आज के इस पोस्ट में हम हिंदी सुविचार । Best Collection Of Suvichar in Hindi With Image हिन्दी में फोटो के साथ पढेंगे अगर आपको आप इंटरनेट पर बेस्ट सुविचार ढूंढ रहे है तो आपको कही जाने की जरुरत नही है ! क्योंकि यहा पर आपको कुछ अच्छी चुनिंदा सुविचार हिंदी मे दिया जा रहा है जिसको आप पढें और तथा Download करके Whatsapp और फेसबुक पर शेयर कर सकते है ।
जीवन मे जो लोग साथ रहकर छल करें,
धोखेबाजी करें,बातों को गलत तरीके से पेश
करें,उसका साथ छोड़ देना बेहतर है !
apne to wo hote hai
अपने तो वो होते है
जिन्हे हमारे दर्द का
एहसास हो...
वरना हालचाल तो
रास्ते मे आते जाते लोग
भी पूछ लेते हैं...
कदर और वक्तभी कमाल के होते हैं...जिसकी कदर करो ववक्त नही देता औरजिसको वक्त दो वोकदर नही करता...
Bole Gaye Sabd He Aaisi Cheej hai
बोले गऐ शब्द ही ऐसी चीज है
जिसकी वजह से इंसान,
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है !!!
Apni kamiyo ko sirf hum dur
अपनी कमियों को सिर्फ हम दूर कर सकते है और कोई नही,
बाकी सब केवल इनका फायदा उठाना जानते है!
acche vyawhar ka koi aarthik
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक,
मूल्य भले ही ना हो!
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को,
खरीदने कि शक्ति रखता है!
Shikchak aur sadak dono ek jaise hote hai
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं,
खुद जहा है वही पर रहते हैं!
पर दूसरों को उनकीं,
मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं!
Badappan wah gun h
बड़प्पन वह गुण है,
जो पद से नहीं संस्कारों से प्राप्त होता है!
परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं,
जितना अपनों को अपना बनाए रखना होता है!
Aap kab sahi the
आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता!
आप कब गलत थे,
इसे कोई नहीं भूलता!
jalil mat karna kisi
जलील मत करना किसी,
गरीब को अपनी चौखट पर!
वो सिर्फ भीख लेने नहीं,
दुआ देने भी आता है!
Chhoti-chhoti khushiya hi to
छोटी छोटी खुशियां ही तो,
जीने का सहारा बनती है!
ख्वाहिशों का क्या,
वो तो पल-पल बदलती !
Samaya bahakar le jata hai
समय बहाकर ले जाता है,
नाम और निशां
कोई ‘हम’ में रह जाता है,
तो कोई ‘अहम’ में!
Jivan me do hi log asafal hote hai
जीवन में दो ही लोग असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं!
मेहनत
वो सुनहरी चाबी है
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है
Mehanat wo sunahari chhavi hai
Nadan insan hi jindagi ka anand leta h
नादान इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता है,
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता है!
Log chahate hai ki
लोग चाहते हैं कि
आप बेहतर करें
लेकिन ये भी सत्य है कि
वो कभी नहीं चाहते कि
आप उनसे बेहतर करें!
Muskilo se bhag jana aasan hota h
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है!
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है!
Aap jo karne se darte hai use kariye
आप जो करने से डरते हैं उसे करिये
और करते रहिये अपने डर पर विजय
पाने का यही सबसे आसान तरीका है
Jo bykti samaya ki kimat samagh jata h
जो व्यक्ति वक्त की कीमत समझ जाता है,
Agar aapko safalata prapt karni hai to
अगर आपको सफलता प्राप्त करनी है तो
आपको दूसरों की तारीफ़ करना सीखना होगा!
Agar insaan me kucch karne ki iccha ho to
अगर इंसान में कुछ करने की इच्छा हो तो
दुनियाँ में कुछ असंभव नहीं है!
मुझे गिरते हुए पत्तो ने
यह समझाया है !
बोझ बन जाओगे तो
अपने भी गिरा देते है !!
किसी के साथ अच्छे समय में
बैठना बहुत सरल है !
परन्तु मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहना
बहुत कठिन है !!
सिर्फ शब्दो से न करना,
किसी के वजूद की पहचान..
हर कोई उतना कह नही पाता,
जितना समझता व महसूस करता हैं !
शब्दो को को कोई भी स्पर्श
नही कर सकता !
शब्द सभी को स्पर्श
कर सकते हैं !!
बात करने का तरीका
ही बता देता है कि,
रिस्तों में कितनी गहराई है !
और कितना अपनापन
एक वक्त के बाद हर
कोई गैर हो जाता है !
उम्र भर किसी को
अपना समझना
एक वहम है !!
सोच समझ कर नराज
हुआ करो अपनों से ,
आजकल मनाने का रिवाज
खत्म हो गया है...!
मुसाफिर कल भी था
मुसाफिर आज भी हूँ !
कल अपनो की तलाश में था
आज अपनी तलाश में हूँ !!
अकेले रहना भी
नशा है !
और आज कल मैं
उसी नशे में हूँ !!
एक जमाना था जब पड़ोसी भी
परिवार का हिस्सा थे !
आज तो एक ही परिवार में
कई पड़ोसी हो गये हैं !!
किस्मत से लड़ने में मजा
आ रहा है दोस्तों !
ये मुझे जीतने नही दे रही
और हार मै मान नही रहा !!
बहुत जरुरी है जिंदगी में
थोड़ा खालीपन भी
क्योंकि यही वो समय है
जहाँ हमारी मुलाकात खुद से होती है
झुकना बहुत अच्छी बात है
नम्रता की पहचान है !
पर आत्मसम्मान खोकर झुकना
खुद को खोने जैसा है !!
गुजर जाते हैं खूबसूरत लम्हें,
यूं ही मुसाफिरों की तरह !
यादें वही खड़ी रह जाती है
रुके रास्तो की तरह !!
लगता था
जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा
पर क्या पता था
बदल ता हुआ वक्त जिंदगी बदल देगा ।
रिश्तों की सिलाई अगर
भावनाओं से हुई है
तो टुटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से हुई है,
तो टिकना मुश्किल है।
मुझे जिंदगी का इतना
तजुर्बा तो नही
पर सुना है !
सादगी और ईमानदारी से
अपने ही लोग
जीने नही देते !!
रहने दे उधार
एक मुलाकात यूँ ही
सुना है उधार वालों को
लोग भुलाया नही करते !
मेरे व्यवाहार ही,
मेरी पहचान है...!
वरना मेरे नाम के तो,
हजारो इंसान है...!
हमारा व्यवहार गणित के शुन्य
की तरह होना चाहिए
जो स्वयं कोई कीमत
नही रखता
लेकिन दुसरे के साथ
जुड़ने पर उसकी
कीमत बढा देता है..!