ये है दुनिया की एकमात्र उबलने वाली नदी , रहस्य चौंका देंगे

sbse uper

ये है दुनिया की एकमात्र उबलने वाली नदी , रहस्य चौंका देंगे

 

क्या आपने कभी खौलते पानी की नदी ( Boiling River )देखा है ? क्या आप जानते है  कि दुनिया में एक ऐसी रहस्यमी नदी ( Mysteries River ) है जो किसी भी मौसम में चाहे ठंडा हो या गर्मी , नदी का पानी हमेशा उबलता रहता है । नदियों का पानी गर्म रहना तो सामान्य है परंतु नदी का पानी उबालना , सभी जो चौंकाने वाली बात है । और यही नहीं इसको दुनिया की सबसे खतरनाक नदी भी माना जाता है ।

आज तक आपने खूनी नदी , श्रापित नदी आदि तरह के अन्य नदियों का नाम सुना होगा लेकिन , अब उबलने वाली नदी का नाम और उसके बारे में भी जान लीजिए । आज हम आपको उबलने वाली नदी कहा है और उसके बारे ने दिलचस्प बात बताने वाले हैं जो है आज आपको बताने वाले हैं । इस नदी में पानी का उबालना एक अफवाह है या हकीकत , आज इसके बारे में जानेंगे ।

Mystery River


उबलने वाली नदी का नाम व लोकेशन ( mysteries Boiling river Amazon location )

जिस डेंजर रिवर की बात हम लोग कर रहे थे उसका नाम लॉ बोंबा है । यह नदी 'पृथ्वी का फेफड़ा' कहे जाने वाले अमेजन जंगल ( Amazon Forest ) में पाई जाती है और यहां के स्थानिय लोग इसी नाम से इस नदी को पुकारते हैं लेकिन , अगर लॉ बोंबा के वैज्ञानिक नाम की बात करे जिसको पूरा विश्व जिस नाम से जानता है वह थर्मल रिवर ( Thermal River ) है  । पुराने समय में इस नदी को Shany-Timpishaka भी कहा जाता था और ऐसा माना जाता था कि नदी का पानी सूर्य की गर्मी से खोलता है ।

उबलते नदी की खोज

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मयानतुयाकू नदी की खोज भी बहुत दिलचस्प है । क्योंकि इस विचित्र नदी की खोज भूवैज्ञानिक एंड्रीज रुजो ने बचपन की सुनी सुनाई कहानी से की थी । जो कभी उन्होंने अपने बड़ों से बचपन में सुनी थी , उन्होंने उबलती पानी की नदी को खोजने का दृढ़ निश्चय किया और हर जगह असफलता पाने के बाद उन्हें सफलता , 2011 में अमेजन जंगल से मिली ,  जहां उन्होंने इस Mysteries River को देखा था ।

उबलते नदी की विशेषता

रुजो ने जब नदी को देखा तो नदी में बहुत ज्यादा भांप बन रहा था , ऐसा लग रहा था पानी को कही से गर्मी मिल रही है और वह उबल रहा है लेकिन , पानी कैसे उबल रहा है पता लगाना असंभव था । उन्होंने देखा कि पानी में बहुत से जानवर मरे पड़े है या जो पानी में कोई भी गिर जाता था पानी के ज्यादा टेंप्रेचर के कारण ने जाता था ऐसा लग रहा था पानी का तापमान 80 डिग्री सेल्सियस से 90 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही होगा ।

नदी के पास में कोई ज्वालामुखी ना होना

इस नदी को कुदरत का करिश्मा कहा जाए या कुछ और , लेकिन  20 फिट की गहराई वाली इस Mysteries River की कुछ अनोखी बाते हैं जो सभी को चौका देगी । क्योंकि नदी के बारे में यह सुनने में आता है कि या कहा जाता है कि नदी का पानी ज्वालामुखी के कारण उबलता है लेकिन , नदी से ज्वालामुखी 700 किलोमीटर की दूरी पर है  । फिर कैसे इतनी दूरी पर होने के बाद भी पानी उबलता रहता है  ।

यह भी पढें - दुनिया में सबसे सुंदर है ये 5 फूल, कम ही लोग जानते होंगे इनकी विशेषता

यह है दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता ! ₹3352 करोड़ का है मालिक....ठाठ-बाट किसी सुपरस्टार से कम नहीं


नदी के पानी से चमत्कार

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह के स्थानीय निवाशी 6इसे एक चमत्कारी नदी भी कहता है  क्योंकि , ऐसा कहा जाता है कि इस नदी में स्नान करने से शरीर के घाव भर जाते हैं । इसी लिए इस नदी को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है और नदी के  पानी का प्रवाह  थोड़ा आगे होता है तो पानी कुछ ठंडी हो जाती है । जिसमें सालनी नहाते हैं और एडवेंचर लाइफ का लुफ्त उठते है ।

यह भी पढ़ें - 
close