फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है तथा देश दुनिया के लगभग सभी लोग फेसबुक का उपयोग करते है । अगर फेसबुक पर चलाने की बात की जाए तो बहुत से लोग ऐसे है जो इस पर रातो-दिन एक्टिव रहते है ।
हम सभी फेसबुक को एक दिन में कम से कम एक बार तो ओपन करते है और नोटिफिकेसन चेक करते है ।
हम लोग अपने फोन में फेसबुक तो चलाते है लेकिन इसकी सेक्योरिटी के प्रति ध्यान नही देते है जैसे हमने अपना फेसबुक ओपन किया तथा उसको चलाया और Log Out करना भुल जाते हैं इससे यह होता है कि जब कोई भी हमारा मोबाइल पाता है तो वह असानी से हमारा फेसबुक एकाउंट खोल कर युज कर सकता है उसका मिसयुज कर सकता है ।
Read This - आपके नाम और फोटो से कोई और फेसबुक चलाता है तो उसे डिलीट कैसे करें ?
फेसबुक पासवर्ड कैसे बदलते है ?
Facebook Password Kaise Badle In Hindi
इसके साथ- साथ ध्यान देने वाली बात ये है कि जब भी हम फेसबुक एकाउंट क्रिएट करते हैं तो जल्दी में Weak पासवर्ड युज करते हैं, जैसे में अपना मोबाइल नंबर ,या फिर अपनी जन्मतिथी पासवर्ड के रुप में रख देते है जिससे आपका फेसबुक एकाउंट हैक होने के चांसेस बढ जाते हैं ।
हैकर्स आपके एकाउंट को हैक करके आपके फेसबुक एकाउंट के द्वारा किसी को गलत मैसेज करना, गलत वीडियो,फोटो पोस्ट करना या फिर मान लो आपके फेसबुक प्रोफाइल से छेड़खानी करना आदि करते हैं ।
Read This - आपका फेसबुक प्रोफाइल सबसे अधिक किसने देखा है कैसे पता करें ?
यानि हैकर्स आपके एकाउंट को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं और जब आपको पता चलता है तो बहुत देर हो चुकी होती है । इस लिए अगर आप अपने एकाउंट को इन हैकर्स से सुरछित रखना चाहते है तो अपने फेसबुक एकाउंट के पासवर्ड को Strong रखिए । तथा समय-समय पर बदलते रहिए जिससे आपका एकाउंट सेफ रहे तथा कोइ दुसरा आपका पासवर्ड न जान सके।
अगर आप को जानना है कि फेसबुक पासवर्ड चेंज कैसे करें ( Facebook Password Ko Change Kaise Kare ) तो निचे बताए गये स्टेप्स को ध्यान पुर्वक पढे और फॉलो करें ।
फेसबुक पासवर्ड चेंज कैसे करें जानकारी हिन्दी में ? ( Facebook Password Ko Change Kaise Kare In Hindi )
1 - पासवर्ड चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक एकाउंट में लॉग इन करना है ।
2 - फेसबुक एकाउंट ओपन होने के बाद आपको उपर दॉए साइड में थ्री लाइन पर क्लीक करना है ।
3 - अब आपको कुछ आॉप्सन दिखायी देगा जिसमे आपको Setting पर क्लीक करना है ।
Read This - मोबाइल पर फोन आने पर साउंड सुनाई देता है लेकिन स्क्रीन पर नही दिख रहा है तो क्या करें ?
4 - सेटिंग पर जाने के बाद आपको Sequrity & Log In के Option पर क्लीक करना है ।
5 - इस पेज में आपको Change Password पर Click करना है ।
6 - अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना पासवर्ड Enter करना है ।
Current Password - जो अभी का पासवर्ड है वह डालना है ।
New Password - जो आप अब नया पासवर्ड रखना चाहते है वह Enter करना है ।
Retype New Password - इसमें आपको दोबारा नया पासवर्ड Enter करना है जो आपने उपर New Password में Enter किया है ।
7 - अब आपको Save Change पर Click कर देना है।
8 - अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको दो Option दिखायी देंगे-
1 - Review Other Devices - अगर आप चाहते हैं कि आपका फेसबुक एकाउंट जिन डिवाइसो में Log in है या सेव है तो वह Remove हो जाए तो आपको इस Option पर Click करना है ।
2- Stay Logged In - अगर आप अपने फेसबुक एकाउंट में Log in रहना चाहते हैं तो आपको इस Option पर Click कर देना है तथा Continue कर देना है ।
अब आपका फेसबुक पासवर्ड पुरी तरह से चेंज हो चुका है चाहे तो आप अपने एकाउंट में लाग इन करके चेक कर सकते है ।
Conclusion - आज के पोस्ट में आपने पढा कि अपना फेसबुक पासवर्ड कैसे बदलते है (Change Facebook Password in Hindi )के बारे में जाना । आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा ।