किसी को प्यार का एहसास कैसे दिलाये ?

sbse uper

किसी को प्यार का एहसास कैसे दिलाये ?

 

प्यार का एहसास : प्यार करने वाले भी बहुत तरह के लोग होते हैं उन्हे यह नही पता की उनका साथी उनसे प्यार करता है या नही
तथा कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वह किसी को पसंद करते हैं लेकिन उससे कुछ बोल नही पाते हैं कि मै तुमसे प्यार करता हूँ और कुछ लोग ऐसे होते है कि वह किसी से प्यार तो करते हैं और उनके साथी को भी मालुम होता है कि वह मुझे चाहता है/चाहती हैं लेकिन वह फिर भी उसके प्रति को प्रेम की भावना जाहिर नही करता हैं इससे एक सवाल यह खड़ा हो जाता हैं कि आखिर जिसको हम प्यार करते है या अपने प्यार को आकर्षित कैसे करें जिससे कि वह हमारे अपने हो जाए इसके लिए वह बहुत से तरीके अजमाते है लेकिन वह किसी काम का नही होता है और यहा तक की इसके लिए Google पर भी Love Tips के बारे बहुत से सर्च करते हैं लेकिन इससे उनकी समस्या का समधान ठीक से नही मिल पाता है । तो चलिए अब आपको ज्यादा इधर-उधर तरीके ढुढने की जरुरत नही है अगर आप किसी को प्यार का एहसास कैसे दिलाये के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हम इसी टॉपिक पर नीचे विस्तार से पढेंगे जिससे आप लड़के हो या लड़की अपने प्यार को ये एहसास दिला सको कि हम तुमसे प्यार करते है ।

Love


प्यार का एहसास कैसे दिलाये ?

प्यार ( Love ) शब्द उस सदाबहार सांग के समान होता है जिसे हम आँख बंदकर के अपने दिल की गहराईयों से उसको सुन लेते है और महशुस करते है उन्हे जताने के लिए कोई शब्द की जरुरत नही होती है -
बस प्यार के लिए एहसास की जरुरत होती हैं जो प्यार करने वाले जोड़ो के पास होती है जिसका एहसास दिलाने के लिए हमे इस तरीको का इस्तेमाल करना होगा जो नीचे लिखा गया है ।Post ad 1-

आँखो में देखें

अब आप सोच रहे होंगे की आँख से आँख मिलाने  से क्या होता है तो मैं आप को बता दूँ कि वह आँख ही है जो आपके प्यार का पहला चरण है आँखे बहुत कुछ बयां करती है नजरे मिलाकर देखने से कुछ इशारे मिलते हैं जो प्यार के संकेत भी हो सकते हैं इसलिए किसी को भी ज्यादा उसके नजर में नजर मिलाकर देखना उसके ध्यान को आपकी ओर आकर्षित करता हैं बार-बार देखने से सामने वाली लड़की या लड़का यह जान जाता हैं कि वह हमारे उपर ध्यान केंद्रित कर रहा है तो ये रहा आपका शुरुआती चरण आँखो मे देखना , परन्तु आपको आँखो में देखना है इसका मतलब ये नही कि घूरना है । घूरने से आपका आचरण गलत प्रदर्शित होता है देखे लेकिन कुछ समय पर नजर हटाले ।

ये भी पढें - कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास ?

बोलने की कोशिश करें

जब भी आप किसी को बार-बार देखते हो तो उसे पसंद करने लगते हो और आपके मन में यह सवाल उठने लगता है कि किसी के मन की बात कैसे जाने या उसके मन की बात जान लेते तो उससे बात करते । लेकिन आपको ऐसे बातो मे नही पड़ना है अगर आप उसे पसंद करते हो तो उससे आपको बात करनी होगी उससे बोलने की कोशिश करें तभी आप उसके मन की बात जान सकते हैं । जब आप पहली बार बात करें तो कुछ ऐसे टॉपिक पर बात शुरु करे जिसमे शुरुआती चरण में  ही माहौल खुशनुमा हो जाए और सामने वाले का भी आपके प्रति पाजीटीव सोच उत्पन्न होने लगे
उसे ऐसा महशुस होना चाहिए की आपके बातो मे तो कुछ कला है जो हमे आकर्षित कर रही है तथा उसके बाद उससे भी आप उसके बारे में पुछ सकते हैं उसके पर्सनल लाइफ के बारे में , और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जिससे आप पसंद करते हो अगर वह कुछ आपसे बात कर रहा है या कर रही है तो उसके बातो को ध्यान से सुने और उसके हर एक वाक्य का सम्मान करें तब जाकर आप उसके दिल में थोड़ा जगह बना सकते हैं ।Post ad 1-

उसकी तारीफ करें

जब आप अपने साथी से बात कर रहे हो तो उसकी हर एक बात को ध्यान से सुने और उसकी हर एक बातों मे इंटरेस्ट ले उसकी हर एक बातो की तारीफ करें यहां तक की उसकी हर एक बातो में समानता दिखाए की मुझे भी यह चीज पसंद है या मै भी ऐसा करता हूँ यानि की उसे ऐसा लगना चाहिए की हमारी और उसकी पसंद लगभग एक जैसी है । यहां तक की उसकी सुंदरता का भी बखान करे की आप बहुत स्मार्ट लग रहे हो या आप बहुत सुंदर हो आपके जैसा दुसरा कोई नही है आप मेरे साथ हो यह मेरा सौभाग्य है आज हमने आप से बात किया यह दिन हमारे लिए स्पेशल है क्योंकि आप से आज मुझे बात करने का अवशर मिला मैं आपको और आपके हर एक बातों को अपनी यादो में सजा के रखूंगा या रखूंगी ।

ये भी पढें - सच्चा प्यार क्या होता है शायरी

उसकी केयर करें

जब बातचीत समाप्त हो जाती है तो तथा एक दुसरे की समानताएं व्यक्त कर लेते हैं तो उसके आगे का चरण होता है केयर करना , आप कितना केयर कर रहे हो और कैसे कर रहे हो ये बात बहुत मायने रखती है उसके दिल में एहसास जगाने की कोई है जो हमारे लाइफ हमारा देखभाल करता हैं अगर आप चाहते हैं कि लड़की का दिल कैसे जीते तो उसके सुख-दुख का साथी बने अगर उसकी कोई समस्या है जिसे वह आपसे बयां नही कर पा रही है तो उसकी समस्याओ को समझे और उसको दुर करने की कोशिश करे । उसे यह महसुश कराये की कोई भी परिस्थिती हो हम आपके साथ है और साथ रहेंगे । ऐसा करने से आपके प्रति उसके दिल मे और इज्जत बढ जाएगी और वह आपको पसंद करने लगेगी ।Post ad 1-

अब उसको प्यार का एहसास दिलाये

जिंदगी में हमे जब कोई पसंद आता है तो वह हमारे लिए स्पेशल होता है उसकी हर एक अदा हमारे लिए स्पेशल होती है लेकिन फिर भी हमारे अंदर एक सवाल उठता है कि किसी को अपना दीवाना कैसे बनाये । क्योंकि बात-चीत भी हो गया है तथा हम एक दुसरे का केयर भी करते हैं फिर भी उसको प्यार का एहसास कैसे दिलाये तो इस स्थिती में आप उपर बताई गयी बातो का अनुसरण करें अगर आपने उपर बताये गए बातो को अच्छी तरह से फॉलो किया हैं तो आपको और कुछ अतिरिक्त करने की जरुरत नही है उसको आपके प्यार का सा एहसास हो जाएगा जिससे आपके अंदर और नजदीकियाँ बढने लगेगी तथा आप एक दुसरे से प्यार भरी बाते करने लगेंगे और ऐसा लगने लगेगा की हम दोनो अब एक दुसरे से अलग नही रह पाएंगे जिसके उपरांत आप दोनो के अंदर अपने प्यार के इजहार की भावना जागृत होने लगेगी जो आपका मुख्य उदेश्य है ।

ये भी पढे : दिल की बात कैसे कहे शायरी

अब उसको प्रपोज करें

जब हम किसी से प्यार करने लगते हैं और उसके दिल में  प्यार का एहसास जगा देते हैं तो हम यह सोंचने लगते हैं कि पहली बार प्रपोज कैसे करें या हमने अगर दिल की बात बताई तो वह कही गुस्सा न हो जाए तरह-तरह की बाते हमारे मन को घेर लेती लेती है । लेकिन आपको  यह बात समझना होगा की आप दोनो ने एक दुसरे के साथ बहुत समय ब्यतीत किया है तथा उसके सुख-दुख में आपने साथ दिया आप दोनो एक दुसरे से बहुत प्यार करने लगे हो तथा अब वह आपके प्यार के एहसास को समझ चुकी है इतना सब कुछ होने के बाद आपको अपने प्यार को इजहार करने में ज्यादा देरी नही करनी चाहिए , तुरंत प्रपोज कर दो वह जरुर एसेप्ट करेगी और आप एक दुसरे के साथ हंसी-खुशी साथ बिताएगे तथा आप एक दुसरे के बन जाएगें ।

निष्कर्ष - किसी को भी प्यार का एहसास दिलाने के लिए उसकी बातों का को समझें और उसका अच्छी तरह से उत्तर दें उसके सुख-दुख के भागीदार बने । कठिन समय मे उसकी हेल्प करें जिससे उसको प्यार का एहसास होने लगेगा । अगर आप चाहते हैं कि इसके लिए अपने आपको परफेक्ट कैसे बनाये तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के पढ सकते हैं । तो आशा करता हूँ कि आज का पोस्ट किसी को प्यार का एहसास कैसे दिलाये आपको बहुत पसंद आया होगा । धन्यवाद





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close