आज के समय सभी लोग मोबाइल का उपयोग करते है
चाहे वह स्मार्टफोन हो या कीपैड फोन सभी के पास मौजुद रहती हैं । सालों पहले लोग सबसे ज्यादा कीपैड मोबाइल फोन युज करते थे और वह भी एक ऐसा समय था जब लोग कीपैर्ड मोबाइल पाकर भी खुश रहते थें ।
परंतु आज के समय में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओ की संख्या काफी ज्यादा हो गयी है। बच्चे से लेकर वृद्धजन के पास भी स्मार्टफोन का युज करते है । आजकल बहुत सी कंपनिया ऐसी है लोन से स्मार्टफोन प्रदान करती है जिससे लोग अपना मनपसंद फोन लेते है और समय-समय पर उसका किस्त भरते है । स्मार्टफोन के फिचर्स सभी लोगो को इतना दिलचस्प लगता है कि लोग इसपर बहुत टाइम व्यतीत करते है ।लोगो का मनोरंजन से लेकर अपनी जरुरी जानकारी एकत्र या पाने का साधन भी बन गया हैं । हम सभी अपने घरो,आफिस या कही भी रहते है और हमारे मोबाइल पर किसी का फोन आता है तो हम तुरंत देखते हैं कि किसका फोन आया है और उस रिसीव करते है तथा बात करते हैं । लेकिन कभी मोबाइल पर फोन आने पर साउंड सुनाई देता है लेकिन स्क्रीन पर नही दिख रहा है तो क्या करें । तो निचे लिखी जानकारी से आप असानी से इस समस्या को अपनी फोन से दुर कर सकते हैं
कभी-कभी क्या होता है कि स्मार्टफोन चलाते-चलाते हम उसके किसी खास फिचर्स या कोई सेटिंग की जानकारी के लिए हम अपने फोन में वह सेटिंग खोजने की कोशिश करते हैं या किसी कारण से फोन की सेंटिंग के साथ छेड़खानी करते हैं जिससे हमारे फोन की सेटिंग बदल जाती है । जैसे मान लो आने वाली काल का स्क्रीन पर न दिखना ऐसा हो जाता है जिससे हम बहुत परेशान हो जाते है कि यह क्या हुआ है । तो अब आपको चिंता करने की कोई बात नही है ।आपके मोबाइल पर फोन आता है रिगटोन बज रहा है लेकिन स्क्रीन पर नही दिख रहा है तो क्या करें
हम इसी समस्या के समाधान के लिए यह पोस्ट बनाए हैं कि कैसे इनकमिंग काल स्क्रीन पर न दिखाए तो अपने फोन में क्या करें
।
Read This - फ्लिपकार्ट में पुराने मोबाइल बदलकर नये मोबाइल कैसे ले ?
इनकमिंग काल मोबाइल स्क्रीन पर न दिखायी दे तो कैसे ठीक करें ? (Incoming Call Not Showing On Screen )
जब हमारे मोबाइल पर किसी का फोन आता है तो हम तुरंत जाकर देखते है कि किसका फोन है और उसके बाद बात करने लगते हैं । लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि जब हमारे मोबाइल पर किसी का फोन आता है और जब जाते है तो कुछ स्क्रीन पर दिखायी नही देता है बस साउंड सुनाई देता है कि नही किसी का फोन आया है । इस स्थति में अपने फोन को देखकर आश्चर्य होता है कि इनकमिंग काल मोबाइल स्क्रीन पर क्यो नही दिखाई दे रही है (Incoming Call Not Showing On Mobile Screen ). इस स्थति में हम किसी भी तरह से काल रीसिव तो कर लेते है लेकिन हमारे लिए यह समस्या बन जाती है । तो चलिए हम इस समस्या के निवारण के लिए निचे कुछ तरीका बता रहे हैं जिससे आप इस समस्या को दुर कर सकते है ।
इनकमिंग काल मोबाइल स्क्रीन पर लाने का तरीका
इनकमिंग काल का स्क्रीन पर ना दिखाई देने का बहुत से कारण हो सकता हैं जैसे मानलो आपके फोन में गलती वस कोई सेटिंग हो गयी हो आदि । कारण कोई भी हो हम आपको निचे आपको तीन तरीके बताया हूँ जिसे फाँलो करके आप इनकमिंग काल ( Incoming Call ) को अपने स्क्रीन पर ला सकते हो ।
Read This - किसी का मोबाइल नंबर कैसे पता करे ?
पहला तरीका
1- सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग को ओपन करें ।
2- सेटिंग ओपन होने के बाद उसमें App/All App पर क्लीक करें ।
3- उसके बाद Manage App पर क्लीक करेॆ ।
4- इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा Show होगा जैसा कि निचे Image में दिखाया गया है ।
5- अब आपको इसमें दाहिने में उपर....तीन डॉट दिखाई देगा जिसपर क्लीक करना है ।
6- थ्री डॉट पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ आप्सन सो हो जिसमें आपको Reset App Preference पर क्लीक करना है ।
7 - अब आपको Reset App पर क्लीक करना है ।
8- यह सब करने के बाद अपने फोन को रिस्टार्ट करना है ।
तो आप इस तरीके से इस समस्या का समाधान कर सकते हो । अगर आपका पहला तरिका पसंद नही है तो आप दुसरा तरिका अजमा सकते हो ।
दुसरा तरीका
अगर पहले बताए गए तरीका से अगर आपका काम नही होता है तो आप यह तरीके को फॉलो कर सकते हैं
1 - फिर से आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है और Notification वाले Option पर Click करना है ।
2- अब आपको App Notification पर क्लीक करना है ।
3- अब आपके सामने निचे दिखाए गए चित्र के अनुसार Enable या Disable के App दिखाई देंगे ।
4- इसमें निचे आप को Phone,Phone Service,Contact को देखना हैं कि कही ये Disable तो नही है अगर Disable है तो इसे Enable करें ।
अब आपके फोन पर आने वाली इनकमिंग काल स्क्रीन पर दिखायी देने लगेगी ।
Read This - लूडो खेलकर पैसा कैसे कमाए ?
तिसरा तरीका
अगर आपको दोनो तरीको में से किसी से आपके फोन पर इनकमिंग काल का मोबाइल स्क्रीन पर ना दिखाई देने वाली समस्या ठीक नही होती है तो हम आपके लिए तिसरा तरीका लाए है जिससे आप अपनी समस्या सुलझा सकते हो ।
इसके लिए आप फिर अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर All App को ओपन करना है ।
उसके बाद Phone वाले ऑप्सन को ओपन करके Clear Cache Data पर क्लीक कर देना है।
अब सब करने के बाद आपको पुन: अपने फोन को स्वीच आफ कर देना है और तब आन करना है । जिससे आपके मोबाइल की समस्या ठीक से दुर हो सके ।
Conclusion - आज के पोस्ट में आपने पढा कि इनकमिंग काल फोन स्क्रीन पर दिखाइ नही दे रहा है तो ठीक कैसे करें (Incoming Call Not Showing On Mobile Screen ) का तीन तरीका आपने जाना ।आशा करता हूँ कि इस तरीको से आपके समस्या का समाधान असानी से हो गया होगा ।