तस्मानियाई डैविल के बारे में जानकारी(Information about Tasmanian devils)

तस्मानियाई डैविल के बारे में जानकारी(Information about Tasmanian devils)

 
तस्मानियाई डैविल

तस्मानियाई डेविल
तस्मानियाई डेविल आस्ट्रेलिया के जंगलो  पाया जाने वाला एक जीव था,जो साल 1990 में ये जानवर चेहरे की एक महामारी के कारण इनके जनसंंख्यया मे कमी गयी,अभी हाल ही मे आस्ट्रेलिया के जंगल मे इसे देखा गया है इनके बाल भुरे होते है तथा इनके शरीर पर एक सफेद पट्टी होती है तथा मुंह चुहे के समान होती है इनका नाम इसके नुकिले दांत और पंजो के कारण पड़ा है।
इसका औसत आयु लगभग पांच साल की होती है।

तस्मानियाई डैविल


तस्मानियाई डैविल को 2008 के युएन संरंछित श्रेणी मे रखा गया था ।ये जीव 1990 में विलुप्त होने के कगार पर आ  गये थे लेकिन इनके प्रति उठाये गये क्रांतिकारी कदम से इनको बचाया गया,महामारी से ग्रसितो का उचित उपचार किया गया।
अब 3000 हजार सालों मे पहली बार ऐसा होगा कि आस्ट्रेलिया के जंगलो मे तस्मानिया डेविल स्वतंत्र रुप से विचरण करेगा।


Click now...

जानिए मनुष्य की आँखे कितने मेगापिक्सल की होती है

डालगोना काँफी कैसे बनायें

बालो का झड़ना अब बंद ,आजमायें ये तरिका

close