा सकते हैं ।
1 - activate Airtel SIM by Store
अगर आपका सिम कार्ड बंद हो गया है और आप उसे चालू करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी Airtel Store पर जाएं और जिस Document के साथ आपने अपना सिम कार्ड लिया था उसका Photo Copy , जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड आदि जरुरी दस्तावेज ले जाकर Airtel Retailer से संपर्क करें तथा आपको जिस सिम कार्ड को चालू करवाना है वह मोबाइल नंबर मालूम होना चाहिए । उसके बाद आप E-KYC कराकर अपना Prepad Mobile Number फिर से चालू करवा सकते हैं ।
2 - How to activate Airtel 4G SIM
अगर आप ने New airtel 4G SIM लीया है और उसे चालू करना चाहते हैं या अपने 2G या 3G SIM को 4G में बदलना चाहते है तो आप इसी स्टेप के माध्यम से बदल सकते है ।
1 - सबसे पहले अपने फोन में Airtel 4G SIM डालकर उसे बंद करे और कुछ देर बाद ऑन करें ।
2 - ऑन करने के बाद आपके फोन में नेटवर्क आ जाता है उसके बाद अपने सिम कार्ड के पीछे लिखे 20 अंको की संख्या को 121 नंबर पर सेंड करें ।
3 - सेंड करने के बाद आपके नंबर पर सिम चालू करने के लिए का एक मैसेज आएगा जिसमें आपको 1 लिखकर सेंड कर देना है ।
4 - उसके बाद आपका सिम चालू हो जाएगा ।
3 - activate Airtel SIM by call
अगर आप अपने नया सिम कार्ड को चालू करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें ?
1 - सबसे पहले अपने फोन ऑफ करके SIM Card डालें और उसके बाद फोन ऑन करें ।
2 - जब आपके फोन में नेटवर्क आ जाता है उसके बाद 59059 पर Call करें ।
3 - अपनी भाषा सलेक्ट करें ।
4 - उसके बाद ओटीपी इंटर करें जो नया सिम लेते समय आपके द्वारा दिया गया दुसरे नंबर पर आया होगा
5 - जब आप OTP इंटर करते हैं उसके बाद आपको इंटरनेट सेवा को चालू करने के लिए 1 दबाना होगा जिससे आपके फोन में Internet सेवा चालू हो जाएगी
अब आपको थोड़ा इंतजार के बाद आपका नंबर चालू हो जाएगा ।
पोर्ट करने के बाद एयरटेल सिम कैसे एक्टिवेट करें?( Airtel SIM activate after porting )
सभी टेलीकॉम कंपनीया एक दुसरे से आगे निकलने के लिए अपने ग्राहको को नई सुविधाएं देती रहती है जैसे में एयरटेल को ले लिजीए यह अच्छे नेटवर्क और airtel new sim offer के चलते लोग अपने सिम को Airtel में Port करा रहे है ।
अगर आफ भी अपने पुराने सिम को एयरटेल मेें पोर्ट किये है और जानना चाहते हैं कि पोर्ट करने के बाद एयरटेल सिम कैसे एक्टिवेट करें तो आप नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें ।
1 - सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स मे Port स्पेस मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर सेंड करें
2 - उसके बाद आपके नंबर पर एक UPC Code जनरेट होगा ।
3 - अब अपने नजदीकी Airtel Store पर जाएं और UPC Code और जरुरी दस्तावेज देकर अपना नंबर पोर्ट कराएं ।
अंत में -
आज के पोस्ट में आपने सिम एक्टिवेट , सिम पोर्ट कैसे करते हैं विभीन्न जानकारियों को पढा । आशा करता हूँ कि airtel ki sim kaise chalu karen- सिम एक्टिवेशन , पोर्ट तथा सभी जानकारी हिंदी में पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगा । धन्यवाद
यह भी पढें -
पैन कार्ड को अधार से लिंक कैसे करें ?