Ladki Patane Wala App Free : किसी भी Ladki को Girlfriend बनाएं इन 5 बेहतरीन एप से

sbse uper

Ladki Patane Wala App Free : किसी भी Ladki को Girlfriend बनाएं इन 5 बेहतरीन एप से

 

Ladki Patane Wala App Free : इंटरनेट पर बहुत से ऐसे एप और वेबसाइट्स है जिससे ऑनलाइन लड़कियां पटाई जा सकती है । अगर आप भी लड़की से ऑनलाइन दोस्ती कैसे करें जानना चाहते है तो सही जगह पर आए है । क्योंकि हम आपको यहां Online Girlfriend Making App के साथ ऑनलाइन लड़की को कैसे पटाएं की भी जानकारी आपको बताएंगे ।


अगर आप सिंगल है और आप चाहते हैं कि मेरा गर्लफ्रेंड कैसे बनेगी तो मै आपको बता दूँ कि अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफार्म पर आपकी गर्लफ्रेंड भी बनेगी और आपसे बात भी करेगी जिसके लिए आपको Ladki Patane Wala App Free अपने फोन में डाउनलोड करना होगा । तो चलिए जानते है कि कौन से एप से लड़कियां पटती है और ऑनलाइन गर्ल से फ्रेंडशिप कैसे किया जाता है ।

यह भी पढें -
Relationship : लाईफ पार्टनर चुनें तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

Ladki Patane Wala App Free

top 5 dating app


जिन लोगो के पास गर्लफ्रेंड नहीं है तो आप Girlfriend making app free में अपना गर्लफ्रेंड बना सकते हों।इसके लिए आपको कुछ Dating Apps अपने फोन में इंस्टाल करना होगा । लेकिन ध्यान रहे कि कोई भी लड़की को इंप्रेस करने वाला एप अगर आप डाउनलोड करते हैं तो आप अपनी पर्सनल इन्फोर्मेशन शेयर ना करें । हम आपको नीचे कुछ बेस्ट गर्लफ्रेंड मेकिंग ऐप के बारे ने जानकारी दिया है जिससे आप गर्लफ्रेंड फाइंड आउट कर सकते हैं।

#1 - Bumble App

Bumble app


Bumble App आज Best Popular Dating App में से एक है जो फ्री डेटिंग ऐप है जो सिंगल लोगो को मिलाने का काम करता है । आपको इस लड़की पटाने वाले ऐप पर केवल स्वाइप करना होता है यानी रिक्वेस्ट भेजना समझ सकते हैं अगर लड़की  24 घंटे के अंदर मैसेज करती है तो ठीक है नहीं आपको और चांस मिल सकता है और मैचिंग के लिए ।
इस एप की एक ओर बात मै आपको बता देता हूं कि जब आप किसी प्रोफाइल पर राइट स्वाइप करते है और उधर से भी राइट स्वाइप किया जाता है तो मैच हो जाता है परंतु इसमें भी एक खास बात यह है कि मैचिंग होने के बाद भी पहला मैसेज लड़की ही कर सकती है  उसके बाद ही आप कर सकते हैं । तो इस तरह आप Bumle App से किसी को फ्रेंड बना सकते हैं और गर्लफ्रेंड भी बना सकते हैं । आप गूगल प्ले स्टोर से Bumble App Download कर सकते हैं ।

यह भी पढें -
Love क्या है | प्यार को Feel कैसे करते हैं ?

#2 - HAPPN App

HAPN App


HAPN App एक बेहतरीन ऐप है अगर , आप यह चाहते हैं कि पड़ोस की लड़की से बात कैसे करें या अपने आस-पास की लड़कियों से बात कैसे करें तो उसके लिए ये एप एकदम परफेक्ट है । क्योंकि Happn dating app है जो आपके नजदीक के सारे लड़कियां जो इस एप का इस्तेमाल करती है उनका प्रोफाइल दिखने लगता है और कितनी दूरी है यह भी आपको पता चल जाता है ।
अगर आप किसी ऐसे जगह पर है जैसे कोई बड़ी सिटी  जहां पर इन ऐप का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है तो आप आराम से गर्ल findout कर सकते हैं । अगर आप Happn app download करते है तो आपको पहले अकाउंट क्रिएट करना होगा उसके बाद लोकेट सेट कर सकते है ताकि उस एरिया के लोगो की जानकारी आपको मिल सके । इस एप पर एक खास बात यह है कि इसमें आपको age सलेक्ट करने का ऑप्शन होता है । आप जो भी age सलेक्ट करेंगे उसी उम्र के लोग आपके एप पर शो होंगे जिनसे आप रिक्वेस्ट भेजकर चैट कर सकते हैं और गर्लफ्रेंड या फ्रेंड बना सकते हैं ।

यह भी पढें -
लड़की को क्या Gift देना चाहिए ? Girls को कैसा तोहफा पसंद है ।

#3 - Tinder App

Tinder App


Tinder सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला डेटिंग ऐप है जिसे  किसी भी जगह , देश-विदेश कही पर भी उपयोग किया जा सकता है और आप अपने आस-पास के लोगो को फाइंड कर सकते हैं । टिंडर ऐप पर आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसके समान आपको प्रोफाइल दिखाई देता है यानी आपके पसंद के अनुसार जो प्रोफाइल में अपने सलेक्ट किया है
इस ऑनलाइन डेटिंग एप पर आप नए लोगों को मैचिंग कर अपना पार्टनर खोजकर उनसे चैट कर सकते है ।
Tinder App आजकल बहुत से लोग उपयोग करते है क्योंकि यह Ladki Patane Wala App Free है और आपको कुछ और एडवांस फीचर्स चाहिए तो आपको कुछ चार्ज देना पड़ेगा ।
एक बात और मै आपको बता दूँ कि जब भी आप टिंडर एप पर आप नए दोस्त बनाते है उनसे बाते करते हैं तो अपनी पूरी इन्फोर्मेशन शेयर ना करें जब तक आपको उसके बारे में कन्फर्म न हो हो जाएं । आप सेल्फी वेरिफाई फिचर्स से उस व्यक्ति के प्रोफाइल फोटो की जांच कर सकते हैं कि क्या यह व्यक्ति वहीं है जो बात कर रहा है या किसी दूसरे का पिक लगाया हुआ है ।

यह भी पढें -
Love vs Crush : इन 5 संकेतो से जाने कि आपका प्यार कैसा है ?

#4 - TrulyMadly App

TrulyMadly app


TrulyMadly Dating App  सिंगल लोग जो अपने लाइफ में एक अच्छा पार्टनर की तलाश कर रहे है उनके लिए बेस्ट ऐप  है । आप यह पर आप कोई भी अपनी मैचिंग की लड़की को पटा सकते है या किसी को भी फ्रेंड और पार्टनर बना सकते है यह ऐप प्यार करने वाले लोगों की पहली पसंद है और इसके फिचर्स लड़के व लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करता है ।

इस एप पर 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के लोग मिलेंगे जिनसे आप वीडियो कॉल , ऑडियो , चैट कर सकते है और अपना प्यार को पा सकते हैं । और सबसे खास बात यह है कि इस एप पर आपको इंडिया से ही नहीं बल्कि विदेशी  लड़कियों से आप मिल सकते है और बात कर सकते है । यह लड़की पटाने वाला एप फ्री है जिससे आजा ये सबसे पसंदीदा डेटिंग एप बन गया है आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

यह भी पढें -
कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास ?

#5 - Woo App

Woo app


Woo App भी एक शानदार फिचर्स वाला डेटिंग App है जिसमें आप 40 वर्ष तक के लोगो के साथ जुड़ सकते है ।
यह ऑनलाइन डेटिंग ऐप है जो आपको वाइस कॉल , वीडियो और चैट के द्वारा अपने पार्टनर की तलाश कर सकते हैं और आपका नंबर भी शेयर नहीं होता है । आप एप में दिए गए as a gest फीचर्स से बिना प्रोफाइल बनाए हुए भी किसी लड़की से बात कर सकते है और उन्हें अपना गर्लफ्रेंड बना सकते हैं ।
इस फ्री डेटिंग एप की खासियत यही है कि इस पर आपके पसंद के मुताबिक यानी आपके विचारधारा के अनुरूप लोग दिखाई देते है जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक होती है आप मैच हो रहे प्रोफाइल से अपना गर्ल को फाइंड कर सकते है और उन्हें मैसेज कर बात चित के द्वारा उन्हें प्रोपोजल गिफ्ट , टेस्ट मैसेज , स्टिकर आदि भेज सकते हैं । इस एप का फिचर्स बहुत ही शानदार है जिसे कोई भी आसानी से चला सकता है और एक खास बात यह है कि यह Ladki Patane Wala App Free होने की वजह से बेस्ट डेटिंग एप बन गया है ।

अंत में -
अगर आप अकेले है और किसी गर्ल फ्रेंड की जरूरत है तो आप इन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन जब भी आप इन ऐप्स को डाउनलोड करें तो एक बात का ध्यान रखें कि आप के बारे में पूरी जानकारी रखे और किसी अंजान लोगो से जब तक उसके बारे में कन्फर्म ना हो जाए उससे अपनी इनफॉर्मेट शेयर करने से बचे । आज के पोस्ट में आपने Ladki Patane Wala App Free के बारे में जानकारी लिया हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा। धन्यवाद

close