फेंगशुई क्या है ?

sbse uper

फेंगशुई क्या है ?

 

Fengshui Kya Hai : चीन की एक प्राचीन फेंगशुई कला के सिद्धांत के अनुसार , ऐसा कहा जाता है कि घर का वातावरण शुद्ध हो तो हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है , जिससे हमारे घर की परेशानियां दूर हो जाती है । हमारा घर एक ऐसा स्थान होता है जहां है अपने घर के सदस्यों के साथ मिल जुलकर रहते है । घर के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए उसे अच्छे से डेकोरेट करते है ।

लेकिन बहुत लोगों को अभी पता नहीं है कि घर के वातावरण को किस प्रकार संतुलित कर सकते है जिससे उन्हें लाभ मिले । आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से फेंगशुई क्या है और यह घर के लिए कितना लाभदायक है ? के बारे में बताने जा रहे है ।जिसे आप पढ़कर अपने घर के वास्तुकला के बारे में जान सकते है और अपने घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर वहां साकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं ।

fengshui image


फेंगशुई क्या है ( Feng Shui Kya Hai )

फेंगशुई चीन की एक पुरानी कला है , जहां घर और ऑफिस ऐसे सजाया जाता है जो वातावरण के साथ संतुलन बनाए रखती है । जिसका अर्थ हवा और पानी होता है , और इसे चीनी प्राचीन भाषा में ची कहा जाता है । इस कला को अपनाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है , जिससे घर में सदैव सुख , समृद्धि और खुशहाली आती है ।

फेंगशुई टिप्स

फेंगशुई टिप्स हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली उन महत्वपूर्ण वस्तुओं तथा उसके स्थान से संबंधित है जिसके होने से पर्यावरण का समांजस्य बना रहता है । जिससे घर में हर्ष उल्लास , और तरक्की बनी रहती है । जिस प्रकार हम घर को सुंदर, शांत और स्वच्छ बनाने के लिए घर की सफाई और सजावट करते है , उसी प्रकार फेंगशुई टिप्स अपनाने से   हमारे जिंदगी में आने वाली रुकावटें तथा सभी परेशानियां दूर हो जाती है ।

फेंगशुई आइटम

फेंगशुई आइटम चीनी वस्तुएं से संबंधित है ।  जिसे अपने निवास स्थान या काम करने वाले जगह पर रखा जाता है । फेंगशुई वस्तुओं को अगर सही दिशा और उचित पर रखा जाए तो ,   इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है , जो हमारे लिए बहुत ही शुभ होता है ।
नीचे हमने कुछ प्रमुख फेंगशुई आइटम और उसके लाभ के बारे में बताया है । जिसे अगर आप अपने घर में रखते है तो आपकी सारी परेशानी धीरे धीरे दूर हो जाएगी ।

लॉफिंग बुद्धा

laughing buddha


फेंगशुई के अनुसार हंसता हुआ लॉफिंग बुद्धा धन और वैभव का प्रतीक माना जाता है । जिस घर और स्थान पर लॉफिंग बुद्धा रखा जाता है वहां की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है , घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है । घर में रहने वाले लोगों के बीच असमंजस की भावना एक दूसरे से दूर हो जाती है , जिससे परिवार तरक्की करता है ।

बम्बू ट्री

bamboo tree


घर में बम्बू ट्री लगाने के बहुत से फायदे बताए गए । अगर आप घर के लिविंग रूम या अध्ययन कक्ष में एक छोटा सा बम्बू ट्री लगा देते हैं तो यह शुभ, सुंदर और स्वास्थ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है । घर के अंदर बम्बू ट्री हवा को स्वच्छ रखता है जिससे स्वास्थ्य का लाभ मिलता है । घर में मौजूद दुख क्लेश दूर हो जाते है जिससे घर में खुशहाली आती है ।

फेंगशुई टर्टल

fengshui turtle


फेंगशुई के अनुसार घर में धातु के कछुए रखने से बहुत फायदे मिलते है । अगर आपके घर में स्वास्थय की समस्या हो या धन की कमी हो रही है तो , घर के किसी कोने में उत्तर दिशा की ओर आप एक फेंगशुई कछुआ रखने से यह सभी समस्या दूर हो जाती है और घर में हमेशा सुख , समृद्धि , धन , वैभव निरंतर बना रहता है ।
यह भी पढ़ें –


close