2 करोड़ की नौकरी छोड़ी... कपड़ों की दुकान से सीखा AI का हुनर; अब है 264 करोड़ का मालिक।

sbse uper

2 करोड़ की नौकरी छोड़ी... कपड़ों की दुकान से सीखा AI का हुनर; अब है 264 करोड़ का मालिक।

 

Abhinav Jain Almonds AI : मध्यप्रदेश के रहने वाले अभिनव जैन ने अपनी काबिलियत , हिम्मत और संघर्ष से 264 करोड़ रुपए का कारोबार खड़ा कर दिया । अभिनव जैन आलमंड्स एआई ( Almonds AI ) के संस्थाफक है । आज अभिनव का यह AI-बेस्‍ड स्टार्टअप भारत में बहुत से ब्रांड के साथ साझेदार है । Almonds AI कंपनी आज करोड़ों का कारोबार कर रही है ।

जिंदगी में बहुत से लोग ऐसा मानते है कि , पास अगर ज्यादा पैसा हो तो सब कुछ है ।  ज्यादा पैसे बिजनेस में  लगाएंगे तभी आप बड़ा आदमी बन सकते है । लेकिन , जरूरी नहीं है कि आपको बड़ा आदमी बनने के लिए बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्ट या पैसा लगाना पड़ेगा । आप कम पैसे में भी कोई काम स्टार्ट कर सफल बन सकते है । ऐसे ही एक कहानी है अभिनव जैन की जिन्होंने अपनी काबिलियत , हिम्मत और मेहनत से करोड़ों का का व्यापार करने में सफल रहे । आज हम अभिनव जैन आलमंड्स एआई की सफलता की कहानी आपको बताएंगे जिन्होंने एक एक छोटे से शहर से निकलकर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया ।

Abhinav Jain Almonds AI


अभिनव का शुरुआती जीवन

अभिनव जैन का जन्म मध्यप्रदेश के एक छोटे से शहर डाबरा में हुआ था । उनके पिता एक कारोबारी थे और उनकी एक कपड़े की दुकान थी । अभिनव भी अपने पिता की दुकान पर जाते उनकी हेल्प करने के लिए ।
अभिनव दुकान में घंटों समय बिताते थे कभी कैश काउंटर तो कभी कही और बैठकर ग्राहकों को आते जाते देखते थे । वे प्रतिदिन दुकान पर आते और व्यापार करने की कला सीखते , उसके बारीकियों को समझते और उसको नोटिस किया करते थे ।

अमेरिका में 2 करोड़ की नौकरी छोड़ी

अभिनव ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई ग्वालियर से किए ,उन्होंने आईटी से बीटेक किया हुआ है । इंजीनियरिंग करने के बाद वे नौकरी की तलाश में वे बेंगलुरु चले गए । जहां उन्होंने कुछ समय तक नौकरी किया , हालाँकि अभिनव अंग्रेजी में थोड़ा कमजोर थे । लेकिन उन्होंने इस कमजोरी को अपने मेहनत और संघर्षों से दूर किया । अभिनव यहां से अमेरिका चले गए जहां पर उन्होंने 2 करोड़ रूपये सालाना पैकेज पर नौकरी ज्वाइन किया । उन्होंने अमेरिका में डेल और जेटब्लू एयरवेज जैसी कंपनियों में अच्छे पद पर काम किया । अमेरिका में अच्छी सैलरी पैकेज और बड़ा पद होने के बाद भी उनका सपना कुछ और करने का था कुछ बड़ा , उनके अंदर कुछ चल रहा था कि मुझे इससे आगे और जाना है ।

अमेरिका से नौकरी छोड़ शुरू किया अपना बिजनेस

अभिनव जैन अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका से 2 करोड़ की नौकरी छोड़ वापस इंडिया आ गए । उन्होंने अपने भाई अपूर्व मोदी के साथ मिलकर 2017 में आलमंड्स एआई ( Almonds AI ) बिजनेस स्टार्टअप किया । शुरुआत में इस बिजनेस में सिर्फ 1 लाख रुपए का निवेश हुआ ।
आलमंड्स एआई एक B2B प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य बड़े बड़े कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर को आपस में जोड़ना और इनकी जानकारी लेना है ।
यह एआई बेस्ट कंपनी छोटे छोटे, खुदरा विक्रेताओं के साथ अच्छे संबंध और संपर्क बनाने के लिए ऑनलाइन इवेंट , रिवॉर्ड प्रोग्राम आदि के द्वारा आपस जोड़ने और अपनी सेवाओं का विस्तार करने का काम करती है ।

शुरुआत में बहुत संघर्ष करना पड़ा

अभिनव और उनके भाई अपूर्व को शुरुआत में बहुत संघर्ष करना पड़ा । क्योंकि शुरू में बड़ी कंपनी वाले भरोसा नहीं करते थे । फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी और छोटे छोटे ग्राहकों से संपर्क कर अपनी बेहतर सेवा देते रहे । उनका यह प्रयास ग्राहकों को विश्वास और भरोसा बनाए रखने लिए था । धीरे धीरे समय बिताते गया फिर ऐसा अवसर आया जब देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया ।
पहले बड़ी–बड़ी कंपनिया अपने दुकानदार या पार्टनर से मिलने के लिए कोई कार्यक्रम या मीटिंग आयोजित करती थी । लेकिन  लॉकडाउन के चलते कंपनियों के अपने चैनल पार्टनर से संपर्क बंद हो गए । अब कंपनियों कोई ऐसा डिजिटल तरीका खोजने लगी जिससे कंपनी के पार्टनर से ऑनलाइन संपर्क किया जाए । उस समय अभिनव जैन का स्टार्टअप आलमंड्स एआई सेवा काम आया ।उन्होंने इस अवसर का फायदा उठाया और उस समय 300 से ज्यादा ऑनलाइन डीलर मीटिंग आयोजित किया ।
संघर्ष व फलता से बनाया करोड़ों का साम्राज्य
अभिनव जैन अपने पिता की दुकान पर जब जाते थे तब वे व्यापार की हर एक कला , चाल और बारीकियों को समझते और ग्राहक की मांग और मार्केट में बिजनेस के अवसर पर विचार करते । उन्होंने व्यापार के लिए कुछ ऐसा अवसर देखा कि बड़ी बड़ी कंपनिया अपने चैनल पार्टनर , रिटेलर , डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करने के लिए कोई मीटिंग रखती है ।
इससे उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए जिससे ये सब आसानी से हो जाए और कंपनी अपने उत्पाद व सेवाएं बेचने और प्रचार भी सरलता से कर सके ।  उनका ये संघर्ष और विचार , ऑनलाइन मीटिंग आइडिया काम आया और उन्होंने आलमंड्स एआई बिजनेस स्टार्ट कर दिया और अपने बिजनेस को सफल बना दिया । आज इस कंपनी का टर्नओवर 264 करोड़ है , जिसमें आलमंड्स एआई 100 बड़े–बड़े कंपनियों जैसे पेप्सिको , कोको–कोला , एशियन पेंट्स आदि के साथ मिलकर व्यापार करती है  ।
अंत में –
अगर हम अपनी लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ बेहतर , तो उसे पूरा होने में समय , संघर्ष और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । अभिनव ने बता दिया कि नए विचार और व्यापार के बारीकियों को सीखना और मार्केट की मांग अवसर को ठीक समझना ही आपको आपका लक्ष्य की पूर्ति करा सकता है । आज की पोस्ट में आपने अभिनव जैन आलमंड्स एआई की सफलता की कहानी पढ़ा , हमें उम्मीद है कि यह कहानी आपको पसंद आई होगी । धन्यवाद

यह भी पढ़ें –
Bhuvan Bam Networth | कैसे एक साधारण लड़का यूट्यूब से बना करोड़ों का मालिक
Pritika Singh Delhi : 26 की उम्र में नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया कुछ ऐसा, आज है करोड़ों का टर्नओवर !
Rihanna NetWorth : बारबाडोस की लड़की ने कैसे बदली बिजनेस और म्यूजिक से अपनी किस्मत

close