वॉयस काल के दौरान अपनी अवाज कैसे बदलें(How to Change Your Voice During a Voice Call)

sbse uper

वॉयस काल के दौरान अपनी अवाज कैसे बदलें(How to Change Your Voice During a Voice Call)

 

magic call

अक्सर लोगो को फोन पर प्रैंक करते हुए देखा गया है कि वह किसी से फोन पर बात करके बिभीन्न प्रकार के अवाज निकालने की कोशीश करते है लेकिन यह आवाज कुछ समय बाद स्पष्ट हो जाती है कि कौन बात कर रहा है। काल के दौरान अब आवाज को बदलना अब मुमकीन हो गया है ।

आज हम आपको एक एप के बारे में बताएंगे जो वॉयस काल के समय आपके अवाज को फिल्टर करता है।


Magic Call App
Magic Call App से आप अपनी अवाज को बदलकर बात कर सकते है।जिससे आपके अवाज को आपके दोस्त और सगे संबंधी भी नही पहचान सकते हैं और उनके साथ आप आसानी से प्रैंक कर सकते है।नीचे इस एप का लिंक दिया गया है आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक कर के असानी से एप को डाउनलोड कर सकते है।

Magic Call App

magic call


मैजिक कॉल एप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस मे इंस्टाल करें और जरुरी परमिशन दें।

अब अपना फोन नंबर एड करके इस एप में रजिस्टर करें।
अब आप वॉयस काल करके विभीन्न करेक्टर में इस एप का उपयोग कर सकते है तथा इसके साथ आप विभीन्न प्रकार के बैकग्राउंड साउंड सुन सकते है।

डिसक्लेमर- ध्यान दें कि Magic Call App का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए करे इसका गलत उपयोग ना करे।इस लेख में लिखी गयी जानकारी एप का गलत इस्तेमाल का बढावा नही देता है। और हम आपके किसी भी दुरुपयोग का जिम्मेदार नही होंगे।

Top Post Ad

Below Post Ad

close