सच्चे प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं ?

sbse uper

सच्चे प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं ?

 


जब किसी से प्यार होता है तो , उससे दिल का अटूट रिश्ता बन जाता है । प्यार करने वालों की भावनाएं एक दूसरे से जुड़ जाती है । तुम्हीं हो दुनिया या तुझमें ही मेरी दुनिया , ऐसे कसमें वादे होने लगते है । ऐसे प्यार के रंग और महक लवर्स को अहसास दिलाते हैं कि हम दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते है । होना भी चाहिए ऐसा सच्चा प्यार क्योंकि , प्यार की फीलिंग ही ऐसी होती है । जिसमे दो प्यार करने वालों के आंखों में , एक दूसरे की तस्वीर दिखाई देती है ।  


आप भी इस तरह के सच्चे प्यार पाने का एहसास और सपना देखती होंगी कि , एक सच्चे प्यार करने वाला लड़का शायद इसी तरह का होगा , जो मेरे लिए ही बना होगा । तो , आप कैसे पहचानेंगी की जिससे आप प्यार करने वाली है या प्यार करती है वह आपसे सच्चा प्यार करता है या नहीं । कैसे पता करें कि प्यार सच्चा है या टाइम पास । सच्चे प्यार करने वाले लड़के कैसे होते है या सच्चे प्यार करने वाले लड़कों की पहचान क्या होती है । आज इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट में विस्तार से मिलने वाला है ।


true love


सच्चे प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं – जाने 5 खाश तरीको से

आज के जमाने में प्यार के नाम पर झूठ , धोखाधड़ी की घटनाएं आम हो गई है । जिसके कारण केयरिंग पार्टनर को पहचान पाना ज्यादा मुश्किल होता है , जिससे अक्सर यह सवाल लड़कियों के मन में उठता है । जिस कारण वे वफादार पार्टनर की तलाश करने लगती है ।

लड़कियों के मन में यह भी एक सवाल उठने लगता है कि बॉयफ्रेंड कैसे बनाएं ? सच्चे प्यार करने वाले लड़के कैसे होते है , इसका जवाब खोजना जरूरी हो जाता है । क्योंकि अगर आपको ये जानना है कि लड़का प्यार करता है कि नहीं तो , सबसे पहले लड़कों के प्यार के इशारे समझना होगा । तब आप ईमानदार लड़का को अच्छे से पहचान पाएंगी ।


1 – आपकी बातों को सुनना और सम्मान करना 

सच्चे प्यार करने वाले लड़के केवल अपनी बात ही नहीं कहेंगे बल्कि , आपकी बात भी ध्यान से सुनते हैं और उसका सम्मान करते हैं । आपकी हर एक छोटी–छोटी बात को वे गौर करेंगे , इंपॉर्टेंस देंगे जिससे यह साबित होता है कि ,यही तो प्यार कि निशानी ( Signs of Love ) है जो एक रिस्पेक्टफुल बॉय करता है । 

प्यार में लड़के अपनी प्रेमिका को कभी भी नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करते है । चाहे वह विचार किसी के सामने बातचीत का हो या आपस की बातचीत हो । जो दर्शाता है कि लड़का प्यार करता है । आपकी हर एक बात उसके लिए महत्वपूर्ण हो जाती है कि आप उसके लिए सबसे खास हो ।


2 – आपकी कमियों को जानकर भी प्यार करता हो 

एक सच्चा प्यार करने वाला लड़का कभी भी आपको आपकी कमजोरियों के लिए ताना नहीं मारेगा । बल्कि , वह आपके कमियों को दूर करने के लिए सपोर्ट करेगा कि आप जो भी हो , जैसी भी हो अच्छी हो । शायद आपने वह फिल्म देखी होंगी जिसका नाम था 'जब वी मेट' जिसमें , आदित्य ( शाहिद कपूर ) नाम का लड़का गीत ( करीना कपूर ) जैसी लड़की से कैसे प्यार का इजहार करता है । उस मूवी में गीत ज्यादा बोलने वाली लड़की थी और अपनी जिंदगी खुल कर जीती ।  


जो मन में आए वो करती बड़े बड़े सपने देखना और अपने विचारों को खुलकर प्रकट करना उसकी आदत थी । अक्सर इन्हीं आदतों के कारण वह किसी न किसी परेशानी में पड़ जाती थी । जिससे वह कमजोर हो जाती और जिस कारण उसके दिमाग में नकारात्मक ख्याल आने लगते , जिससे वह चिंता करने लगती थी । आदित्य उसकी कमजोरियों को जानता था । फिर भी वह उसको कोई ताना नहीं मारता है और ना ही बोलने की आदत बदलने को कहता है । बल्कि , वह कहता है कि तुम बहुत खास हो मेरे लिए , तुम्हारी यह आदत मुझे बहुत पसंद आती है इसी लिए मैं तुमसे प्यार करता हूं ।

यह भी पढ़ें – अपने प्यार को कैसे पाए 

3 – आपको देखकर खुश होना और नजरे चुराना 

जब कोई लड़का किसी से Truly Love करता है तो वह आपको देखकर खुश होगा और नजरे चुराएगा । जब आपको देखता है तो उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक और खुशी आ जाती है और आपके पास आने पर उसका हाव भाव बदल जाता है । जैसे कि , इधर उधर देखना , नजर कम मिलाना आदि । लड़कों का इस तरह से झिझकना या शर्माना यह बताता है कि वह आपको पसंद करता है और बेइंतहा प्यार करता है । इसका कारण यह है कि वह आपके बारे में बहुत सोचता है । उसके मन में आपको पाने के लिए कुछ न कुछ प्यार का पंचनामा जरूर चल रहा है । ऐसे लड़के इमोशनल होते है और वह आपसे दिखावटी ही नहीं बल्कि दिल से प्यार करते है । और यह चाहते हैं कि आप उनसे बात करे उन्हें पसंद करे ।

 


4 – आपकी हर एक बात को समझने वाला हो

सच्चा प्यार करने वाले लड़के आपकी हर एक बात को समझने वाले होने चाहिए । न कि केवल दिखावटी प्यार । प्यार में हाय , हेलो , मैं तुमसे प्यार करता हूँ । ये कहना आम बात है लेकिन , जो लड़का आपकी बातों को गहराई से समझता हो और आपकी भावनाओं का सम्मान करता है वे सच्चे प्यार करने वाले लड़के होते हैं।

अगर आप किसी फील्ड में असफल हो जाती है तो बहुत से लोग तरह तरह की बात करेंगे लेकिन जो आपसे प्यार करेगा वह आपको कोसेगा नहीं और न ही कोई निगेटिव टिप्पणी करेगा बल्कि वह आपकी मेहनत और संघर्ष की सराहना करेगा और आपको मोटिवेट करेगा ताकि आप आगे चलकर सफलता प्राप्त कर सकें । अच्छे लड़के आपकी कही हुई हर एक छोटी छोटी बातों को सुनते हैं और गहराई से समझते हैं ना कि उसे हवा में टाल देते है ।

यह भी पढ़ें – Love क्या है | प्यार को Feel कैसे करते हैं ?


5 – किसी भी परिस्थिति में साथ खड़ा रहता हो

सच्चा प्यार करने वाला लड़का आपके हर सुख–दुख का साथी होता है । आपका समय या स्थिति कैसी है या चल रही है वह हरदम आपके साथ रहता है । आपकी जिंदगी में चाहे कितनी भी मुश्किल आए एक सच्चा प्यार कभी भी आपको अकेला नहीं छोड़ता । बल्कि आपकी परछाई बनकर आपके साथ साथ चलता है और आपका हर तरह से सपोर्ट कर आपको मुश्किल दौर से बाहर निकालता है । आपकी जिंदगी में चाहे कितने भी उतार चढ़ाव आए वह आपकी ढाल बन कर सदैव खड़ा रहता है । सच्चे प्यार करने वाले लड़के की पहचान उस समय होती है जब आपका साथ सभी लोग छोड़ देते है और आप अकेली होती है तब वह आपका सहारा बनता है । प्यार करने वाले लड़के बिना किसी शर्त के अपनी प्रेमिका की केयर करता है , उसको सपोर्ट करता है तथा कठिन से कठिन परिस्थिति में भी उसका साथ निभाते है ।

यह भी पढ़ें – 

प्यार कैसे होता है | Love की फीलिंग कैसी होती है ?

लड़कियों को कैसे लड़के पसंद हैं ? लड़को के किस अंदाज पर Girls फिदा होती है ।

प्यार को कैसे भुलाये ?



close