लड़कियों को हर पल अट्रैक्टिव बनाती है ये 5 खूबियाँ

sbse uper

लड़कियों को हर पल अट्रैक्टिव बनाती है ये 5 खूबियाँ

 

How to Look Attractive Girl : सभी लड़कियों का सपना होता है कि वह सुंदर और attractive दिखे । लेकिन अट्रैक्टिव लुक केवल फैशन और मेकअप तक ही सीमित नहीं है । क्योंकि मेकअप और फैशन से आप बाहरी सुंदरता ला सकती हैं नेचुरल ब्यूटी नहीं । प्राकृतिक सुंदरता वाली लड़कियों की चेहरे पर चमक होती है और वह जहां भी जाती है अपने परफेक्ट लुक से वहां चार चांद लगा देती है।


आकर्षण दिखने के लिए केवल बाहरी सुंदरता पर्याप्त नहीं होता है बल्कि इसके लिए कई चीजें मायने रखती है । जैसे आप की सोच कैसी है आप अपने को किस नजरिए से देखती हैं आप अपने ऊपर कितना ख्याल रखती है ऐसे बहुत से बातों का ख्याल रखना पड़ता है । अगर आप भी चाहती है कि अट्रैक्टिव कैसे दिखे गर्ल ( How to Look Attractive Girl ) तो आपको कुछ बातों को ध्यान देना होगा और उसे अपने डेली रूटीन लाइफ में जोड़ना होगा तभी आप अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं 

Attractive Kaise dikhe girl


अट्रैक्टिव गर्ल कैसे दिखे ( How to Look Attractive Girl in Hindi )

आकर्षक दिखने के लिए आप नीचे दिए गए अट्रैक्टिव गर्ल बनने के 5 टिप्स को पढ़ कर और बताई गई जानकारी को फॉलो कर अट्रैक्टिव पर्सनालिटी पा सकती है ।

1 - अपनी स्ट्रेंथ पर ध्यान दें

अगर आप को अट्रैक्टिव बनना है तो खूबसूरती के साथ साथ अपनी खूबियों पर ध्यान दें । आप जैसी भी हो सुंदर हो इतना कॉन्फिडेंट रहो , सकारात्मक सोचो कि अपने आप को परफेक्ट कैसे बनाएं । अपने आप पर विश्वास करो और खुश रहो , जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपकी पर्सनैलिटी इम्प्रूव होगी और चेहरे पर निखार आएगी ।
आपका पैशन क्या है या आप किस फील्ड में माहिर है इसको और आगे बढ़ाओ और सोचो कि स्मार्ट कैसे बने । साबित करो कि आप इस फील्ड में सबसे इंटेलीजेंट हो । जब आपको Her Jindagi में रियलाइज हो जाएगा की आप केवल बाहर से ही नहीं बल्कि , स्मार्ट माइंडसेट और अच्छी गुंडों वाली है । जिसका प्रभाव आपके चेहरे पर साफ झलकेगा और लोगों की नजर में भी Attractive लगने लगेंगी।

यह भी पढ़ें –
क्लास में सबसे सुंदर दिखने के लिए अपनाएं , ये 5 खास टिप्स

2 - सही स्किनकेयर रूटीन अपनाएं

अट्रैक्टिव दिखने में आपके फेस का बहुत अहम रोल है। आप कैसे स्किन केयर करती है आपकी लाइफस्टाइल कैसी है यह भी आपकी अट्रैक्टिव पर्सनालिटी बनाने जरूरी होता है जिसे आपको डेली रूटीन लाइफ में शामिल करना पड़ता है । ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप नियमित रूप से त्वचा की सफाई पर ध्यान दे और  कोई अच्छा क्लींजर का उपयोग करें । क्लींजिंग के बाद स्किन पर मॉइश्चराइज करना न भूले इससे आपकी त्वचा मुलायम रहती है । त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है जब एक्‍सफोलिएशन को स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लेती है तो आप बहुत ही कोमलता से अपनी त्वचा की स्क्रबिंग करें। आप बाहर जाती है तो सूर्य की रोशनी से आपकी त्वचा की सेहत खराब हो जाती है इसलिए सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें।

3 - वेल फिटेड कपड़े पहने

अट्रैक्टिव गर्ल दिखने के लिए ( How to Look Attractive Girl ) आपकी ड्रेसिंग स्टाइल कैसी है ये बहुत मायने रखता है । आपके कपड़े ट्रेंडी हो या न हो आपके शरीर पर फिट होना चाहिए । ज्यादा ढीले–ढाले कपड़े आपके लुक को खराब कर देते है ।
अट्रैक्टिव दिखने के लिए गर्ल्स को अक्सर देखा जाता है कि वे लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ज्यादा फॉलो करती है ।
जिसमे वेस्टर्न ड्रेस का क्रेज बहुत बढ़ा है जिसमें बॉडीकॉन ड्रेसेस , ट्रंच कोट , डेनिम आदि के कपड़े पहनती है जो आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं । कपड़े आप वेस्टर्न पहनती है या पारंपरिक ड्रेस सही फिटिंग सही होना चाहिए और कपड़े का रंग भी अच्छा होना चाहिए । इसलिए आप अपने बॉडी शेप के अनुसार वेल फिटेड ड्रेस पहने जो आपके बॉडी टोन से मैच करें । इसलिए अट्रैक्टिव दिखने के लिए कपड़े ऐसा होना चाहिए जो , आपकी पर्सनैलिटी को निखारे तथा आत्मविश्वास बढ़ाए जिसको पहनने के बाद आप  कम्फ़र्टेबल फील करें।

4 – एक्सेसरीज से बनाए लुक को बेहतर

अट्रैक्शन के लिए अच्छे एक्सेसरीज पहने ,यह आपके  ग्लैमर्स लुक को और निखरता है । आपके स्टाइलिश कपड़े , अच्छी हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ–साथ अगर आप ट्रेडीशनल ज्वैलरी पहनती है जो आपको क्लासी लुक प्रदान करता है जिससे आपका आउटफिट लुक अट्रैक्टिव बनता है । आप अपने कपड़े के हिसाब से ज्वेलरी का चयन कर सकती है अगर आपको किसी पार्टी में जाना है कलरफुल जंक ज्वैलरी का चयन कर सकती है यह  इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस दोनों पर मैच करता है । अगर आप पारंपरिक कपड़े पहनती है तो झुमके ईयर रिंग पहनना ना भूले ।
अट्रैक्टिव दिखने के लिए आपको ट्रेडीशनल एक्सेसरीज का ज्यादा चयन करना चाहिए यह आपको परफेक्ट लुक देता है । ओवरऑल लुक पाने के लिए आपको ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी , हेयर एक्सेसरीज , शूज , बेल्ट को सम्मिलित करना चाहिए । आप एक्सेसरीज का उपयोग कब , कहा , किस अवसर और कैसे ड्रेस पर कर रही है इन बातों का ध्यान जरूर देना चाहिए ।

यह भी पढ़ें –
glowing skin tips: चेहरे का रंग साफ करने के पांच घरेलू उपाय

5 - अपने आप को परफेक्ट बनाएं

अट्रैक्टिव दिखने के लिए आपकी हर एक चीज परफेक्ट होनी चाहिए । आपके कपड़े की फिटिंग  एक्सेसरीज बॉडी लैंग्वेज, स्ट्रेंथ , स्किन केयर ,पॉजिटिव एटीट्यूड यह सब अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के लिए बहुत जरूरी है और इसपर आपको ध्यान देना जरूरी होता है । अट्रैक्टिव लुक वाली लड़कियां आत्माविश्वासी होती है  और वो जो भी करती है उनका वो पैशन और हॉबी होता है । जिससे उनके बॉडी लैंग्वेज में और निखार आता है और वे ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने लगती है ।
शारीरिक सुंदरता के साथ साथ आपको फिजिकल वेलनेस पर भी ध्यान देना चाहिए । जिसके लिए डेली वर्कआउट रूटीन आजमाएं , हेल्दी डाइट का सेवन करें और रात में भरपूर नींद ले जिससे आपका हेल्थ अच्छा रहेगा और चेहरे पर चमक आएगी और आप अट्रैक्टिव दिखेंगी ।

अंत में –

अट्रैक्टिव गर्ल बनने के लिए केवल आपकी बाहरी सुन्दरता को बनाए रखना नहीं होता है । बल्कि उसके लिए आपको अपनी चेहरे की देखभाल , फिटिंग के कपड़े , स्वस्थ जीवनशैली अपनाना , स्वस्थ भोजन , पर्याप्त नींद , एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार और लगातार कुछ न सीखना पढ़ना और अपनी स्ट्रेंथ को बढ़ाना आदि अपनी रूटीन में आप शामिल कर लेती है तो आपके पर्सनैलिटी ग्लो करने लगती है और लोगों की नजर में आप अट्रैक्टिव लगती हैं। आज के पोस्ट में आपने How to Look Attractive Girl in Hindi के बारे में पढ़ा । हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़ कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद

FAQ : How to Look Attractive Girl in Hindi

Q : अट्रैक्टिव कैसे दिखे गर्ल इन हिंदी

A : अट्रैक्टिव दिखने के लिए अच्छे कपड़े और एक्सेसरीज पहने तथा फिट रहे कॉन्फिडेंट रहे और मुस्कुराती रहे ।

Q : छोटी हाइट वाली लड़कियां कैसे कपड़े पहने

A : छोटी हाइट वाली लड़कियां सीधी लाइनिंग ड्रेस या मोनोक्रोम लुक वाले कपड़े पहने जिसमें हल्के रंग की ऊंची सैंडल के साथ वे लंबी लगती हैं।

Q : ऑयली स्किन पर क्या लगाना चाहिए

A : ऑयली स्किन को दूर करने के लिए बढ़िया स्किन केयर प्रोडक्ट , जैसे क्लींजर , टोनर , मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन उपयोग कर सकती है ।

Q : बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे ?

A : बिना मेकअप के सुंदर दिखने के लिए आप साफ–सफाई पर ध्यान दे । अच्छे कपड़े पहने और अपने बालों का ख्याल रखें तथा इसके साथ ही आप डेली योग , वर्कआउट आदि कर अपनी फिटनेस को बरकरार रख प्राकृतिक सुंदरता पा सकती है ।

Q : चेहरे को स्मार्ट कैसे बनाये girl

A : चेहरे को स्मार्ट बनाने के लिए आप डेली स्किन केयर रूटीन अपनाए जिसमें त्वचा की देखभाल के लिए फेशियल एक्सरसाइज आदि जैसे मसाज , मालिश आदि से ग्लोइंग स्किन पा सकती है । साथ–साथ चेहरे की सफाई , हेल्दी डाइट , अच्छी नींद और आत्मविश्वास रखें  जो आपके चेहरे को अट्रैक्टिव बनता है ।









close