सच्चे प्यार करने वाले लड़के कैसे होते है : जब किसी से प्यार होता है तो , उससे दिल का अटूट रिश्ता बन जाता है । प्यार करने वालों की भावनाएं एक दूसरे से जुड़ जाती है । तुम्हीं हो दुनिया या तुझमें ही मेरी दुनिया , ऐसे कसमें वादे होने लगते है । ऐसे प्यार के रंग और महक लवर्स को अहसास दिलाते हैं कि हम दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते है । होना भी चाहिए ऐसा सच्चा प्यार क्योंकि प्यार की फीलिंग ही ऐसी होती है । जिसमे दो प्यार करने वालों के आंखों में , एक दूसरे की तस्वीर दिखाई देती है ।
आप भी इस तरह के सच्चे प्यार पाने का एहसास और सपना देखती होंगी कि एक सच्चे प्यार करने वाला लड़का शायद इसी तरह का होगा । जो मेरे लिए ही बना होगा । तो आप कैसे पहचानेंगी की जिससे आप प्यार करने वाली है या प्यार करती है । वह आपसे सच्चा प्यार करता है या नहीं । कैसे पता करें कि प्यार सच्चा है या टाइम पास । सच्चे प्यार करने वाले लड़के कैसे होते है । सच्चे प्यार करने वाले लड़कों की पहचान क्या होती है । आज इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट में विस्तार से मिलने वाला है ।
सच्चे प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं – जाने 5 खाश तरीको से
आज के जमाने में प्यार के नाम पर झूठ , धोखाधड़ी की घटनाएं आम हो गई है । जिसके कारण केयरिंग पार्टनर को पहचान पाना ज्यादा मुश्किल होता है । अक्सर यह सवाल लड़कियों के मन में उठता है । जिस कारण वे वफादार पार्टनर की तलाश करने लगती है ।
लड़कियों के मन में यह भी एक सवाल उठने लगता है कि बॉयफ्रेंड कैसे बनाएं । आखिर सच्चे प्यार करने वाले लड़के कैसे होते है । इसका जवाब खोजना जरूरी हो जाता है । अगर आपको ये जानना है कि , लड़का प्यार करता है कि नहीं । तो सबसे पहले लड़कों के प्यार के इशारे समझना होगा । तब आप ईमानदार लड़का को अच्छे से पहचान पाएंगी ।
1 – आपकी बातों को सुनना और सम्मान करना
सच्चे प्यार करने वाले लड़के केवल अपनी बात ही नहीं कहेंगे । बल्कि , आपकी बात भी ध्यान से सुनते हैं तथा उसका सम्मान करते हैं । आपकी हर एक छोटी–छोटी बात को वे गौर करेंगे , इंपॉर्टेंस देंगे । इससे यह साबित होता है कि यही तो प्यार कि निशानी ( Signs of Love ) है । जो एक रिस्पेक्टफुल बॉय करता है ।
प्यार में लड़के अपनी प्रेमिका को कभी भी नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करते है । चाहे वह विचार किसी के सामने बातचीत का हो या आपस की बातचीत हो । जो दर्शाता है कि लड़का प्यार करता है । आपकी हर एक बात उसके लिए महत्वपूर्ण हो जाती है कि , आप उसके लिए सबसे खास हो ।
2 – आपकी कमियों को जानकर भी प्यार करता हो
एक सच्चा प्यार करने वाला लड़का , कभी भी आपको आपकी कमजोरियों के लिए ताना नहीं मारेगा । बल्कि वह आपके कमियों को दूर करने के लिए सपोर्ट करेगा । आप जो भी हो , जैसी भी हो अच्छी हो । शायद आपने वह फिल्म देखी होंगी जिसका नाम था । ‘जब वी मेट’ जिसमें आदित्य ( शाहिद कपूर ) नाम का लड़का गीत ( करीना कपूर ) जैसी लड़की से कैसे प्यार का इजहार करता है । उस मूवी में गीत ज्यादा बोलने वाली लड़की थी और अपनी जिंदगी खुल कर जीती ।
जो मन में आए वो करती बड़े बड़े सपने देखना । अपने विचारों को खुलकर प्रकट करना उसकी आदत थी । अक्सर इन्हीं आदतों के कारण वह किसी न किसी परेशानी में पड़ जाती थी । जिससे वह कमजोर हो जाती , जिस कारण उसके दिमाग में नकारात्मक ख्याल आने लगते । और वह चिंता करने लगती , आदित्य उसकी कमजोरियों को जानता था । फिर भी वह उसको कोई ताना नहीं मारता है , ना ही बोलने की आदत बदलने को कहता है । वह कहता है कि तुम बहुत खास हो मेरे लिए , तुम्हारी यह आदत मुझे बहुत पसंद आती है । इसी लिए मैं तुमसे प्यार करता हूं ।
यह भी पढ़ें – अपने प्यार को कैसे पाए
3 – आपको देखकर खुश होना और नजरे चुराना
जब कोई लड़का किसी से Truly Love करता है तो , वह आपको देखकर खुश होगा और नजरे चुराएगा । जब आपको देखता है तो उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक और खुशी आ जाती है । आपके पास आने पर उसका हाव भाव बदल जाता है । जैसे कि , इधर उधर देखना , नजर कम मिलाना आदि ।
लड़कों का इस तरह से झिझकना या शर्माना , यह बताता है कि वह आपको पसंद करता है और बेइंतहा प्यार करता है । इसका कारण यह है कि वह आपके बारे में बहुत सोचता है । लड़के के मन में आपको पाने के लिए कुछ न कुछ प्यार का पंचनामा जरूर चल रहा है । ऐसे लड़के इमोशनल होते है और वह आपसे दिखावटी ही नहीं बल्कि दिल से प्यार करते है । यह चाहते हैं कि आप उनसे बात करे उन्हें पसंद करे ।
4 – आपकी हर एक बात को समझने वाला हो
सच्चा प्यार करने वाले लड़के ,आपकी हर एक बात को समझने वाले होने चाहिए । न कि केवल दिखावटी प्यार । प्यार में हाय , हेलो , मैं तुमसे प्यार करता हूँ । ये कहना आम बात है । लेकिन , जो लड़का आपकी बातों को गहराई से समझता हो , आपकी भावनाओं का सम्मान करता है । वे सच्चे प्यार करने वाले लड़के होते हैं।
अगर आप किसी फील्ड में असफल हो जाती है । तो बहुत से लोग तरह तरह की बात करेंगे । लेकिन जो आपसे प्यार करेगा वह आपको कोसेगा नहीं , न ही कोई निगेटिव टिप्पणी करेगा । बल्कि वह आपकी मेहनत और संघर्ष की सराहना करेगा । आपको मोटिवेट करेगा ताकि आप आगे चलकर सफलता प्राप्त कर सकें । अच्छे लड़के आपकी कही हुई हर एक छोटी छोटी बातों को सुनते हैं । गहराई से समझते हैं ना कि उसे हवा में टाल देते है ।
यह भी पढ़ें – Love क्या है | प्यार को Feel कैसे करते हैं ?
5 – किसी भी परिस्थिति में साथ खड़ा रहता हो
सच्चा प्यार करने वाला लड़का ,आपके हर सुख–दुख का साथी होता है । आपका समय या स्थिति कैसी है या चल रही है । वह हरदम आपके साथ रहता है । आपकी जिंदगी में चाहे कितनी भी मुश्किल आए , एक सच्चा प्यार कभी भी आपको अकेला नहीं छोड़ता । आपकी परछाई बनकर आपके साथ साथ चलता है । आपका हर तरह से सपोर्ट कर आपको मुश्किल दौर से बाहर निकालता है ।
आपकी जिंदगी में चाहे कितने भी उतार चढ़ाव आए । वह आपकी ढाल बन कर सदैव खड़ा रहता है । सच्चे प्यार करने वाले लड़के की पहचान उस समय होती है । जब आपका साथ सभी लोग छोड़ देते है और आप अकेली होती है । तब वह आपका सहारा बनता है । प्यार करने वाले लड़के बिना किसी शर्त के ,अपनी प्रेमिका की केयर करता है । उसको सपोर्ट करता है तथा कठिन से कठिन परिस्थिति में भी उसका साथ निभाते है ।
यह भी पढ़ें –
प्यार कैसे होता है | Love की फीलिंग कैसी होती है ?
लड़कियों को कैसे लड़के पसंद हैं ? लड़को के किस अंदाज पर Girls फिदा होती है ।
