Zepto के सह-संस्थापक | Adit Palicha की सफलता की कहानी

sbse uper

Zepto के सह-संस्थापक | Adit Palicha की सफलता की कहानी

 


Adit Palicha Success Story: जिंदगी में हर किसी की एक उम्र होता है जिस समय वह अच्छी पढ़ाई तथा बड़ी नौकरी का सपना देखते है । लेकिन एक लड़का जो मात्र 17 साल की उम्र में एंटरप्रेन्‍योर बनने का सपना देखा । उसे कई बार असफलता हासिल हुई और बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा , लेकिन उसने मेहनत और संघर्ष से सफलता हासिल किया । आज हम जिस लड़के की सफलता की कहानी बता रहे है ।

उसका नाम आदित पालिचा है जो zepto के सह–संस्थापक है जिन्होंने अपने बचपन के मित्र केवल्य वोहरा के साथ 2021 में स्टार्टअप किया था । आज आदित्य पालिचा की सफलता ( Adit Palicha Success Story ) युवाओं के लिए एक मिशाल बन गया है । उन्होंने कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता पाकर , यह साबित कर दिया कि , सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती ।

Adit Palicha Zepto Co-founder


आदित पालिचा सक्सेस स्टोरी इन हिंदी 

 Zepto के सह–संस्थापक Adit Palicha की सफलता की कहानी आज हर युवा के लिए एक प्रेरणा है । मात्र 24 साल की उम्र में आदित Youngest Billionaires In India 2025 के रिपोर्ट में भारत के सबसे अमीर युवा अरबपति में से एक बन गए है । जी हाँ, अभी हाल ही में M3M हुरुन इंडिया 2025 रिपोर्ट में zepto के सह–संस्थापक आदित पालिचा और कैवल्य वोहरा सबसे कम उम्र के बिलिनेयर्स की सूची में सबसे आगे है ।


आदित्य पालिचा का शुरुआती जीवन 

आदित पालिचा का जन्म 2001 में मुंबई में हुआ था ।

इनके पिता कवित पालिचा एक इंजीनियर है जो जेप्टो के शेयरधारक भी है । माता एक कंपनी के सीईओ है । आदित का बचपन दुबई में ज्यादातर बिता है , उन्होंने जेम्स मॉडर्न अकादमी से डिप्लोमा किए । उनको स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी , अमेरिका में भी पढ़ने का मौका मिला । उन्होंने वहां कंप्यूटर साइंस के लिए दाखिला भी लिया । हैरानी की बात उस समय हुई , जब आदित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई छोड़ने का फैसला कर लिए । क्योंकि उनके अंदर उद्यमी बनने का विचार बार–बार उत्पन्न हो रहा था । हालांकि वे नही जानते थे कि, यह सही है या नहीं बस उनको अपने आप पर भरोसा था ।

कुछ करने का जूनून 

आदित पालिचा अमेरिका की पढ़ाई छोड़ दिए , ऐसा नहीं था कि उन्हें पढ़ने में मन नहीं लगता या पढ़ने में कमजोर थे । बल्कि वे पढ़ने में अच्छे थे और पढ़ाई और तकनीकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन भी करते थे । उन्हें सफल उद्यमी बनना था , उन्होंने 17 साल की उम्र से ही कोई बड़ा स्टार्टअप की शुरुआत करना चाहते थे और उन्होंने करके दिखाया भी है । आदित ने गोपूल ( GoPool ) और किरानाकार्ट ( KiranaKart ) जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत भी किया था लेकिन उस टाइम वह सक्सेस नहीं हो पाया था । उन्होंने असफलता को कभी भी अपनी कमजोरी नहीं मानी । अमेरिका भी गए और वहां से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर मुंबई चले आए । क्योंकि उनके अंदर नया एंटरप्रेन्‍योर बनने का जज्बा था जो उनको कुछ करने को प्रेरित कर रहा था ।

Zepto की शुरुआत 

आदित पालिचा ने अपनी छोटी सी जिंदगी में मेहनत , संघर्ष और विफलता भी देख लिया । यहां तक कि उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई भी छोड़ दिया । इन सभी विफलता , त्याग और चुनौतियां का सामना कर के आदित एक अनुभवी हो गए थे और उन्हें दूरदृष्टि की परख करने का हुनर आ गया था । अपने इस अनुभवी दृष्टिकोण और जुनून से उन्होंने अपने बचपन के दोस्त कैवल्य वोहरा के साथ मिलकर 2021 में Zepto की स्थापना किया

फिर एक दिन मिली सफलता 

ज़ेप्टो के को–फाउंडर आदित पालिचा और कैवल्या वोहरा को आखिर एक दिन सफलता मिल ही गई । जब कोरोना महामारी के समय देश में लॉकडाउन लग गया जिसमें ई –कॉमर्स कंपनियों की मांग बढ़ी जो ऑनलाइन डिलीवरी करते थे । लेकिन आदित ने यह देखा कि लोगों को ज्यादा जरूरत किराना के समान की है और इसे डिलीवरी वाले घर पर सीमित समय में नहीं देते है । 

इस अवसर का लाभ उठाकर zepto के सीईओ आदित पालिचा ने zepto की स्थापना किए ।जो एक क्विक कॉमर्स कंपनी है जो ग्राहक को एक सीमित समय में उसके ऑर्डर किए हुए घरेलू समान , किराना आदि के प्रोडक्ट को 10 मिनट के अंदर उसके घर पहुंचाया करती है । आदित के 10 मिनट वाला विचार लोगो को बहुत पसंद आया और zepto ने ग्राहकों का भरोसा बहुत ही कम समय में जीत लिया । मार्केट में ये आइडिया हिट हुआ और मात्र एक महीने में zepto की वैल्‍यूएशन 200 मिलियन डॉलर पहुंच गई ।

आदित पालिचा की कुल संपत्ति ( Aadit Palicha Net Worth )

भारत के सबसे यंग बिलिनेयर और zepto के को–संस्थापक आदित पालिचा , हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 में zepto के सीईओ आदित पालिचा का भी नाम आया है । आदित का हुरून इंडिया रिपोर्ट में आना zepto की देन है । 24 साल के आदित का 10 मिनट ग्रॉसरी डिलीवरी का आइडिया से भारत के अरबपतियों में शामिल हो गए है । अगर आदित पालिचा की नेटवर्थ की बात की जाए तो वह 5,380 करोड़ रुपए है ।

अंत में –

आदित पालिचा ने 10 मिनट ग्रॉसरी डिलीवरी के विचार से , zepto में सफलता पाकर दुनिया को दिखा दिया कि कैसे दूरदृष्टी , चुनौतियों का सामना और अवसर का लाभ उठाकर किसी भी काम को सफल बनाया जा सकता है । आज हमने आदित पालिचा सक्सेस स्टोरी के बारे में पढ़ा । हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद 

यह भी पढ़ें –

2 करोड़ की नौकरी छोड़ी... कपड़ों की दुकान से सीखा AI का हुनर; अब है 264 करोड़ का मालिक।

Pritika Singh Delhi : 26 की उम्र में नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया कुछ ऐसा, आज है करोड़ों का टर्नओवर !

Rihanna NetWorth : बारबाडोस की लड़की ने कैसे बदली बिजनेस और म्यूजिक से अपनी किस्मत



close