फिर वो हसीन रात हो जाए,
निगाहों-निगाहों में बात हो जाए !
हम खामोशी से देखते रहे तुम को,
ओर तुम्हारे होठो की सुर्खिया ..
हमारे होठों के साथ हो जाए!!
शुभ रात्रि गुड नाईट
अभी-अभी चाँद ने मुझसे कहा ,
बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नजारा है !
मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ उसे ,
जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है !!
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे ,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे !
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद ,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे !!
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है !
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ !!
ख्वाहिशों के समंदर में डूब जाने की चाहत है ,
आज रात प्यार में खो जाने की चाहत है !
बुला के तुम्हे अपने ख्यालों में ,
बस तुम्हारे हो जाने की चाहत है !!
हमे सुलाने के खातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है !!
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज आती है !!
दर्द भरी गुड नाईट शायरी
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये ,
हवा जब आपके बालों को सहलाये !
कर लेना आँखें बंद और सो जाना ,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये !!
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी !
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी !!
होंठ कह नही सकते फसाना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए !
इस उम्मीद में करते हैं इंतजार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये !!
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना !!
हमें तो आदत है आपको याद करने की ,
आपको बुरा लगे तो माफ करना !!
रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है !
जरा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है !!
गुड नाइट मैसेज हिंदी में फोटो
टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता ,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता !
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे ,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता !!