PewDiePie कौन है
आज हम स्विडन के एसे youtuber के बारे में जानेंगें कि PewDiePie कौन है,जिनका नाम फेलिक्स अरविद उर्फ केजेलवर्ग है जिनकाे यूट्यूब पर PewDiePie नाम से जाना जाता हैं।ये गेम कमेंट्री,कामेडी,म्युजिक और रियेक्सन विडियो के लिए दुनिया भर में मशहूर है।
Felix Arvid का जन्म
Felix Arvid का जन्म 24 अक्टूबर 1989 को गोथेनबोर्ग स्वेडेन मे हुआ था। इनकी पत्नी का नाम मार्जीया केजेलबर्ग है जो एक मशहुर फैशन डिजाईनर है ये इटली की रहने वाली है।
PewDiePie के सफलता की कहानी
PewDiePie की सफलता की कहानी में बहुत ही रोचक जानकारी मिलती हैं।
फेलिक्स को विडीयो गेम खेलना बहुत पसंद था
वे हरदम कुछ ना कुछ बनाते रहते थे जैसे चित्रकारी तथा गेम के cartoon charater बनाना आदि कुछ न कुछ नया करते रहते थे।
फेलिक्स का इससे पहले एक और यूट्यूब चैनल था
लेकिन किसी कारण वस उसको बंद करना पड़ा था।
फेलिक्स कालेज से ड्राप आऊट हो जाने के बाद उनके पैरेंट्स उनसे नाराज रहने लगे और धीरे-धीरे इनको फाईनेंशियल सपोर्ट भी मिलना बंद हो गया
परिवार से दुरी बढ गयी और दोस्तो से भी संपर्क टूटने लगा।
इतना सब हो जाने के बाद भी उनका विडीयो गेम तथा ग्राफिक्स डिजाइन की हुनर की यादें उनके पास थी ।उन्होने अपने गेम विडीयो बनाकर यूट्यूब पर डालते रहते थे जिसे लोग ज्यादा पसंद करते थे।
- ऑनलाइन दोस्त कैसे बनाएं ? जाने कॉलिंग ,चैटिंग, डेटिंग वाले 3 धांसू ऐप - 15 January 2026
- चालाक कैसे बनें ? होशियार रहने के 5 बेस्ट टिप्स - 13 January 2026
- पुराने धंधे छोड़ो! 2026 में इन 5 नए तरीकों से पैसा कमाएं | कम लागत, ज्यादा मुनाफा – जाने पूरी जानकारी - 13 January 2026
