आजकल मार्केट में बहुत से Smartphone लांच हो रहे है । बहुत सी कंपनिया ऐसे जबरदस्त Fetures वाले फोन रोजाना अपने Customer को ऑफर करा रही हैं कि जिसे देखकर Smartphone के शौकीन अपने पुराने फोन को चलाने में रुची कम कर देते हैं या कोई भी कारण हो सकता है । अब कुछ ही दिनो में Diwali का Festival आने वाला है जिसमें Flipkart पर दिवाली Sale के जबरदस्त ऑफर दिखने को मिलेंगेें तथा ऐसे ही ऑफर आपको ई-कामर्स पर भी देखने को मिलेंगे । जिसमे कंपनिया इन खास Festival पर Mobile Exchange का ऑफर देती रहती है ।
अगर स्मार्टफोन की बात की जाए तो यह हरदम अपडेट होता रहता है जिसके फिचर्स देखकर हमको खरिदने का मन करता है । अगर आपके पास पुराना Smartphon है जो चलने के कंडीशन में है या पुराना है और आप Flipkart से Smartphone Exchange करवाना चाहते हैं तो हम आपको इसी के संबंध में पुरी जानकारी देंगे की कैसे आप आप Flipkart पर अपने पुराने फोन को बदलकर नए फोन ले सकते हैं ।
मोबाइल एक्सचेंज क्या होता है
Mobile Exchange Kya Hota Hai
मोबाइल एक्सचेंज के बारे में तो आप जानते ही होंगे की यह क्या होता है लेकिन फिर भी मै बता देना चाहता हूँ कि इसका मतलब पुराने मोबाइल के बदले नया मोबाइल प्राप्त करना ।आप पुराने मोबाइल देकर नया मोबाइल ले सकते है । लेकिन मै आपको एक बात से और अवगत करा दू कि यह जो Mobile Exchane होता है वह सभी के लिए नही होता है जो नये मोबाइल कंपनी है वह इस ऑफर को Provide नही करते हैं ।
क्या पुराने मोबाइल के बदले नया मोबाइल मिलता है ?
यह सवाल आपके दिमाग मे चल रहा होगा कि क्या पुराने फोन के बदले नया मिलता है वो भी फ्री में तो मैं आपको बता दु कि ऐसा कुछ नही है । क्योंकि जब
आप अपने Smartphone को एक्सचेंज करवाते हो तो आपके मोबाइल की कंडीसन देखी जाती है कि आपके फोन की स्थिती कितनी बेहतर है और कितनी खराब। यानी इसके कंडीशन के अधार पर आपके फोन का रेट तय किया जाता है और बाकी के पैसे आपको Pay करने पड़ते है ।
फ्लिपकार्ट मे अपना मोबाइल कैसे एक्सचैंज करे
Flipkart Me Apna Mobile Kaise Exchange kare
1 - अगर आप भी चाहते है अपने पुराने फोन को Exchange कराकर नया फोन लेना वो भी Flipkart से तो ये निचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें-
2 - सबसे पहले आप जो भी मोबाइल लेना चाहते है Flipkart से उसे सर्च करके उसपर क्लीक करे ।
3 - अब आपके सामने उस मोबाइल का पुरा डिटेल पेज ओपन हो जाएगा
4 - अब आपको निचे Exchange Your Old Phone के Option पर जाना है जिसमें आपके पुराने फोन की कुछ इनफार्मेशन पुछा जाएगा ।
जैसे- Does Your Phone Swicth On
तो आपको Yes वाले Option को Choose करके Next वाले Option पर Click कर देना है।
5- आगे अब आपके पुराने फोन के बारे में पूछेगा कि आपके पास कौन सा फोन है तो आपको अपना फोन सर्च करके Next कर देना है ।
6 - अब इस पेज में आपको अपने फोन का IME number भरना है ।
Check IMEI Number -( *#06# )
IMEI नंबर मिलने के बाद आपको पहले वाले IMEI नंबर को भरकर Verify करके Next करे
7 - उसके बाद आपको Confirm Exchange वाले Option पर Click करना है ।
8 - इस पर Click करते ही आपके सामने आपके फोन का कीमत Show होने लगेगा जिसमें आपको Buy Now वाले Option पर क्लीक करना है ।
9 -अब इस Option में आपको मोबाइल कवर और स्क्रीन गार्ड को Choose करने के लिए कहेगा तो आपको Skip वाले Option पर क्लीक कर देना है।
10 - स्कीप करने के बाद अब आपको Payment वाले Option पर जाकर Order Place पर Click करना है उसके बाद आर्डर Sucessful हो जाएगा ।
और एक बात जान लेना आवश्यक है कि जब आपका फोन Deliver किया जाता है तो आपका पुराना फोन के कंडीशन को चेक करके उसे ले लिया जाता है ।
Conclusion - इस पोस्ट में आप ने पढा कि Flipkart Se Mobile Exchange Kaise Kare या Flipkart पर अपना पुराना फोन बदलकर नया फोन कैसे लेते है के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो मेरे
फेसबुक पेज को जरुर लाइक करे और अपने दोस्तो को शेयर करे ।
Read This ➡ मोबाइल फोन किस्त पर कैसे लेते है
Read This➡ वाहन लोन कैसे ले
thanks for feedback