Abhishek Sharma Cricketer : अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट का पावर–हिटर ,और एशिया कप 2025 का “ मैन ऑफ द टूर्नामेंट ” पाने वाले बल्लेबाज, भला इन्हें कौन नहीं जानता है । अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर , इन्होंने इंडियन क्रिकेट में तेज गति से रन बनाना और अपने बल्ले से चौके छक्के की बौछार करने वाले, इस बैट्समैन ने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में जगह बना लिया है ।
टी20 क्रिकेट में पावर प्ले का किंग कहे जाने वाले अभिषेक शर्मा ने क्रिकेट में ये मुकाम हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प और कठिन मेहनत किया है । आज हम पढ़ेंगे अभिषेक शर्मा क्रिकेटर सक्सेस स्टोरी , स्ट्रगल , नेटवर्थ आदि के बारे में जानेंगे कि कैसे एक साधारण लड़का , टी20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन गया उन्होंने अपने जीवन में ऐसा क्या किया तथा उनके कोच कौन थे और उन्होंने अभिषेक को किस तरह से ट्रेनिंग दिया ।
Abhishek Sharma Cricketer Success Story
अभिषेक शर्मा का शुरुआती जीवन
अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 को अमृतसर (पंजाब ) में हुआ था । साधारण से परिवार में जन्मे अभी ( Abhi ) के पिता का नाम राजकुमार शर्मा है । जो इस समय बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है । इनकी 10 वीं और 12 वीं की शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल ( अमृतसर ) से हुई है । स्नातक , डीएवी कॉलेज से पूरा किए । पढ़ाई के साथ साथ इनको बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था । महज 4 साल की उम्र से ही वो अपने घर पर क्रिकेट खेलते रहते थे । कभी पिता बाल फेंकते तो कभी मां, तो कभी बहन , सबने अभिषेक को क्रिकेट में सपोर्ट किया है । अभिषेक शर्मा की दो बड़ी बहनें है जिनका नाम कोमल और सानिया है ।पिता का सपोर्ट और दादी का आशीर्वाद
अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा ने इन्हें बहुत सपोर्ट किया है । हालांकि इनके पिता का भी सपना बड़ा क्रिकेटर बनने का था लेकिन वे असफल रहे । उन्होंने अपना क्रिकेटर बनने का सपना छोड़ अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए सोचा । उन्होंने बचपन से अभिषेक को अच्छी ट्रेनिंग दी और क्रिकेट की बारीकियों को ठीक से बताते थे ।अभिषेक शर्मा के पहले कोच उनके पापा ही है जिनसे वे बहुत कुछ सीखें । अभिषेक मात्र 13 साल के उम्र से अच्छा बल्लेबाजी करने लगे थे । एक बार किसी मैच में अभिषेक शर्मा को दो हजार रुपए इनाम मिले थे जो उनका क्रिकेट में जिंदगी का पहला इनाम था । इनाम का पैसा उन्होंने अपनी दादी को दे दिया और कहा कि इससे भगवान को प्रसाद चढ़ा दीजियेगा । दादी ने अपने पोते अभिषेक पर बहुत गर्व किया और उनको आशीर्वाद दिया ।
युवराज सिंह का मार्गदर्शन
अभिषेक शर्मा के गुरु कहे जाने वाले सिक्सर किंग , युवराज सिंह का मार्गदर्शन अभिषेक को हर समय मिलता आया है । अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा कहते हैं कि , युवराज सिंह ने अभिषेक को अच्छा ट्रेनिंग दिए है खासकर , लॉकडाउन के समय उन्होंने बल्लेबाजी करने का खास स्किल सिखाया है, मेडिटेशन , योगा तथा डेली रूटिन पर ध्यान दिया है।यहां तक कि ड्राइविंग करना भी सिखाया है । अभिषेक लगातार 6 से 7 साल तक यूवी पाजी के संपर्क में रहा है । वे जहां भी जाते थे उसको बुलाते थे और कुछ न कुछ उसे सिखाते थे। कई बार अभिषेक शर्मा ने भी अपने क्रिकेट की उपलब्धियां का श्रेय युवराज सिंह को दिया है । अभी हाल ही में एशिया कप 2025 टूर्नामेंट बने अभिषेक शर्मा ने , सोशल मीडिया पर युवराज सिंह के साथ फोटो भी शेयर किया था ।
आईपीएल से क्रिकेट में नई पहचान मिली
आईपीएल के द्वारा बहुत से खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है । अभिषेक शर्मा भी उन खिलाड़ियों में एक है जिन्होंने आईपीएल से पहचान बनाया । इन्होंने आईपीएल 2024 के सीजन में अच्छी बल्लेबाजी किया जिसमें निडर और बेखौफ बल्लेबाजी कर बहुत से रिकॉर्ड तोड़े । अभिषेक के इस आक्रामक बैटिंग का प्रदर्शन , लोगों को बहुत पसंद आया । तब से उनकी एक नई पहचान बन गई और दर्शक उन्हें पावर–हिटर अभिषेक शर्मा कह कर बुलाने लगे । अभिषेक शर्मा ने इंडियन क्रिकेट में ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए है । ये बैटिंग में इसी बेखौफ और निडर बैटिंग के लिए जाने जाते है । इसलिए आज ये क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहुत ही लोकप्रिय बन गए है । अभिषेक ने हाल ही में एशिया कप 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन कर पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना लिए हैं।अभिषेक शर्मा लाइफ स्टाइल
अभीषेक शर्मा भारत के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उनकी लाइफ स्टाइल क्रिकेट लवर के लिए एक प्रेरणा है । वे अपने पिता और गुरु युवराज सिंह के बताए हुए बातों को आज भी फॉलो करते है । वे रोज सुबह 4 बजे उठ जाते है। मेडिटेशन , योग , जिम , बैटिंग की प्रैक्टिस उन्होंने अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है । और उसके लिए कठिन मेहनत करते हैं । अभिषेक को क्रिकेट के साथ साथ गोल्फ खेलना भी पसंद है । गोल्फ खेलने का आइडिया अभिषेक को , एक दिन ब्रायन लारा ने उनको दिया । ब्रायन लारा ने बताया कि गोल्फ खेलने से बाल की स्विंग का पता चलता है और बैटिंग में भी निखार आता है ।अभिषेक को अपने फैमिली और दोस्तो के साथ समय बिताना अच्छा लगता है । उन्हें जब भी समय मिलता है वे अपनी फैमिली के साथ समय बीतने है या दोस्तो के साथ कही घूमने जाते है । अक्सर आप ने उनके सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखे होंगे । अभिषेक शांत स्वभाव के है , लेकिन उनको नए जगहों पर घूमना , स्टाइलिश कपड़े पहनना , महंगे चश्मा , ब्रांडेड वॉच पहनने का बहुत शौक है । यह तक कि उनको ड्राइविंग भी पसंद है , उनके पास महंगी महंगी कार है जिनको वे खूब चलते हैं ।
अभिषेक शर्मा कितने अमीर हैं ( Abhishek Sharma NetWorth )
अभिषेक शर्मा आईपीएल और टी20 क्रिकेट के धमाकेदार बल्लेबाज माने जाते हैं । भारतीय क्रिकेट का यह चमकता हुआ सितारा कितना अमीर है या अभिषेक शर्मा नेटवर्थ की बात की जाए , इनकी कुल संपत्ति लगभग 12 से 15 करोड़ के बीच है ।अभिषेक शर्मा ने बहुत बार क्रिकेट में , अपनी शानदार बैटिंग परफॉर्मेंस से फैन का दिल जीता है और वे एक युवा आइकन बन चुके है । पंजाम के शॉक में उनका एक भव्य घर है जहां वे अपनी फैमिली के साथ रहते है । उनके पास BMW 3 सीरीज एक कार है जिससे वो घूमना पसंद करते हैं । अभिषेक शर्मा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते है तथा उन्हें हर एक मैच के 3 लाख रुपए मिलते है ।
अंत में –
आज अभिषेक शर्मा अपने बेहतरीन बैटिंग परफॉर्मेंस से क्रिकेट प्रेमियों की धड़कन बन गए है । उन्होंने हर एक मैच में 200 के स्ट्राइक से बैटिंग कर सबको चौका दिया है । अभिषेक का व्यक्तित्व शांत है लेकिन जब वे क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो धमाल मचा देते है । इनकी बैटिंग स्टाइल बहुत ही लाजवाब है । आज आपने अभिषेक शर्मा क्रिकेटर सक्सेस स्टोरी , लाइफ स्टाइल , स्ट्रगल , नेटवर्थ के बारे में पढ़ा । मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद
यह भी पढ़ें –
Elon Musk Biography : एलन मस्क का जीवन परिचय व सफलता की कहानी
Bhuvan Bam Networth | कैसे एक साधारण लड़का यूट्यूब से बना करोड़ों का मालिक
Rihanna NetWorth : बारबाडोस की लड़की ने कैसे बदली बिजनेस और म्यूजिक से अपनी किस्मत