Abhinav Jain Almonds AI : मध्यप्रदेश के रहने वाले अभिनव जैन ने अपनी काबिलियत , हिम्मत और संघर्ष से 264 करोड़ रुपए का कारोबार खड़ा कर दिया । अभिनव जैन आलमंड्स एआई ( Almonds AI ) के संस्थाफक है । आज अभिनव का यह AI-बेस्ड स्टार्टअप भारत में बहुत से ब्रांड के साथ साझेदार है । Almonds AI कंपनी आज करोड़ों का कारोबार कर रही है ।
जिंदगी में बहुत से लोग ऐसा मानते है कि , पास अगर ज्यादा पैसा हो तो सब कुछ है । ज्यादा पैसे बिजनेस में लगाएंगे तभी आप बड़ा आदमी बन सकते है । लेकिन , जरूरी नहीं है कि आपको बड़ा आदमी बनने के लिए बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्ट या पैसा लगाना पड़ेगा । आप कम पैसे में भी कोई काम स्टार्ट कर सफल बन सकते है । ऐसे ही एक कहानी है अभिनव जैन की जिन्होंने अपनी काबिलियत , हिम्मत और मेहनत से करोड़ों का का व्यापार करने में सफल रहे । आज हम अभिनव जैन आलमंड्स एआई की सफलता की कहानी आपको बताएंगे जिन्होंने एक एक छोटे से शहर से निकलकर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया ।
अभिनव का शुरुआती जीवन
अभिनव जैन का जन्म मध्यप्रदेश के एक छोटे से शहर डाबरा में हुआ था । उनके पिता एक कारोबारी थे और उनकी एक कपड़े की दुकान थी । अभिनव भी अपने पिता की दुकान पर जाते उनकी हेल्प करने के लिए ।अभिनव दुकान में घंटों समय बिताते थे कभी कैश काउंटर तो कभी कही और बैठकर ग्राहकों को आते जाते देखते थे । वे प्रतिदिन दुकान पर आते और व्यापार करने की कला सीखते , उसके बारीकियों को समझते और उसको नोटिस किया करते थे ।
अमेरिका में 2 करोड़ की नौकरी छोड़ी
अभिनव ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई ग्वालियर से किए ,उन्होंने आईटी से बीटेक किया हुआ है । इंजीनियरिंग करने के बाद वे नौकरी की तलाश में वे बेंगलुरु चले गए । जहां उन्होंने कुछ समय तक नौकरी किया , हालाँकि अभिनव अंग्रेजी में थोड़ा कमजोर थे । लेकिन उन्होंने इस कमजोरी को अपने मेहनत और संघर्षों से दूर किया । अभिनव यहां से अमेरिका चले गए जहां पर उन्होंने 2 करोड़ रूपये सालाना पैकेज पर नौकरी ज्वाइन किया । उन्होंने अमेरिका में डेल और जेटब्लू एयरवेज जैसी कंपनियों में अच्छे पद पर काम किया । अमेरिका में अच्छी सैलरी पैकेज और बड़ा पद होने के बाद भी उनका सपना कुछ और करने का था कुछ बड़ा , उनके अंदर कुछ चल रहा था कि मुझे इससे आगे और जाना है ।
अमेरिका से नौकरी छोड़ शुरू किया अपना बिजनेस
अभिनव जैन अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका से 2 करोड़ की नौकरी छोड़ वापस इंडिया आ गए । उन्होंने अपने भाई अपूर्व मोदी के साथ मिलकर 2017 में आलमंड्स एआई ( Almonds AI ) बिजनेस स्टार्टअप किया । शुरुआत में इस बिजनेस में सिर्फ 1 लाख रुपए का निवेश हुआ ।आलमंड्स एआई एक B2B प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य बड़े बड़े कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर को आपस में जोड़ना और इनकी जानकारी लेना है ।
यह एआई बेस्ट कंपनी छोटे छोटे, खुदरा विक्रेताओं के साथ अच्छे संबंध और संपर्क बनाने के लिए ऑनलाइन इवेंट , रिवॉर्ड प्रोग्राम आदि के द्वारा आपस जोड़ने और अपनी सेवाओं का विस्तार करने का काम करती है ।
शुरुआत में बहुत संघर्ष करना पड़ा
अभिनव और उनके भाई अपूर्व को शुरुआत में बहुत संघर्ष करना पड़ा । क्योंकि शुरू में बड़ी कंपनी वाले भरोसा नहीं करते थे । फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी और छोटे छोटे ग्राहकों से संपर्क कर अपनी बेहतर सेवा देते रहे । उनका यह प्रयास ग्राहकों को विश्वास और भरोसा बनाए रखने लिए था । धीरे धीरे समय बिताते गया फिर ऐसा अवसर आया जब देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया ।पहले बड़ी–बड़ी कंपनिया अपने दुकानदार या पार्टनर से मिलने के लिए कोई कार्यक्रम या मीटिंग आयोजित करती थी । लेकिन लॉकडाउन के चलते कंपनियों के अपने चैनल पार्टनर से संपर्क बंद हो गए । अब कंपनियों कोई ऐसा डिजिटल तरीका खोजने लगी जिससे कंपनी के पार्टनर से ऑनलाइन संपर्क किया जाए । उस समय अभिनव जैन का स्टार्टअप आलमंड्स एआई सेवा काम आया ।उन्होंने इस अवसर का फायदा उठाया और उस समय 300 से ज्यादा ऑनलाइन डीलर मीटिंग आयोजित किया ।
संघर्ष व सफलता से बनाया करोड़ों का साम्राज्य
अभिनव जैन अपने पिता की दुकान पर जब जाते थे तब वे व्यापार की हर एक कला , चाल और बारीकियों को समझते और ग्राहक की मांग और मार्केट में बिजनेस के अवसर पर विचार करते । उन्होंने व्यापार के लिए कुछ ऐसा अवसर देखा कि बड़ी बड़ी कंपनिया अपने चैनल पार्टनर , रिटेलर , डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करने के लिए कोई मीटिंग रखती है ।
इससे उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए जिससे ये सब आसानी से हो जाए और कंपनी अपने उत्पाद व सेवाएं बेचने और प्रचार भी सरलता से कर सके । उनका ये संघर्ष और विचार , ऑनलाइन मीटिंग आइडिया काम आया और उन्होंने आलमंड्स एआई बिजनेस स्टार्ट कर दिया और अपने बिजनेस को सफल बना दिया । आज इस कंपनी का टर्नओवर 264 करोड़ है , जिसमें आलमंड्स एआई 100 बड़े–बड़े कंपनियों जैसे पेप्सिको , कोको–कोला , एशियन पेंट्स आदि के साथ मिलकर व्यापार करती है ।
अंत में –
अगर हम अपनी लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ बेहतर , तो उसे पूरा होने में समय , संघर्ष और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । अभिनव ने बता दिया कि नए विचार और व्यापार के बारीकियों को सीखना और मार्केट की मांग अवसर को ठीक समझना ही आपको आपका लक्ष्य की पूर्ति करा सकता है । आज की पोस्ट में आपने अभिनव जैन आलमंड्स एआई की सफलता की कहानी पढ़ा , हमें उम्मीद है कि यह कहानी आपको पसंद आई होगी । धन्यवाद
यह भी पढ़ें –
Bhuvan Bam Networth | कैसे एक साधारण लड़का यूट्यूब से बना करोड़ों का मालिक
Pritika Singh Delhi : 26 की उम्र में नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया कुछ ऐसा, आज है करोड़ों का टर्नओवर !
Rihanna NetWorth : बारबाडोस की लड़की ने कैसे बदली बिजनेस और म्यूजिक से अपनी किस्मत