Millionaire Mindset : करोड़पति बनने की सोच तो सब रखते हैं लेकिन , बनते कम ही लोग हैं । क्या आपने भी सोचा है कभी की , आप या हमारे जैसे ही लोग करोड़पति कैसे बन जाते है । मेहनत और संघर्ष तो सभी करते है लेकिन हम सभी करोड़पति क्यों नहीं बन पाते । आखिर , हम लोगों में और करोड़पति लोगों में अंतर क्या हो सकता है । क्या वो हमसे अलग सोचते है । या उनके करोड़पति बनने का राज , हम सभी से ज्यादा मेहनत और संघर्ष करना है । क्या वे हमसे कुछ अलग करते है , जिनकी सोच को हम पकड़ नहीं पाते है ।
क्या आप भी चाहते है कि करोड़पति बनने की सोच कैसे विकसित करें । लेकिन करोड़पति बनने के लिए , वो रास्ता या सोच समझ नहीं आता है कि , इसकी शुरुआत कहा से की जाए । अपने माइंडसेट को वैसे कैसे बनाया जाए जो करोड़पति लोगों का होता है । आज के पोस्ट में हम यह जानेंगे कि , करोड़पति लोग कैसे सोचते है ( Millionaire Mindset ) और करोड़पति कैसे बनते हैं , इसी के बारे में पढ़ेंगे जिससे आप करोड़पति बनने की मानसिकता विकसित कर सकते हैं ।
Millionaire Mindset Tips in Hindi
करोड़पति लोगों की सोच ( Millionaire Mindset ) में कुछ ऐसे अनोखी बाते छिपी होती हैं, जो उन्हें आम लोगों से अलग बनाते हैं। जहाँ हम सोचकर रह जाते हैं, वहीं वे करके दिखा देते हैं। क्योंकि उनका सपना बड़ा होता है, सोच अनोखी होती है और काम करने का तरीका भी स्मार्ट होता है । यही चीज़ें उन्हें करोड़पति बनाती हैं। आइए, हम उनकी कुछ ऐसी ही सीक्रेट आदतों को जानें, जो उनकी सोच को खास बनाती हैं ।1 – लगातार कुछ नया सीखने की आदत ( Millionaire Mindset Habbit )
एक आम आदमी की सोच और एक करोड़पति लोगों की सोच में , यही अंतर होता है कि आम आदमी कुछ सीखता है तो वे सीमित समय के लिए , और करोड़पति सोच वाला आदमी निरंतर कुछ न कुछ नया सीखता रहता है । इसका कारण केवल पैसा कमाना ही नहीं होता है बल्कि , अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाना होता है । करोड़पति माइंडसेट वाले लोग जो भी काम करेंगे , वे बहुत सोच समझ कर करते है । उनका उस काम के पीछे कोई ना कोई उद्देश्य जरूर रहता है ।जैसे किताब पढ़ना उससे नई जानकारी लेना , नए भाषाओं को सीखना , कोई नया स्किल सीखना , सफल लोगो की कहानी पढ़ना आदि उनकी आदत होती है । ऐसे लोग अपने आलस्य को त्याग देते है क्योंकि , उनका मानना ये होता है कि , हमारा ये छोटे छोटे संघर्ष भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नया रास्ता दे सकते है । कब कौन सी स्किल या जानकारी , हमें आगे बढ़ने के लिए सहायता कर दे कोई नही जानता । इसलिए करोड़पति लोग पैसा कमाने से पहले स्मार्ट माइंडसेट बनाते है । जिससे उनके पास पैसे कमाने के नए विकल्प नजर आते रहते हैं ।
सीखने से रचनात्मकता आती है, रचनात्मकता से सोच का विकास होता है, सोच से ज्ञान मिलता है, और ज्ञान आपको महान बनाता है।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
यह भी पढ़ें –
Self Confidence कैसे बढाए ?
2 – लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्मार्ट तरीका अपनाना ( Millionaire Mindset Routine )
हर आदमी कुछ न कुछ काम करता है तथा अपने लक्ष्य , उद्देश्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है । करोड़पति लोगों की सोच भी ठीक इसी तरह होती है । लेकिन क्या आपको पता है कि करोड़पति सोच वाला आदमी , अपने काम को स्मार्ट तरीके से करता है । करोड़पति माइंडसेट ( Millionaire Mindset ) वाले लोग ये सोचते है कि , अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक प्लान बनाया जाए या रूपरेखा और उसके हिसाब से अपने लक्ष्य को पूरा किया जाए । जिससे मेहनत और समय भी कम लगेगा और सफलता मिलने के विकल्प भी जल्दी मिलेंगे ।अगर सफल नहीं हुए तो अपनी अफसलता से कुछ सीखने को तो मिलेगा । प्लानिंग के हिसाब से चलने पर यह भी मालूम हो जाएगा कि , कौन सी कड़ी कमजोर है जो लक्ष्य में रुकावट पैदा कर रही है । इससे उस कमजोरी से कुछ सीखकर उसे को दूर कर विकास की ओर बढ़ा जा सकता है ।
यह भी पढ़ें –
इंटेलीजेंट बनने के 3 प्रभावशाली तरीके
3 - पैसा बचाने से ज्यादा कमाने में विश्वास ( Millionaire Mindset Small think )
क्या आप जानते है कि अमीर लोग अपने पैसे कैसे बचाते हैं , खर्च करते है और फिर कैसे कमाते हैं ।अक्सर देखा जाता है कि बहुत से लोगों के पास पैसा आने के बाद , पहले उसे खर्च करते है और बाकी बचे पैसे को बचाते है । लेकिन करोड़पति लोगों की सोच थोड़ा अलग होती है । क्योंकि इनके पास पैसा आने के बाद पहले उसमें से कुछ सेविंग अकाउंट में डाल देते है और बाकी पैसे को खर्च करते है और इन्वेस्ट करने की सोचते है ।
अमीर लोगों की सोच ऐसी है कि वह अपने पैसे को ज्यादा रखने के बजाय उसे कही बिजनेस आदि में निवेश करने की सोचते है जिससे उनकी कमाई बढ़ती जाए । करोड़पति लोग हमेशा अपनी आय को बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ नया सीखते और करते रहते है । ऐसे लोग फिजूल खर्ची से बचते है अपने पैसे को वहां लगाते है जहां उनकी धन की वृद्धि हो ।
खर्च करने के बाद जो बचता है, उसे न बचाएं, बल्कि बचत के बाद जो बचता है, उसे खर्च करें ।
वारेन बफेट
यह भी पढ़ें –
जीवन में सफलता प्राप्त करने के 5 महत्वपूर्ण नियम
4 – निवेश में जोखिम लेते है ( Millionaire Mindset Take Risk )
करोड़पति और आम आदमी की सोच एक दूसरे से अलग होती है । किसी साधारण व्यक्ति के पास अगर पैसा आता है तो , वह उसे बैंक आदि में फ़िक्स करता है । उस पैसे को बचत के रूप में लंबी अवधि के लिए बचा के रखता है , जो उसकी टोटल पूंजी होती है । लेकिन करोड़पति माइंडसेट वाले लोग , अपने पैसों को ऐसे जगह पर इन्वेस्ट करते है , जहां से उन्हें अच्छा रिटर्न मिलने के चांस रहते है । वे जोखिम लेने से नहीं डरते है और अपने पैसे को कई जगह इन्वेस्ट कर के रखते हैं ।ताकि अगर किसी फील्ड में घाटा भी हुआ तो दूसरी जगह से भरपाई हो जाएगा । सबसे सीधा और सरल जवाब यह है कि करोड़पति लोग ( Millionaire Mindset ) ,अपनी सोच को स्मार्ट रखते है । जिस भी फील्ड में वे पैसे इन्वेस्ट करेंगे उसकी प्लानिंग करते है , उसके लाभ–हानि हर चीज को पहले भांप लेते है और तब काम करते हैं । इसमें सोचने वाली बात ये है कि पैसा तो सभी लगाते है कमाने के लिए , तो केवल कुछ ही लोग करोड़पति क्यों बनते है । इसका सीधा जवाब यह की , आम आदमी पैसे को कही इन्वेस्ट करने में , संकोच करते हैं डरते हैं कि अगर घाटा हुआ तो मेरा पैसा चला जाएगा ।
यह भी पढ़ें –
जिंदगी बेहतर बनाने के 5 अनोखे टिप्स
5 – रिस्क लेने से नहीं डरते
उदाहरण के तौर पर मान लो किसी आम आदमी के पास 10 लाख रुपए है । उसने 5 लाख रुपए कही लगा दिया , अगर घाटा हुआ तो उसके पास केवल 5 लाख रुपए बचेंगे । अगर करोड़पति लोगों की बात की जाए तो ,वे अपने पैसे को ऐसे जगह पर निवेश करेंगे जहां ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना हो , वे केवल एक जगह इन्वेस्ट करने की नहीं सोचते ,जैसे मानलो उन्होंने अपने टोटल पैसे का कुछ हिस्सा स्टार्टअप में लगा दिया , कुछ शेयर बाजार में , कुछ रियल स्टेट आदि जगहों पर लगा दिया ।अगर एक में घाटा हुआ तो दूसरा और तीसरा रिकवर कर सकता है और अगर फायदा हुआ तो , अपने टोटल पूंजी से भी ज्यादा पैसा कमा सकता है ।
करोड़पति लोग की पैसा कमाने की सोच , जोखिम भरा होता है । लेकिन ,ज्यादा रिटर्न के भी विकल्प रहते है ,वहीं आम आदमी अपने पैसे को वहां रखता है जहां रिटर्न कम यानी पैसा सुरक्षित रखना चाहता है ।
यह भी पढ़ें –
बच्चों को कैसे पढ़ायें ?
6 – जैसा साथ वैसा विकास ( Millionaire Mindset Success Gyan )
जीवन में आपने कभी न कभी ये बातें सुनी होगी कि , जैसा साथ वैसा विकास । यानी आपकी जैसी संगति रहेगी वैसी आपकी सोच विकसित होगी । क्योंकि आपकी संगत में क्या बाते होती है कैसी बाते होती है । आप जो सुनते है या देखते है क्या वह साकारात्मक है या नाकारात्मक । आपके माइंडसेट पर कैसा असर डालता है , क्या उसका असर आपको अपने भविष्य में कुछ करने के लिए प्रेरित करता है । या आपको केवल सीमित ही रखता है । ऐसे बहुत सी बातें है जो संगत के माहौल पर निर्भर करती है ।अब बात करते है कि करोड़पति लोग और आम लोगों की संगत पर की उनकी सोच कैसी होती है । आम लोगों की सोच सीमित होती है ,अगर नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं जब उनकी सैलरी आती है तो अपने दोस्तों के बीच बात करेंगे कि ये खरीदना है , वो खरीदना है , पार्टी , महीने का खर्च , बचत आदि की बात करेंगे । इस तरह से अमीर दिखाने के लिए अपने पैसे खर्च कर देते है जो एक सीमित सोच है ।
वहीं अगर करोड़पति सोच वाले आदमी को देखेंगे कि , वह दिखाने के लिए पैसा खर्च नहीं करता , बल्कि वह सोच समझ के पैसा खर्च करेगा क्योंकि ,उसकी संगत वैसी है वह अच्छी संगत बनाएगा । जहां उसको निरंतर कुछ सीखने को मिले , वह नए स्टार्टअप आदि के बारे में जानेगा, वह सफल लोगो के बीच रहेगा , उनकी नीतियों और सलाह पर चलेगा , उनसे नई जानकारियां इकट्ठा करेगा और आगे बढ़ता रहेगा । तो इस तरह करोड़पति सोच वाले व्यक्ति अपना संगत बनाते है और अमीर बनते है ।
यदि आप अपने आस-पास के लोगों के व्यवहार और विचारों को ध्यान से देखेंगे, तो आप उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। अच्छे लोगों से अच्छी आदतें और बुरे लोगों से बुरी आदतें।
चाणक्य
यह भी पढ़ें –
सफल होने के लिए पढाई कैसे करें ?
निष्कर्ष –
करोड़पति लोगों की सोच सबसे अलग इसलिए होती है कि वे पैसे के पीछे नहीं भागते , वे उसके पीछे दिमाग लगाते है कि , पैसा कहा से और कैसे आता है । जिसके लिए नए जानकारियां लेते है , समस्याओं का सामना कर उससे सीखते है और उसे अवसर के रूप में परिवर्तित कर देते है । आज का पोस्ट करोड़पति लोगों की सोच (Millionaire Mindset ) कैसी होती है के बारे में आपने जाना , हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद

