घर को स्मार्ट बनाने वाले 5 बेहतरीन गैजेट्स

sbse uper

घर को स्मार्ट बनाने वाले 5 बेहतरीन गैजेट्स

 


Smart Home Gadgets: आज के समय में टेक्नोलॉजी ने हमारे घरों को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बना दिया है। हमें अब हर उपकरण को मैन्युअल रूप से चालू या बंद करने के लिए उसके पास जाने की ज़रूरत नहीं होती। अब हम दरवाजों, टीवी, लाइटों, पंखों और दूसरे उपकरणों को आधुनिक तकनीकी गैजेट्स के द्वारा दूर से भी नियंत्रित कर सकते हैं।  एक स्मार्ट घर में आपको एक ऐसा इकोसिस्टम मिलता है, जहाँ सभी डिवाइस आपस में जुड़े होते हैं। ये डिवाइस आपकी ज़िंदगी को आसान और सुविधाजनक बनाते हैं। ये हमारी सुरक्षा से लेकर सेहत को भी बेहतर बनाते हैं ।


हालांकि, यह जानना ज़रूरी है कि इन डिवाइसों को सिर्फ फोन से ही नहीं, बल्कि वॉयस असिस्टेंट जैसे गैजेट्स से भी कंट्रोल किया जा सकता है। कुछ डिवाइसों को ऑटोमेशन की मदद से अपने आप भी चलाया जा सकता है।  लेकिन कुल मिलाकर, स्मार्ट होम गैजेट्स ने हमारी जीवनशैली में एक बड़ा बदलाव ला दिया है, जिससे हमें अपने घर को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलती है। आज है आपको इस ब्लॉग पोस्ट में 5 ऐसे Smart Home Gadget के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी और फायदेमंद साबित होगा ।

5 best smart home gadgets


Smart Home Gadgets in India

1 – Wipro Smart Plug 10A

विप्रो स्मार्ट प्लग ऐसा गैजेट है । जिसे आप अपने फोन से Wipro Smart App के द्वारा कंट्रोल कर सकते है । स्मार्ट प्लग में आपको Voice Control , Wireless Control , Device Schedules के फीचर्स भी मिलेंगे । अगर घर की लाइट और पंखे बंद करना भूल गए और बाहर चले गए तो आप बाहर से ही ऐप से ऑन या ऑफ कर सकते है । सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्ट प्लग Google Assistance , Alexa आदि को सपोर्ट करता है । आप केवल बोल कर भी अपने डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।

इसके अलावा Smart Home Gadget को जो खास बनाती है वह है Time Schedules , Energy Monitoring , Child Lock . आप एक समय सेट कर सकते है कि कब हमें अपने डिवाइस को चालू या बंद करना है तथा Energy Monitoring फीचर्स से आप ये देख सकते है कि बिजली की कितनी खपत हुई है । यह घर के लिए एक दम दमदार गैजेट है , जिसमें आप Home Appliance जैसे पंखा , टीवी , पानी की केतली , आदि को बोल कर ऑन /ऑफ कर सकते है । यहां तक कि इस गैजेट में Child Lock की भी सुविधा है जो बच्चों से सुरक्षित रखता है आप इसे अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं। अगर Wipro Smart Plug 10A Amazon prize की बात करे तो यह आपको लगभग 1000 रुपए में मिल जाएगा ।

2 - Qubo Smart WiFi Video Doorbell

अगर आप घर पर नहीं रहते या घर के अंदर रहते हैं । और चाहते है कि घर के दरवाजे पर आने वाले लोगों को आप पहले दरवाजा खोले देखे , और बात करें वो भी कही से भी तो , आपके लिए Qubo ब्रांड का Doorbell सबसे बढ़िया विकल्प है । Smart Video Doorbell आपके दरवाजे के पास लगा हुआ छोटा सा उपकरण है जिसमें Motion Sensor , HD Camera जो 130° वाइड व्यू के साथ –साथ  AI जनरेटेड भी है । घर के बाहर आने जाने वाले लोगों की गतिविधि को कैप्चर करता है अगर कोई व्यक्ति आपके दरवाजे के पास आकर डोरबेल के बटन को दबाता है तो आपके फोन पर video Call के लिए मैसेज जाता है ।

जिससे आप पता  कर सकते हो कि वह व्यक्ति कौन है । Wifi Video Doorbell में स्पीकर और माइक्रोफोन भी लगा है और  एलेक्सा और गूगल सपोर्टेड है आप उससे सीधे बात कर सकते हो । Qubo स्मार्ट वाईफाई वीडियो डोरबेल उन लोगों के लिए बढ़िया है जो घर से बाहर है और घर की सुरक्षा की चिंता रहती है । अगर रात में कोई आदमी आपके घर के बाहर घूमता है तो स्मार्ट डोरबेल का Night Vision Camera उसे रिकॉर्ड करता है और AI फीचर्स से घर के बाहर की गतिविधि ट्रैक हो जाती है जिसके बाद आपके फोन पर अलार्म बजती है । अगर  Smart Video Doorbell Price की बात करे तो आप इसे अमेजन से 5988 रुपए में खरीद सकते हैं ।

यह भी पढ़ें –
घर ले आए चूहे भगाने वाली मशीन

3 – Amazon Echo Dot 5th Gen

अगर आप अपने घर को स्मार्ट होम बनना चाहते हैं तो आप Amazon Echo Dot 5th Gen स्मार्ट स्पीकर मात्र 4449 रुपए में अपने घर ला सकते है । आपको बता दे कि इस गैजेट का फीचर बहुत कमाल का है । अगर आप गाना सुनने के शौकीन है तो  Echo Dot 5th Gen Speakr आपको दमदार आवाज के साथ गाना सुनाएगा । यह गैजेट Alexa सपोर्टेड है आपकी आवाज से यह काम करता है । अगर आपके घर में छोटे छोटे स्मार्ट डिवाइस है जैसे  , Smart Plug या Smart Bulb आदि को आप केवल बोल कर कंट्रोल कर सकते हो ।  

Smart Speaker की दूसरी सबसे खास बात ये है कि यह आपके रूम के तापमान , रूम की लाइट आदि को भी कंट्रोल करता है । कमाल की बात ये है कि इस गैजेट में सेंसर लगे हुए है   जब आप रूप में जाते हो तो ये ऑटोमैटिक आवश्यक तापमान के अनुसार चालू और बंद हो जाते है । इसी तरह से जब आप रूम में प्रवेश करते हो तो लाइट जलने लगती है और रूम के बाहर जाने पर लाइट ऑटोमैटिक बंद हो जाती है । हालांकि यह स्मार्ट स्पीकर में पहले सेट करना पड़ता है ।

यह भी पढ़ें –
भारत में सबसे अच्छा स्मार्ट टीवी कौन से है ?

4 –Mi Motion-Activated Night Light 2

अगर आप घर को स्मार्ट बनाना चाहते है तो अमेजन से ले आए , 598 रुपए में Xiaomi Brand का Motion Sensor Light . जो आपके घर में आने पर ऑटोमैटिक जल जाएगी और अगर आप घर के बाहर गए तो अपने आप बंद हो जाएगी । Motion Sensor Led Bulb घर के लिए कमाल का गैजेट है ।
इसमें कमाल के सेंसर लगे हुए है अगर कोई भी व्यक्ति Sensor Led Light के संपर्क में आता है तो यह तुरंत जल जाती है और अगर आप वहां से चले जाते हैं तो 15 सेकंड बाद बंद हो जाती है।  
आपको बता दे कि यह  Sensor Night Light बैटरी पर चलता है जो कि मैग्नेटिक है । इस Led Bulb को आप कही पर भी आसानी से चिपका सकते है । जैसे अपने दरवाजे पे लगा सकते है जैसे किचन , सीढ़ी अथवा रूम कही पर भी आप इस छोटे गैजेट का उपयोग कर सकते है । सबसे खास बात ये है Mi Motion-Activated Night Light 2 में की आप इसे किसी भी दिशा में या 360° घुमा सकते हैं ।

5 – Coway Airmega AIM (AP-0623B) Air Purifier

अगर आप सोचते है कि हम अपने घर में अच्छी अच्छे फीचर्स वाले गैजेट लगा लिए है , या हमारे घर में हाईटेक फीचर्स वाले गैजेट लगी है जिससे हमारा घर स्मार्ट होम हो गया है । तो आप गलत सोच रहे है , क्योंकि आपने अपने घर में अच्छे डिवाइस और गैजेट लगाए है ,अपनी सुविधा के लिए वो ठीक है । लेकिन अपने अपनी सेहत के लिए कुछ किया है या कभी सोचा है कि , कुछ ऐसा डिवाइस लगाया जाए जिससे घर का वातावरण शुद्ध रहे और हम स्वस्थ रहे ।


आपके जानकारी के लिए बता दे कि Coway Airmega AIM (AP-0623B) Air Purifier एक ऐसा ही गैजेट है जो आपके घर के हवा को साफ रखता है, Coway Air Purifier से आपके घर में मौजूद गंदी हवा , खराब गंध , बैक्टीरिया आदि सभी को साफ कर देता है मार देता है और आपके लिए शुद्ध और साफ हवा प्यूरीफाई करता है । Coway ब्रांड का Air Purifier अमेजन पर 9999 रुपए में मिल जाएगा ।


आपको बता दे कि इसमें 3 फिल्टर लगे हुए हैं जो आपके रूम से चारों ओर से हवा खींचकर धूल , मिट्टी , खराब गंध , बाल तथा यहां तक कि छोटे–छोटे कीटाणुओं आदि का पूरी तरह से सफाया कर देता है ।जो आपके परिवार के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा ।







close