Chalak Kaise Bane : अगर आप एक सीधे–साधे और भोले इंसान है तो आपने कभी जिंदगी में ऐसा महसूस किया होगा कि लोग आपके सीधेपन का फायदा उठा रहे हैं । अक्सर बहुत लोगो में देखा जाता है कि उनसे बहुत लोग काम निकाल लेते है और जब खुद की जरूरत पड़ती है तो उन्हें इग्नोर कर देते है ।
इसलिए ऐसे लोगों से बचने के लिए आपको स्मार्ट सोच , बुद्धिमानी और अपने आपको को परफेक्ट बनाना होगा तभी आप ऐसे लोगों से चालाकी से बात करने का तरीका जानेंगे और जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं । अगर आप भी चाहते हैं कि चालाक कैसे बनें तो आपको अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे ।
चालाक कैसे बनें इन हिंदी ( Chalak Kaise Bane in Hindi )
अपने जीवन में हर व्यक्ति को चालक और चतुर बनना चाहिए , लेकिन धूर्त व्यक्ति नहीं । क्योंकि यहां चालाक का अर्थ अपने आप को Mentally Strong बनना , अक्लमंद बनना और बुद्धिमान बनने से है न कि चालाक लोमड़ी की तरह दूसरों को ठगना , धोखा देना और झूठ बोलना आदि से है ।
चालाक बनने के नियम
आप अपनी लाइफ में कैसे रहते हो ये आप के ऊपर निर्भर करता है । लेकिन , अपने आप को दुनिया के सामने कैसे रखते हो ये बातें बहुत मायने रखती हैं । लोग आपको किस नजर से देखते है , आप क्या हो आपकी हैसियत क्या है आप होशियार हो या मूर्ख ये देखकर लोग आदर या अनादर करते है ।
इसलिए ये आपके ऊपर निर्भर होता है कि आप उन्हें क्या और कैसे दिखाते हैं । इसलिए अक्लमंद बनें क्योंकि , चतुर लोगों की पहचान होती है कि वह कम बोलते है और ज्यादा सुनते है जिससे वे अधिक जानकारियां ग्रहण करते हैं इसलिए उनका कोई गलत फायदा नहीं उठा पाता ।
अगर आप भी चाहते हैं कि इंटेलीजेंट कैसे बने जिससे हम भी चालाक बन जाएं तो आपको चतुर बनने के नियम पढ़ना चाहिए और अपने जीवन में उसे उतारने की कोशिश अवश्य करें ।
1 – प्रतिदिन कुछ नया सीखे
अगर आपको चतुर और अक्लमंद बनना है तो हर दिन कुछ नया सीखना होगा । आपके सीखे हुए स्किल और लिया गया ज्ञान में इतनी ताकत होती है कि आप मुश्किल परिस्थिति को भी अपने पक्ष में कर सकते हैं ।
लगातार सीखने की आदत वाले शख्स के अंदर , आत्मविश्वास कूट–कूट कर भरा होता है । जिस कारण उन्हें कोई इतना आसानी से मूर्ख नहीं बना सकता है ।
इसलिए तेज बनने के लिए हर दिन कुछ नया सीखे , ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक कहानियों पढ़ें , चतुर , चालाक और सफल लोगो की कहानी पढ़े और पॉडकास्ट सुने ।
यह भी पढ़ें – जिंदगी बेहतर बनाने के 5 अनोखे टिप्स
2 – दूसरों को पहचानना सीखे
बहुत से सीधे–साधे लोगों को देख जाता है कि , उनके अपने नजदीक के लोग ही उन्हें बेवकूफ बनाते है और वे समझ नहीं पाते । इसलिए , ऐसे लोगों को पहचानना सीखना चाहिए । एक कहावत है कि लोगो की पहचान सूरत से नहीं सीरत से होती है । इसलिए लोगों की असली पहचान लोगो के बाहरी दिखावट से नहीं बल्कि , व्यवहार से करना चाहिए ।
क्या पता वह आपके सामने मीठी मीठी बाते ,अपनी जरूरत पढ़ने पर आपको हद से ज्यादा सम्मान देना और बाद में आपकी बुराई करता हो , ऐसे लोग स्वार्थी होते है । इसलिए आपकी होशियारी यही है कि आप लोगो के बनावटी और दिखावटी आवरण से न पहचान करें कि वह अच्छे है या बुरे। बल्कि , आप व्यवहार से उनकी पहचान करें ।
3 – खामोशी को अपना हथियार बनाए
चालाक बनने के लिए आपको अपने शांत व्यक्तित्व को सही समय और सही जगह पर इस्तेमाल करना चाहिए।आपकी चतुराई यह है कि आप कम बोले और सही वक्त पर बोले , आपकी पहले की खामोशी और सही समय पर बोला गया बात लोग बहुत गंभीरता से लेते है ।
अगर आपको कोई गलत समझता है आपके बारे में गलत कहता है तो , आपको उसका तुरंत जबाव न देकर सही वक्त पर जवाब देना चाहिए । इससे आपकी अच्छा और अक्लमंद व्यक्तित्व का पहचान होता है और आपकी बुराई करने वाला भी सोचने पर मजबूर हो जाता है और आप तुरंत जबाव न देकर गलत फैसले लेने से भी बच जाते हैं ।
4 – सोच समझ कर बोले
अगर आप किसी से बात कर रहे हैं तो अपनी बात कहने से पहले सोच ले कि आपकी बातों में कितनी गहराई है । क्योंकि लोग बातों से ही परख लेते हैं कि आप क्या है और आपकी हैसियत क्या है ।
चालाक लोग बात बोलने से पहले सुनते है और समझते है । ऐसे लोग अपनी बातों को बहुत ही आत्मविश्वास से बोलते है । इनके बातो में इतना वजन होता है कि सामने वाला भी आप