क्लास में सबसे सुंदर दिखने के लिए अपनाएं , ये 5 खास टिप्स

sbse uper

क्लास में सबसे सुंदर दिखने के लिए अपनाएं , ये 5 खास टिप्स

 

Fitness tips: अगर आप अपने क्लास में सबसे सुंदर दिखना चाहती है तो आपको कुछ टिप्स अपनाना होगा । ये टिप्स आपका फिटनेस टिप्स के साथ-साथ स्किन ग्लोइंग टिप्स भी हो सकता है क्योंकि, आपका अगर Fitness Habit अच्छा रहेगा तो आप अपने क्लास रूम में अट्रैक्टिव लगेंगी । Good looking वाले को लोग हर दम पूछते है और आपसे  ,आपके फिटनेस का राज भी जानना चाहेंगे ।

बहुत महिलाएं सुंदर दिखने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है जो केवल आपके शरीर की बाहरी सुंदरता को निखरता है । लेकिन , सौंदर्य का असली अर्थ है Healthy Life  तथा Healthy Mindset जो आपको अंदर और बाहर से हैंडसम बनाता है इसलिए , अगर आप को अपने फ्रेंड के ग्रुप में , सबसे अच्छा दिखना है या ऑफिस में सबसे सुंदर दिखना है अथवा आप चाहती है कि क्लास में सबसे सुंदर कैसे दिखे , तो  आपको अपने Skin Care के साथ साथ नीचे बताए गए Fitness Tips पर भी ध्यान देना होगा ।

fitness tips


क्लास में सबसे सुंदर कैसे दिखे?

आपका चेहरा तब और लवली और अट्रेक्टिव लगता है जब आपके आँख , लिप्स , भौहें एक दूसरे से अलग और अट्रेक्टिव हो जो परफेक्ट फेस का अच्छा श्रृंगार है । और ऐसा अट्रैक्टिव पर्सनालिटी ( Attractive Personality ) पाने के लिए आपको फिट रहने की जरूरत है तभी , आपके चेहरे पर निखार ( Glow ) आएगा और आप किसी ब्यूटी क्वीन से कम नहीं लगेंगी । ऐसा माना जाता है कि नेचुरल ब्यूटी वाली गर्ल सबसे सुंदर होती है और , ऐसा बनने के लिए आपको अपना फिटनेस बरकरार रखना पड़ेगा और उसके लिए आपको  फिटनेस फ्रीक ( Fitness Freak  ) होना पड़ेगा तभी आप क्लास में सबसे सुंदर दिख सकती हैं ।

ड्रेसिंग सेंस

अगर आप फैशन ट्रेंड को फॉलो करती है तो आपको ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान देना होगा , परफेक्ट लुक पाने के लिए बॉडी शेप के अनुसार आपको ड्रेस पहनने होंगे । कपड़ों के अलावा स्पोर्टी लुक के लिए हाथों में घड़ी पहन सकती हैं । फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए स्मार्टवॉच ज्यादा सही रहता है वैसे अपना पसंद जो भी हो आप चाहे तो रेगुलर वॉच भी पहन सकती है , जो आपके पर्सनालिटी को स्टाइलिश लुक दें।

क्वॉलिटी स्लिप

अगर आप किसी स्कूल में पढ़ाई करती है या फिर कोई ऑफिस में जॉब , इस स्थिति में आपको Mindly Work साथ-साथ Physical Activity भी करना पड़ता है । उस स्थिति में आपका ब्रेन भी हार्ड वर्क करता है इसलिए , माइंड और बॉडी को रिलैक्स करने के लिए आपको क्वालिटी स्लीप लेना बहुत जरूरी होता है । अगर आप रोज कम कम 7 से 8 घंटे सोने की हेल्थी बेड रूटीन बना लेती है तो आपका चेहरा कुछ दिनों में ग्लो करने लगेगा और आप क्लास या ऑफिस में सबसे सुंदर दिखने लगेंगी ।

हेल्दी फूड्स

अगर आप सबसे सुंदर और सबसे अलग दिखना चाहती है तो अपने आप को परफेक्ट बनाना पड़ेगा तथा , अपने खाने पर विशेष ध्यान देना होगा । आप अपने डाइट में कैल्शियम और फॉस्फोरस और मैग्नेशियम , फाइबर, प्रोटीन, आदि जैसे पोषक तत्त्व वाले आहार सम्मिलित कर सकती है , जो आपके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है । क्योंकि विटामिन्स और मिनरल जैसे पोषक तत्व आपके शरीर को हेल्थी बनाते है । जिससे आपके त्वचा पर ग्लो आने लगता है  और आप अपने क्लास में  सबसे सुंदर , मनमोहक और आकर्षक दिखने लगती हैं ।

डेली वर्कआउट रूटीन

खूबसूरत दिखने के लिए आपको एक्सरसाइज करना भी जरूरी है क्योंकि  , इससे शरीर फिट और लचीला होता है और आपके चेहरे पर निखार आता है । फ्लेक्सिबल बॉडी के लिए आपको डेली वर्कआउट रूटीन पर ध्यान देना होगा । डेली वर्कआउट करने से आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते है जिससे आपका स्किन ग्लो करता है । वर्कआउट , हेल्थ और स्किन दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद है इससे मांसपेशियों की टोनिंग होती है जो आपको स्वस्थ रखती है । इसके अतिरिक्त वर्कआउट के और से लाभ है जैसे अच्छी नींद , सेल्फ कॉन्फिडेंस , तनाव मुक्त जीवन शाली , आदि जो आपको आकर्षक और खूबसूरत बनाती है ।

स्किन केयर

सुंदर दिखने के लिए आपको डेली स्किन केयर रूटीन अपनाना होगा इसलिए स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी हो जाता है । दिन में दो-तीन बार त्वचा को धोए तथा अपने स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें । अगर आप ग्लोइंग स्किन के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है जैसे क्लींजर या फेसवॉश तो आपको दिन भर में इसका दो या तीन बार उपयोग करना चाहिए । क्लींजिंग करने से स्किन की गंदगी दूर होता है और आपका त्वचा साफ रहता है ।

यह भी पढें - 
close