अपने पैन कार्ड मे सुधार कैसे करे(How to improve your pan card)

sbse uper

अपने पैन कार्ड मे सुधार कैसे करे(How to improve your pan card)

 



नमस्कार दोस्तो,
आज मै बताने जा रहा हू कि PAN CARD मे कुछ गलत हो जाए तो उसका correction कैसे करें।
अगर हम पैन कार्ड का फार्म भरते है और कुछ उसमे mistake हो जाता है तो हमे बहुत से दिक्कतों का सामना करना पडता है हमारी बहुत सी काम रुक जाते है । तो चलिए हम आपको step by step बताते है कि PAN CARD कार्ड मे कुछ गलत print हो जाने पर हम उसको सही कैसे कर सकते है।

1- सबसे पहले हमे सरकार की अधिकारिक बेबफाई  https://www.tin-nsdl.com पर जाना होगा। 

2- उपर मेन्यू मे service tab के अंतर्गत PAN पर click करे


3- अब Change/Correction in PAN Data के अंतर्गत apply पर click करें। 



4- अब आप के सामने online pan application form का पेज खुलेगा जिसे आपको भरना होगा।  



5- Application type के अंतर्गत Change or Correction in existing PAN data/Reprint of PAN card(No change in existing PAN data) वाले आप्सन पर click करे। 



6-  Categories वाले option मे यदि आपके नाम पर पैन Resister है तो Individual पर click करे।



7-  अब अपना Name, Date of birth, Email Address, mobile number  fill करे। 



8- अब आपको अपनी राष्ट्रीयता fill करनी होगी।
9- अपना Pan number भरे।
10- अब Captha को भरकर submit पर क्लीक करे। 



अब पुरे Form fill करके जमा करने पर आपके मोबाइल नंबर या आपके ई-मेल पर एक टोकन नंबर आएगा। जिसको आपको नोट करके रखना होगा।
अब यहा से आपको Pan correction form मिल जाएगा


पैन कार्ड को अधार से लिंक कैस करे ?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close