वीवीपीएटी (VVPAT) मशीन क्या है ?(What is VVPAT Machine)

sbse uper

वीवीपीएटी (VVPAT) मशीन क्या है ?(What is VVPAT Machine)

 

vvpat

आज हम जानेंगे की वीवीपीएटी (VVPAT) मशीन क्या है और वीवीपीएटी(VVPAT)मशीन कैसे काम करती है।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव की दिशा में सुधार के तहत
चुनाव को सुरछित और स्पष्ट बनाने के लिए EVM के साथ VVPAT मशीन का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है।इस मशीन के उपयोग के कारण मतदान में हुई गलतियों का पता लगाकर असानी से इसे सुलझाने मे सहायक है इसके कारण मत को स्पष्ट और पारदर्शी रुप दिया जाता है।


वीवीपीएटी मशीन किस प्रकार करती हैं(How VVPAT machine works)


वीवीपीएटी(VVPAT) एक प्रकार की इलेक्ट्रानिक मशीन होती है जो कि चुनाव में वोटिंग के समय इसे EVM मशीन के साथ कनेक्ट किया जाता है।EVM और VVPAT जुड़ने के उपरांत अगर कोई मतदाता अपना मत करता है तो उस मशीन से एक पर्ची जनरेट होती है जिसको केवल सात सेकेंड समय के अंदर तक देख करके मतदाता यह स्पष्ट कर लेता है कि वह जिसको
वोट दिया है वह वोट उसी को मिला है।
चुनाव मे वोटिंग को पारदर्शी और डिजीटल बनाने के लिए इस मशीन का प्रयोग किया जाता हैं।
वीवीपीएटी मशीन इवीएम मशीन के साथ कनेक्ट होकर वोटर को उसके मतो का विस्तृत जानकारी देती है।
EVM के द्वारा दिया गया वोट भी सुरछित रहता है और इसमे भी किया गया मत भी उसी उम्मीदवार को जाता है जिसे उसने वोटिंग किया है।
लेकिन वीवीपीएटी मशीन यह सत्यापीत या इस बात की पुष्टी करती है कि मतदाता द्वारा दिया गया मत  उसी उम्मीदवार को दिया गया है कि नही जिसको उसने वोट किया था।
वीवीपीएटी मशीन का सर्वप्रथम प्रयोग 2013 के नागालैंड चुनान में किया गया था।

यह भी पढें👎

VVPAT मशीन का उपयोग करने वाला सर्वप्रथम राज्य


भारत में वीवीपीएटी मशीन का सर्वप्रथम प्रयोग 2013 के नागालैंड के नोकसेन के उपचुनाव में किया गया था।

VVPAT मशीन का निर्माण

इस मशीन का निर्माण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( Bharat Electronics Limited ) और इलेक्ट्रोनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited)  के द्वारा 2013 में किया गया था।
नागालैंड के उपचुनाव में वीवीपैट मशीन का प्रयोग सर्वप्रथम टेस्ट के तौर पर किया गया था।

वीवीपीएटी का फुल फॉर्म (VVPAT Full Form)

वीवीपीएटी (VVPAT) का फुल फॉर्म
वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (Voter Verifiable Paper Audit Trail) हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close