टॉप 20 हिंदी शायरी । Top 20 Hindi Shayri With Image

       दूरियां जब बढी तो
   गलतफहमियां भी बढ गई !
     फिर उसने वो भी सुना
     जो मैंने कहा ही नही !!

अफसोस शायरी






दिल से ज्यादा महफूज जगह 
    नही है इस दुनिया में,  
   मगर सबसे ज्यादा लोग

   यही से लापता होते हैं !!

दिल से शायरी




सही वक्त पर करवा देंगे
    हदों का एहसास
   कुछ तलाब खुद को

   समंदर समझ बैठे हैं ।


 

Challenge shayri








 


हिचकियां
आती है  तो पानी पी लेता हूँ…
अब वो वहम छोड़ दिया है कि,

कोई याद करता हैं !!

Yad Shayri



    हमे कहाँ मालूम था कि
      इश्क क्या होता है !
   बस एक तुम मिले और

 जिंदगी हमारी मोहब्बत बन गई !!

Love Shayri






सच्चा रिश्ता
एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है !
कितनी भी पुरानी हो जाए,

लेकिन शब्द नही बदलते !!

True Love Shayri



  एक और शाम हो गई 
एक और दिन ढल गया !
इस जिंदगी की किताब से, 

एक और  पन्ना निकल गया ।

जिंदगी शायरी



जिंदगी में अगर बुरा वक्त
 नही आता तो अपने में छुपे
 हुए गैर और गैरो में छुपे हुए 

   अपने नजर नही आते

Emotion Shayri






कोई रिस्ता जब आंसू साफ करने 
के बजाए आंसू देने लगे तो 
समझ जाओ उस रिस्ते ने

अपनी उम्र पुरी कर ली है ।

सच्चा रिश्ता



     कभी-कभी 
रिश्तों की कीमत
 वो लोग समझा देते हैं 
 जिनसे हमारा कोई 

रिश्ता तक नही होता

रिश्तो की किमत



  मत करो यकीन यहाँ 

पल भर की मुलाकात पर
  जरुरत न हो तो लोग 

सालों के रिश्तें भूल जाते हैं ।

 

रिश्ता शायरी


कुछ ऐसे हो गए हैं 
  इस दौर के रिश्ते
 अवाज अगर तुम ना 
दो तो बोलते वह भी नही…!
Emotion Shayri





उन्हें ये जिद थी कि हम बुलाये
हमें ये उम्मीद थी कि वो पुकारे
हैं नाम होंठो पे अब भी लेकिन
आवाज में पड़ गयी दरारे
Breakup Shayri


वक्त ने थोड़ा साथ
 नही दिया तो लोगो ने
 काबिलियत पर शक
 करना शुरु कर दिया ।
सफलता शायरी


कुछ ऐसे हो गए हैं 
  इस दौर के रिश्ते
 अवाज अगर तुम ना दो
 तो बोलते वह भी नही ।
Emotion Shayri



Emotion Shayri



सारी उम्र आंखो में एक सपना याद रहा
सदिया बीत गई पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमें और हम में
सारी महफिल भूल गए बस वो चेहरा याद रहा !!
याद शायरी




गुजर जाते हैं वह खूबसूरत लम्हे
यूं ही मुसाफिरों की तरह
वही खड़ी रह जाती है
 रूके रास्तों की तरह !
अच्छा समय शायरी



हिचकीया आती है तो 
पानी पी लेता हूं

अबे वह हम छोड़ दिया हूं कि
 कोई याद करता है ।
याद शायरी


गलतफहमियों के किस्से आज 
इतने दिलचस्प हैं कि हर एक
 ईट सोचती है कि दिवार 

    मुझपर ही टिकी है ।

Attitude Shayri



Visited 5 times, 1 visit(s) today

Leave a Comment